TCS के कर्मचारियों की संख्या में भारी गिरावट, सितंबर तिमाही में 19755 कम हो गई संख्या; ट्रंप टैरिफ और AI का असर

TCS ने अपनी ताजा रिपोर्ट में बताया कि जुलाई-सितंबर 2025 की तिमाही में उसके कर्मचारियों की संख्या 19755 कम हो गई. अब कंपनी में कुल 613069 कर्मचारी हैं. पिछली तिमाही (अप्रैल-जून) में TCS ने 5090 नए कर्मचारी जोड़े थे, लेकिन इस बार कर्मचारियों की संख्या कम होने का कारण कंपनी का रिस्ट्रक्चरिंग है. इस रिस्ट्रक्चरिंग के लिए कंपनी ने 1135 करोड़ रुपये खर्च किए.

टीसीएस Image Credit: Getty image

TCS Layoffs: भारत की सबसे बड़ी IT कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने अपनी ताजा रिपोर्ट में बताया कि जुलाई-सितंबर 2025 की तिमाही में उसके कर्मचारियों की संख्या 19755 कम हो गई. अब कंपनी में कुल 613069 कर्मचारी हैं. इस दौरान कंपनी ने अपनी हेड काउंट को कम करने की योजना बनाई, जिसमें लगभग 12000 कर्मचारियों, यानी कुल कर्मचारियों का 2 प्रतिशत को हटाने का फैसला लिया गया.

अप्रैल-जून तिमाही में जोड़े 5090 नए कर्मचारी

पिछली तिमाही (अप्रैल-जून) में TCS ने 5090 नए कर्मचारी जोड़े थे, लेकिन इस बार कर्मचारियों की संख्या कम होने का कारण कंपनी का रिस्ट्रक्चरिंग है. इस रिस्ट्रक्चरिंग के लिए कंपनी ने 1135 करोड़ रुपये खर्च किए. यह खर्च कर्मचारियों की छंटनी और संगठन में बदलाव के लिए किया गया. इस तिमाही में कर्मचारियों का टर्नओवर रेट (जो कर्मचारी कंपनी छोड़ते हैं) भी कम हुआ. यह 13.8 फीसदी से घटकर 13.3 फीसदी हो गया. फिर भी कर्मचारियों की संख्या में कमी आई.

इतना रहा मुनाफा

कंपनी का कहना है कि इस साल कर्मचारियों ने 3.3 करोड़ घंटे से ज्यादा समय सीखने में बिताया. 26 लाख से ज्यादा नई स्किल्स सीखी गईं और करीब 1.6 लाख कर्मचारी अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (ML) में निपुण हैं. कंपनी का मुनाफा इस तिमाही में 12075 करोड़ रुपये रहा, जो बाजार के अनुमान से थोड़ा कम था. कर्मचारियों को नौकरी से निकालने पर कंपनी को उन्हें अग्रिम सैलरी पेमेंट करना होता है इसलिए इस पूरी प्रकिया में कंपनी को 1135 करोड़ रुपये खर्च करने पड़े.

कर्मचारी संख्या 19 साल में पहली बार घटी

कंपनी की इनकम 65799 करोड़ रुपये रही. यह पिछले साल की तुलना में 3.7 फीसदी ज्यादा है. कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 25.2 फीसदी रहा, जो पिछले साल से 0.7 फीसदी बेहतर है. नेट मार्जिन भी 19.6 फीसदी रहा. TCS की कर्मचारी संख्या में कमी का यह पहला मौका नहीं है. पिछले वित्त वर्ष (2024) में भी कंपनी की कर्मचारी संख्या 19 साल में पहली बार घटी थी. TCS साल 2004 में स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुई थी. उस समय से यह पहली बार हुआ कि कर्मचारियों की संख्या कम हुई. साल 2023 में कंपनी ने 22600 कर्मचारी जोड़े थे और साल 2022 में तो 1.03 लाख नए कर्मचारी जोड़े गए थे.

इसे भी पढ़ें- इस छोटी कंपनी को मिले करोड़ों के ऑर्डर, लगातार चढ़ रहा शेयर, देश-विदेश में बिकता है कंपनी का प्रोडक्ट

Latest Stories

कर्ज के बोझ तले दबे शापूरजी पालोनजी ग्रुप ने गिरवी रखी टाटा संस में पूरी हिस्सेदारी, जानें- कितना है टोटल उधार

बैंकिंग में बड़े बदलाव की तैयारी, सरकार ने पहली बार SBI के MD पद के लिए प्राइवेट सेक्टर के लिए खोला दरवाजा

डबल डिस्काउंट! ट्रंप के दबाव के बावजूद भारत बढ़ाएगा रूस से तेल की खरीद, भारी छूट के बीच रिफाइनरियां बना रहीं प्लान

लाल निशान पर खुले सोना और चांदी, 121350 पर पहुंचा गोल्ड, जानें क्या है बड़े शहरों का हाल

ईरान से तेल कारोबार पर अमेरिका की सख्ती, 50 कंपनियों पर पाबंदी; कई भारतीय कंपनियों पर भी कसा शिकंजा

News9 Global Summit: स्टटगार्ट में गूंजी भारत-जर्मन रिलेशनशिप की बात, नए इनोवेशन पर हुई चर्चा