अंबानी की रिलायंस और चीन की ये कंपनी हो गई ‘एक’, TATA के Zudio को देंगे टक्कर
Reliance Retail ने चीनी फैशन ब्रांड Shein के साथ पार्टनरशिप की है, जो फास्ट फैशन बाजार में एक बड़ा खिलाड़ी है. शीन के साथ मिलकर रिलायंस रिटेल टाटा ग्रुप के Zudio ब्रांड को टक्कर देने की कोशिश कर रहा है. इसके अलावा सालभल पहले रिलायंस YOUSTA भी लॉन्च कर चुका है. यहां से फास्ट फैशन बाजार में TATA vs Ambani तय है.
Reliance vs Tata: फैशनेबल और ब्रांडेड कपड़ों का शौक किसे नहीं है, इसलिए तो ब्रांडेड रिटेल चेन जैसे H&M, Max या शॉपर्स स्टॉप का दबदबा बढ़ा है. लेकिन एक वर्ग ऐसा भी है जो ब्रांडेड तो चाहता है लेकिन बहुत ज्यादा महंगा नहीं. इसी वर्ग को समझ कर TATA के Trent ने Zudio जैसा ब्रांड लॉन्च किया जो आज के समय में सफल हो गया है. बिग बिजनेस हाउस हर सेगमेंट में अपने पैर पसारते हैं. इस सेगमेंट में टाटा उतरा तो अंबानी पीछे क्यों रहेंगे. इसलिए रिलायंस भी YOUSTA के जरिए इस सेगमेंट में उतर चुका है. यही नहीं रिलायंस अब टाटा को टक्कर देने के लिए और भी तैयार कर चुका है और इसके लिए चीन की कंपनी से हाथ मिला चुका है.
रिलायंस ने चीन के फैशन ब्रांड Shein के साथ हाथ मिलाकर भारत के फास्ट फैशन बाजार में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा छेड़ दी है. टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट के ब्रांड Zudio को टक्कर देने के लिए रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड को चीनी फैशन दिग्गज ‘शीन’ के साथ पार्टनरशिप करने के लिए प्रेरित किया है. शीन ने वैश्विक स्तर पर बड़ी-बड़ी फैशन कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है और अब यह भारत में फिर से एंट्री कर रहा है.
फैशन के बाजार में उभरेंगे रिलायंस और शीन
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस रिटेल ने भारत में शीन के फैशन प्रोडक्ट्स के लिए एक डेडिकेटेड ऐप लॉन्च किया है. यह ऐप शनिवार को बिना किसी आधिकारिक घोषणा के लाइव हो गया है.यह लॉन्च एक लाइसेंसिंग डील के तहत किया गया है, बता दें कि शीन को भारत में 5 साल पहले ही बैन कर दिया था जब कई चीनी ऐप्स पर डंडा चला था.
दरअसल रिलायंस ने पिछले साल शीन के साथ पार्टनरशिप की थी ताकि वह भारत में अपना फास्ट फैशन ब्रांड फिर से लॉन्च कर सके. जून 2020 में शीन उन 50 से ज्यादा चीनी ऐप्स में शामिल था, जिन्हें सरकार ने बैन कर दिया था. रिलायंस रिटेल ने पहले अपने फैशन और लाइफस्टाइल प्लेटफॉर्म Ajio पर शीन का टेस्ट लॉन्च किया था. अब चार साल से ज्यादा के इंतजार के बाद, शीन भारत में रिलायंस के साथ वापसी कर रहा है.
अंबानी बनाम टाटा: फास्ट फैशन में होगी सीधी टक्कर
फास्ट फैशन उसी सेगमेंट को कहते हैं जहां सस्ते ब्रांडेड कपड़े बेचे जाता हैं. ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, Redseer Strategy Consultants बताता है कि भारत का फास्ट फैशन बाजार वित्त वर्ष 2031 तक $50 अरब लगभग 4 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकता है. तब तक, यह देश के कुल फैशन रिटेल बाजार का 25-30% हिस्सा बना सकता है.
रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी चीनी कंपनियों के साथ पार्टनरशिप करके टाटा को चुनौती देने की रणनीति अपना रहे हैं. टाटा ग्रुप की Trent ने महामारी से पहले की तुलना में अपनी बिक्री तीन गुना बढ़ा ली है, जबकि नेट प्रॉफिट 12 गुना तक बढ़ चुका है.
