कौन हैं वो US कंपनी जिसने पहलगाम का डेटा किया लीक, आतंकी हमले से पहले इस पाकिस्तानी को बेच दी सैटेलाइट इमेज!

मैक्सर टेक्नोलॉजीज एक अमेरिकी कंपनी है जो सैटेलाइट से हाई-क्वालिटी इमेज देने का काम करती है, और इसके क्लाइंट्स में रक्षा मंत्रालय और ISRO जैसे सरकारी संस्थान भी शामिल हैं. इस कंपनी पर आरोप है कि उसने जम्मू-कश्मीर की संवेदनशील सैटेलाइट इमेजेस पाकिस्तान की एक कंपनी को दी हैं.

Maxar Tech सैटेलाइट इमेज Image Credit: Maxar/Canva

What Maxar Tech Do?: अमेरिका की सैटेलाइट कंपनी Maxar Technologies पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. आरोप है कि इस कंपनी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की हाई-रेजोल्यूशन सैटेलाइट इमेजेस पाकिस्तान की एक कंपनी बिजनेस सिस्टम्स इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड (BSI) को दी है और यह सब एक आतंकी हमले से कुछ हफ्ते पहले हुआ है. इसलिए इस आतंकी हमले के तार इस कंपनी से जोड़े जा रहे हैं. लेकिन ये कंपनी कौन सी है? और क्या करती है?

क्या है आरोप?

वहीं BSI का संबंध न्यूक्लियर स्मगलिंग से जोड़ा जा रहा है. आरोप के मुताबिक, BSI ने Maxar से कुल 12 तस्वीरें मंगवाई थी, जिनमें राजौरी, पुलवामा और अनंतनाग जैसे रणनीतिक रूप से अहम इलाके शामिल हैं. ये क्षेत्र भारत की सुरक्षा के लिहाज से बेहद संवेदनशील माने जाते हैं.

यही नहीं ISRO के कुछ वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी थी कि इन तस्वीरों का इस्तेमाल सैनिकों की गतिविधियों को समझने और हमले की योजना बनाने में हो सकता है. इसके बाद मामला और गंभीर हो गया. अब भारतीय अधिकारी इस बात की पूरी जांच की मांग कर रहे हैं कि इतना संवेदनशील डेटा बिना पूरी जांच के कैसे शेयर कर दिया गया.

क्या करती है Maxar Technologies?

Maxar एक अमेरिकी कंपनी है जो सैटेलाइट से ली गई हाई-क्वालिटी इमेज देने का काम करती है. इनके इमेजेस की रेजोल्यूशन 30 से.मी. से लेकर 15 से.मी. तक हो सकती है यानी जितनी कम पिक्सल साइज होगी तस्वीर उतनी ही ज्यादा स्पष्ट होगी.

रक्षा मंत्रालय और ISRO जैसे सरकारी संस्थान भी Maxar की सर्विसेस लेते हैं. इसके अलावा कम से कम 11 भारतीय स्पेस टेक स्टार्टअप्स और कंपनियां भी Maxar के क्लाइंट हैं या पार्टनर्स हैं, जैसे कि Antrix Corporation, CYRAN AI Solutions, Lepton Software, और Satpalda Geospatial Services.

BSI को 2023 में Maxar का पार्टनर बनाया गया था. द प्रिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, BSI को पार्टनर बनाने के कुछ ही महीने बाद पहलगाम की सैटेलाइट इमेज मांगनी शुरू हुई. जब यह खबर सामने आई, तो Maxar ने कहा कि BSI ने ये ऑर्डर नहीं दिया था, लेकिन उन्होंने ये नहीं बताया कि BSI को पार्टनर क्यों बनाया गया, जबकि उसके मालिक पर आपराधिक मामला था.

BSI के मालिक ओबैदुल्लाह सैयद एक पाकिस्तानी-अमेरिकी व्यापारी हैं, जिन्हें 2022 में अमेरिका की एक अदालत ने एक साल की जेल की सजा दी थी. उन्होंने प्रतिबंधित कंप्यूटर डिवाइस पाकिस्तान की परमाणु ऊर्जा संस्था को अवैध रूप से भेजे थे.

यह भी पढ़ें: अमेरिका और चीन के बीच ऐतिहासिक समझौता, क्या खत्म हो गया ट्रंप का टैरिफ वॉर

कौन हैं कंपनी के CEO?

डैन स्मूट Maxar Intelligence के CEO हैं और उन्हें यह पद नवंबर 2023 में मिला था.

बता दें कि Maxar की शुरुआत 1992 में WorldView Imaging Corporation के नाम से हुई थी, जो बाद में DigitalGlobe और फिर Maxar बनी. साल 2023 में Advent International नाम की अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी कंपनी ने Maxar को खरीदा था.