Rapido का बड़ा दांव: अब बाइक-टैक्सी ऐप पर बुक होंगे होटल, बस, ट्रेन और फ्लाइट टिकट
अरबन मोबिलिटी सेक्टर में काम कर रही Rapido ने Goibibo, ConfirmTkt और redBus से साझेदारी कर होटल, ट्रेन, बस और फ्लाइट बुकिंग सर्विस शुरू की है. इस साझेदारी के जरिये कंपनी का Tier-II और Tier-III शहरों से 10 करोड़ नए यूजर्स जोड़ना चाहती है.
राइड-हेलिंग यूनिकॉर्न Rapido ने बुधवार को अपने बिजनेस मॉडल में बड़ा विस्तार करते हुए यात्रा सेवाओं के बाजार में एंट्री का ऐलान किया है. अब Rapido के यूजर्स एक ही ऐप के जरिए ट्रेन, फ्लाइट, बस और होटल की बुकिंग भी कर सकेंगे. इसके लिए कंपनी ने Goibibo, ConfirmTkt और redBus के साथ साझेदारी की है.
5.8 लाख करोड़ का अवसर
Rapido ने अपनी इन साझेदारियों को लेकर कहा है कि भारत का ट्रैवल मार्केट FY26 तक 5.8 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है. यह सेक्टर 14% CAGR से बढ़ रहा है. फिलहाल देश में कुल ट्रैवल बुकिंग का 40% से भी कम हिस्सा ऑनलाइन होता है. ऐसे में कंपनी डिजिटल ट्रैवल स्पेस में बड़ा अवसर देख रही है. Rapido के मुताबिक, उसके पास फिलहाल 5 करोड़ एक्टिव मंथली यूजर्स हैं. कंपनी का लक्ष्य आने वाले समय में 10 करोड़ नए यूजर्स जोड़ने का है. खासकर भारत के Tier-II और Tier-III शहरों से इस ग्रोथ की उम्मीद है, जहां डिजिटल सर्विसेज तेजी से अपनाई जा रही हैं.
कंपनी की अगले यात्रियों पर नजर
CNBC की एक रिपोर्ट के मुताबिक Rapido के को-फाउंडर अरविंद संका का कहना है कि Tier-II और Tier-III शहरों में यात्रा को लेकर समावेश, भरोसा और किफायत सबसे अहम हैं. Rapido अब फर्स्ट माइल से लास्ट माइल तक हर भारतीय के लिए एक सिंगल स्टॉप ट्रैवल पार्टनर बनने की दिशा में काम कर रही है. इसके साथ ही कंपनी का कहना है कि इस इंटीग्रेशन से छोटे शहरों के यूजर्स को एक ही ऐप पर रोजमर्रा की यात्रा से इंटर-सिटी ट्रिप तक की सभी ट्रैवल जरूरतों की सुविधा मिलेगी.
मजबूत इकोसिस्टम का फायदा
MakeMyTrip Group के CEO और को-फाउंडर राजेश मागो ने कहा, “Rapido के साथ यह पार्टनरशिप छोटे बाजारों में डिजिटल ट्रैवल की पहुंच को और गहरा करेगी. इससे भारत के Tier-II और Tier-III शहरों के यूजर्स को फ्लाइट, होटल और बस बुकिंग की आसान सुविधा मिलेगी.”
सुपर ऐप की दिशा में कदम
Rapido की यह पहल कंपनी को एक “ट्रैवल और मोबिलिटी सुपर ऐप” के रूप में स्थापित कर सकती है, जैसे दक्षिण-पूर्व एशिया के Grab और Gojek ने मोबिलिटी के साथ-साथ फाइनेंशियल और लाइफस्टाइल सर्विसेज में विस्तार किया था.आने वाले हफ्तों में यह नई सुविधा Android और iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी, जहां Goibibo, ConfirmTkt और redBus के API और इन्वेंट्री से एकीकृत बुकिंग इंटरफेस मिलेगा.