
Rosneft बेचेगा हिस्सेदारी, अब क्या होगा नायरा के पेट्रोल पंप्स का?
रूस की बड़ी ऊर्जा कंपनी Rosneft भारत में नायरा एनर्जी (Nayara Energy) में एक प्रमुख निवेशक है. कंपनी अब अपनी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी कर रही है. नायरा एनर्जी देश में पेट्रोल पंप्स और रिफाइनरी संचालन करती है. रूस की ऊर्जा रणनीति का एक अहम हिस्सा रही है. यदि Rosneft अपनी हिस्सेदारी बेचता है तो इससे न केवल रूस के लिए वित्तीय असर हो सकता है बल्कि नायरा के पेट्रोल पंप्स और रिफाइनरी के संचालन पर भी प्रभाव पड़ेगा. भारत में नायरा एनर्जी के पेट्रोल पंप्स का भविष्य इस सौदे से जटिल हो सकता है, क्योंकि रूस की हिस्सेदारी में बदलाव से संचालन की दिशा बदल सकती है. हालांकि नायरा को उम्मीद है कि यह सौदा भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय निवेशकों के लिए लाभकारी होगा लेकिन रूस को इस डील में संभावित नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. इस बदलाव से नायरा को अपने भविष्य को लेकर नए निवेशकों के साथ समझौते करने की आवश्यकता होगी.
More Videos

Loan Fraud में फंसे अनिल अंबानी, ED ने भेजा समन; 5 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया

आंगनवाड़ी वर्कर्स की वेतन बढ़ाने की मांग, सरकार ने अपनाया ये रूख, Anil Ambani Fraud Case

RBI challenge to curb Rupee fall: सरकार, RBI दोनों की आफत बढ़ी!