टाटा ग्रुप का फास्ट फैशन ब्रांड जूडियो युवाओं के बीच काफी पॉपुलर हो चुका है. इसकी खासियत है – ट्रेंडी और अफोर्डेबल कपड़े. पिछले चार सालों में यह सिर्फ 80 से बढ़कर 560 स्टोर्स तक पहुंच चुका है और 164 भारतीय शहरों में अपनी पकड़ बना चुका है. जूडियो की सफलता का राज तेजी से स्टॉक अपडेट करना और कम किराए वाली जगहों पर स्टोर खोलना है, जिससे कम मार्जिन के बावजूद मुनाफा अच्छा हो रहा है.
फास्ट फैशन में अंबानी ने पिछले साल “Yousta” ब्रांड लॉन्च किया, जिसमें सभी प्रोडक्ट्स ₹999 से कम रखे गए हैं. लेकिन इसका प्रदर्शन कैसा इसे आंकने में अभी समय लगेगा. रिलायंस रिटेल की बिक्री में सिर्फ 8% सालाना वृद्धि हुई है, जिसमें मुख्य रूप से AC, फ्रिज, टीवी और किराने के सामान की बिक्री बढ़ी, जबकि फैशन और लाइफस्टाइल सेगमेंट को ज्यादा फायदा नहीं हुआ.
और अब रिलायंस ने शीन के साथ भी हाथ मिलाया है.
रिलायंस पहले Superdry और Gap जैसे ब्रांड्स को Ajio के जरिए बेच रहा था, लेकिन अब उसने शीन के लिए एक अलग ऐप लॉन्च किया है, जो मिंत्रा और अन्य फैशन ब्रांड्स से मुकाबला करेगा.
कैसी है शीन कंपनी
2012 में चीनी बिजनेसमैन क्रिस जू ने शीन की शुरुआत की थी. आज यह ब्रांड 150 से ज्यादा देशों में अपनी पहचान बना चुका है और इसके सोशल मीडिया पर 25 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. 2023 में शीन का मुनाफा $2 अरब से ज्यादा था और इसकी कुल बिक्री $45 अरब के करीब पहुंच गई है.
शीन का बिजनेस मॉडल डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर (D2C) है, जहां यह सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स और भारी डिस्काउंट देकर ग्राहकों को आकर्षित करता है. इसके पोर्टफोलियो में Romwe, MOTF, Cuccoo जैसे ब्रांड शामिल हैं.
सितंबर 2024 में, शीन दुनिया की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फैशन वेबसाइट बन गई थी, जिसने Nike, H&M और Zara को भी पीछे छोड़ दिया था. जनवरी-अगस्त 2024 के बीच, इसके ट्रांजैक्शन करने वाले यूजर्स 40% बढ़े, जिससे यह सबसे तेजी से बढ़ने वाला इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म बन गया. 2023 में इसकी वैल्यू $66 अरब आंकी गई थी और अब यह लंदन स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग की योजना भी बना रहा है.
विवादों में रह चुकी शीन कंपनी
शीन को अपने लेबर प्रैक्टिसेस के कारण आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. बीबीसी की एक रिपोर्ट में पाया गया कि शीन के फैक्ट्री वर्कर्स हफ्ते में लगभग 75 घंटे तक काम करते हैं, जो कि चीन के लेबर कानूनों का उल्लंघन है. अमेरिकी सांसद मार्को रुबियो और अन्य नेताओं ने शीन पर जबरन मजदूरी करवाने के आरोप भी लगाएं हैं. इन विवादों को देखते हुए, शीन अपनी कॉर्पोरेट छवि सुधारने और अपने आईपीओ से पहले कड़े नियम लागू करने की कोशिश कर रहा है.
भारत सरकार ने भी शीन को साफ कर दिया कि शीन भारत में सिर्फ एक टेक्नोलॉजी प्रोवाइडर के रूप में काम करेगा, जबकि सभी ऑपरेशंस और डेटा पर रिलायंस का पूरा नियंत्रण रहेगा. कॉमर्स मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सभी डेटा भारत में ही स्टोर किया जाएगा और शीन को इसका कोई एक्सेस नहीं दिया जाएगा. साथ ही, सरकार कंपनी का सिक्योरिटी ऑडिट भी कराएगी.