अब इंसानों से नहीं, देशों की GDP से हो रही तुलना, Musk की दौलत इन 9 देशों की अर्थव्यवस्था से भी ज्यादा! देखें लिस्ट

Tesla के CEO एलन मस्क को अब तक का सबसे बड़ा वेतन पैकेज मिला है. टेस्ला के शेयरधारकों ने कंपनी के CEO एलन मस्क के लिए एक बेहद बड़ी सैलरी और इनाम योजना को मंजूरी दी है. यह 9 देशों की GDP से भी ज्यादा होगी. यह पैकेज एलन मस्क को एक बार में नहीं मिलेगा, बल्कि 12 हिस्सों (tranches) में बांटा गया है. हर हिस्सा तब मिलेगा जब टेस्ला कुछ खास उपलब्धियां हासिल करेगी.

Elon Musk Image Credit: Tv9

Elon Musk salary: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क अब सिर्फ अरबपतियों की लिस्ट में ही नहीं, बल्कि देशों की अर्थव्यवस्था से भी मुकाबला कर रहे हैं. टेस्ला के शेयरहोल्डर्स से मिले $1 ट्रिलियन के ऐतिहासिक पे-पैकेज के बाद मस्क की कुल संपत्ति इतनी बढ़ सकती है कि वह कई देशों की GDP को पीछे छोड़ देगी. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, अगर मस्क अपने सभी प्रदर्शन लक्ष्यों को हासिल कर लेते हैं, तो उनकी नेटवर्थ $2.4 ट्रिलियन तक पहुंच जाएगी. यानी अब मस्क की दौलत छोटे नहीं, बल्कि पूरे-पूरे देशों की अर्थव्यवस्था से भी बड़ी हो जाएगी. आइए देखें, कौन से हैं वे 9 देश, जिनकी GDP को एलन मस्क पीछे छोड़ सकते हैं.

Tesla के CEO एलन मस्क को अब तक का सबसे बड़ा वेतन पैकेज मिला है. मस्क को 1 ट्रिलियन डॉलर का पे-पैकेज मिला है! यह कॉर्पोरेट इतिहास का सबसे बड़ा पे-पैकेज है. टेस्ला के शेयरहोल्डर्स ने कंपनी की वार्षिक बैठक में मस्क को यह पैकेज देने के पक्ष में वोट किया. कंपनी ने बताया कि 75 फीसदी से ज्यादा वोट इस योजना के पक्ष में पड़े. यह पैकेज मिलने के बाद एलन मस्क दुनिया के पहले ट्रिलियनेयर यानी 1 ट्रिलियन डॉलर नेटवर्थ वाले व्यक्ति बन सकते हैं. लेकिन इसके लिए उन्हें कुछ खास प्रदर्शन लक्ष्य पूरे करने होंगे.

एलन मस्क की मौजूदा संपत्ति

फोर्ब्स के अनुसार, फिलहाल एलन मस्क की नेटवर्थ 490 अरब डॉलर है. वे पहले से ही दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. अगर मस्क यह नया टारगेट पूरा कर लेते हैं, तो उनकी कुल संपत्ति 2.4 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच सकती है. यह 9 देशों की GDP से भी ज्यादा होगी. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगर टेस्ला सिर्फ शुरुआती दो टारगेट पूरी कर लेती है, तो मस्क के पास $26 बिलियन आ जाएंगे. यह Meta के मार्क जकरबर्ग, Apple के टिम कुक और Nvidia के जेन्सेन हुआंग, इन तीनों की पूरी कमाई से भी ज्यादा है.

1 ट्रिलियन डॉलर के वेतन पैकेज के बाद एलन मस्क की कुल संपत्ति

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के अनुसार, अगर एलन मस्क अपने नए $1 ट्रिलियन वाले पे-प्लान के सारे लक्ष्य पूरे कर लेते हैं, तो उनकी कुल संपत्ति लगभग $2.4 ट्रिलियन (करीब 200 लाख करोड़ रुपये) तक पहुंच सकती है. इसका मतलब है कि उनकी दौलत अभी की तुलना में 5 गुना से भी ज्यादा बढ़ जाएगी. मस्क की मौजूदा नेटवर्थ करीब $460 अरब (38 लाख करोड़ रुपये) है. अगर यह नया प्लान पूरा होता है, तो उनकी संपत्ति दुनिया के लगभग सात देशों की जीडीपी से भी ज्यादा हो जाएगी.

IMF के अनुसार 1 ट्रिलियन डॉलर के आसपास की GDP वाले देशों में मुख्य रूप से ये देश शामिल हैं

नया पे-प्लान कैसे काम करेगा?

यह पैकेज एलन मस्क को एक बार में नहीं मिलेगा, बल्कि 12 हिस्सों (tranches) में बांटा गया है. हर हिस्सा तब मिलेगा जब टेस्ला कुछ खास उपलब्धियां हासिल करेगी-

ये भी पढ़ें: दुनिया का सबसे महंगा पे-पैकेज! Elon Musk को मिलेगी $1000000000000 सैलरी, शेयरहोल्डर्स ने दी मंजूरी

Latest Stories

वित्त मंत्री और सेबी चेयरमैन के F&O सेगमेंट पर बयान के बाद BSE के शेयर में जोरदार तेजी, जानें- क्या है सरकार का प्लान

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर ₹60 करोड़ के गबन का आरोप, EOW ने शुरू की जांच, 2015 का मामला

Tata के लिए नई ‘Titan’ बनी ये कंपनी, उगल रही सोना, रेवेन्‍यू में निकली आगे, सेमीकंडक्‍टर स्‍ट्रैटेजी से मिला बूस्‍ट

JSW EV के लिए भारत में बनाएगी बैटरी! जापान और कोरियाई कंपनी बनेंगी पार्टनर, चीन की नहीं पड़ेगी जरूरत

अनिल अंबानी ग्रुप पर फिर शिकंजा! 68 करोड़ की फर्जी बैंक गारंटी मामले में तीसरी गिरफ्तारी; नकली बैंक नेटवर्क का खुलासा

Gold Rate today: सोना-चांदी हुआ महंगा, डॉलर कमजोर होने से बढ़ी मांग, जानें MCX में कितनी दिखी तेजी