पर्सनल केयर मार्केट में रिलायंस का बड़ा दांव, 3 ग्लोबल ब्रांड्स का किया अधिग्रहण; हेयर और ग्रूमिंग सेगमेंट पर फोकस

रिलायंस कंज्यूमर ने पर्सनल केयर मार्केट में बड़ा दांव खेलते हुए Brylcreem, Toni & Guy और Badedas जैसे 3 ग्लोबल ब्रांड्स के राइट्स हासिल किए हैं. इसके साथ Matey ब्रांड को भी पोर्टफोलियो में शामिल किया गया है. RCPL का फोकस हेयर केयर, ग्रूमिंग और बाथिंग सेगमेंट में भारत और ग्लोबल बाजार में विस्तार पर है.

रिलायंस की बड़ी डील. Image Credit: money9live.com

Reliance Consumer Acquisition: मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की FMCG यूनिट रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने पर्सनल केयर और ब्यूटी सेगमेंट में अपनी मौजूदगी को तेजी से बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर ब्रांड Brylcreem, Toni & Guy और Badedas के ग्लोबल राइट्स हासिल कर लिए हैं. इसके साथ ही यूके आधारित बच्चों की पर्सनल केयर ब्रांड Matey को भी अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया गया है.

भारत और ग्लोबल मार्केट में विस्तार की रणनीति

इन अधिग्रहणों की वित्तीय शर्तों का खुलासा नहीं किया गया है. हालांकि, RCPL ने साफ किया है कि इन सभी ब्रांड्स को भारत के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी विस्तार दिया जाएगा. कंपनी का कहना है कि उसने ग्रूमिंग और बाथिंग सेगमेंट से जुड़े हेरिटेज ब्यूटी ब्रांड्स के ग्लोबल राइट्स हासिल किए हैं.

हर ब्रांड की अलग पहचान

Brylcreem एक प्रतिष्ठित ब्रिटिश हेयर स्टाइलिंग ब्रांड है, जिसकी मजबूत पहचान खासतौर पर पुरुषों के ग्रूमिंग और हाइजीन प्रोडक्ट्स से जुड़ी रही है. वहीं Toni & Guy एक प्रीमियम हेयर केयर और स्टाइलिंग ब्रांड है, जिसने सैलून बिजनेस से निकलकर पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स की व्यापक रेंज तैयार की है. Badedas एक जर्मन ब्रांड है, जो नेचुरल प्लांट एक्सट्रैक्ट्स से बने प्रीमियम बाथ और बॉडी केयर प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाता है.

पहले भी किए हैं बड़े अधिग्रहण

RCPL को 1 दिसंबर 2025 को रिलायंस रिटेल से अलग कर सीधे RIL की सब्सिडियरी बनाया गया था. इससे पहले कंपनी ने तमिलनाडु के आइकॉनिक पर्सनल केयर ब्रांड Velvette का अधिग्रहण किया था, जिसे हाल ही में नए प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ दोबारा लॉन्च किया गया है. इसके तहत साबुन, शैंपू, शावर जेल, बॉडी लोशन और टैल्कम पाउडर जैसे प्रोडक्ट्स पेश किए गए हैं.

तेजी से बढ़ती FMCG कंपनी

रिलायंस कंज्यूमर भारत की सबसे तेजी से बढ़ती एफएमसीजी कंपनियों में शामिल है. दिसंबर तिमाही में कंपनी का ग्रॉस रेवेन्यू सालाना आधार पर 60 फीसदी बढ़कर 5,065 रुपये करोड़ पहुंच गया. वहीं FY26 में अब तक का कुल ग्रॉस रेवेन्यू 15,000 रुपये करोड़ के पार हो चुका है, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 1.8 गुना अधिक है.

भविष्य की बड़ी योजनाएं

RCPL ने हाल ही में Udhaiyams Agro Foods में मेजोरिटी स्टेक भी हासिल किया है. कंपनी अब खाद्य और पर्सनल केयर दोनों सेगमेंट में बड़े पैमाने पर विस्तार की तैयारी में है. इसके पास अब Q3 तक 1,000 रुपये करोड़ से अधिक के चार बड़े ब्रांड हो चुके हैं, जिनमें Campa, Independence और Good Life शामिल हैं. कुल मिलाकर, Brylcreem, Toni & Guy और Badedas जैसे ग्लोबल ब्रांड्स के अधिग्रहण के साथ रिलायंस कंज्यूमर ने भारतीय और वैश्विक FMCG बाजार में अपनी लॉन्ग टर्म रणनीति को और मजबूती दी है.

यह भी पढ़ें: सेबी का बड़ा फैसला! अब शेयर बाजार में ऑक्शन के जरिए तय होगा क्लोजिंग प्राइस, 3 अगस्त से लागू होंगे नए नियम

Latest Stories

बजट में कहां से आता है पैसा और कहां खर्च करती है सरकार? जानें हर 1 रुपये का पूरा हिसाब-किताब

तीसरे हफ्ते प्राइमरी मार्केट में रहेगी रफ्तार, ₹2066 करोड़ के 4 नए IPO की एंट्री, BCCL-Amagi की लिस्टिंग, जानें GMP का हाल

चीन ने 17 साल के निचले स्तर पर घटाई US ट्रेजरी होल्डिंग, गोल्ड रिजर्व बढ़ाए, क्या सोने की कीमतें फिर पकड़ेंगी रफ्तार?

भारत के 30% टैरिफ से अमेरिकी किसान परेशान! सीनेटरों ने ट्रंप को लिखा लेटर, जानें किन फसलों को लेकर फंसा पेंच

HDFC बैंक और YES बैंक ने जारी किए Q3 रिजल्ट, मुनाफे में दिखी दमदार मजबूती; शेयरों पर पड़ेगा असर?

GMR vs Adani Airport: एयरपोर्ट सेक्टर का असली बादशाह कौन, जानें किसमें कितना है दम, आंकड़ों से समझें पूरा गणित