लिस्टिंग से पहले Pine Labs को RBI से मिली बड़ी सौगात, कंपनी अब कर सकेगी ये काम, IPO में लगाया है दांव तो जान लें खबर

शेयर बाजार में लिस्टिंग से पहले Pine Labs को बड़ी सौगात मिली है. कंपनी को RBI से ऑफलाइन, ऑनलाइन और क्रॉस-बॉर्डर ट्रांजैक्शन के लिए तीनों पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस मिल गए हैं. इससे कंपनी अंतरराष्ट्रीय पेमेंट विस्तार की दिशा में मजबूती मिलेगी.

pine labs Image Credit: freepik

फिनटेक कंपनी Pine Labs को शेयर बाजार में लिस्टिंग से पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) से बड़ी सौगात मिली है. कंपनी ने देश में डिजिटल पेमेंट सर्विसेस देने के लिए जरूरी सभी 3 रेगुलेटरी लाइसेंस हासिल कर लिए हैं. कंपनी को ये लाइसेंस ऐसे समय में मिले हैं जब उसका IPO शेयर बाजार में लिस्ट होने वाला है. Pine Labs करीब ₹3,900 करोड़ जुटाने की योजना में है. इसका आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 7 से 11 नवंबर तक खुला था. अगर आपने भी इस आईपीओ के लिए दांव लगाया है तो जान लें कि कंपनी को कौन से लाइसेंस मिल गया है और इससे कंपनी को क्या फायदा मिलेगा.

कौन से लाइसेंस मिले

कंपनी को ऑफलाइन पेमेंट, ऑनलाइन मर्चेंट पेमेंट और क्रॉस-बॉर्डर ट्रांजैक्शन के लिए आरबीआई से पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस मिल गया हैं. इस उपलब्धि के साथ ही कंपनी अब देश-विदेश में अपने डिजिटल पेमेंट कारोबार को और विस्तार देने के लिए पूरी तरह तैयार है. हाल ही में आरबीआई ने पेमेंट एग्रीगेटर्स के लिए नई गाइडलाइंस जारी की थीं, जिसके तहत अब लाइसेंस दिए जा रहे हैं. Pine Labs इस नई नीति के तहत सभी तीनों श्रेणियों के लाइसेंस हासिल करने वाली पहली कंपनी बन गई है.

कंपनी के CEO ने क्या कहा

कंपनी के सीईओ अमरीश राव ने कहा कि यह कदम भारत के तेजी से बढ़ते डिजिटल पेमेंट इकोसिस्टम में Pine Labs को और मजबूत बनाएगा. आने वाले महीनों में कंपनी अपने पेमेंट नेटवर्क को विस्तृत करने और नए व्यापारिक साझेदार जोड़ने की दिशा में काम करेगी.

कंपनी की प्रोफाइल

पाइन लैब्स की स्थापना 1998 में हुई थी और यह शुरू में बड़े संगठित रिटेलर्स को ऑफलाइन पेमेंट सॉल्यूशंस प्रदान करने के लिए जानी जाती थी. वर्ष 2020-21 में कंपनी ने “Pine Labs Online” प्लेटफॉर्म लॉन्च कर डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में कदम रखा. इसके बाद FY 2023 में इसने बेंगलुरु स्थित फिनटेक इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी Setu का अधिग्रहण कर अपनी तकनीकी क्षमताओं को और मजबूत किया. अब क्रॉस-बॉर्डर पेमेंट की अनुमति मिलने के बाद यह अंतरराष्ट्रीय पेमेंट मार्केट में भी उतर सकेगी.

आईपीओ की डिटेल

ParticularsDetails
Issue Opening Date7th November 2025
Issue Closing Date11th November 2025
Issue Price Band₹210 – ₹221 per share
Lot Size67 shares
Issue Size₹3899.91 crore
Fresh Issue₹2080.00 crore
Offer for Sale (OFS)₹1819.91 crore
Issue TypeBookbuilding IPO
Listing ExchangesBSE, NSE
Tentative Listing Date14th November 2025
Allotment Date12th November 2025
Refund Date13th November 2025
Minimum InvestmentAround ₹14,807 (at upper price band)