इस छोटी कंपनी को मिले करोड़ों के ऑर्डर, लगातार चढ़ रहा शेयर, देश-विदेश में बिकता है कंपनी का प्रोडक्ट
पिछले एक साल में स्टॉक ने 18.14 फीसदी की बढ़त दर्ज की है और अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर 84.55 रुपये से अब तक करीब 53 फीसदी ऊपर है. कंपनी का मार्केट कैप 88.47 करोड़ रुपये है (03 अक्टूबर 2025 तक). FY24-25 में कंपनी ने 318.55 करोड़ रुपये का रेवेन्यू, 4.06 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और 9.73 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया था. इसका PE रेश्यो 21.77 और PB रेश्यो 2.37 है.

Aristo Bio-Tech & Lifescience Share Price: माइक्रो-कैप एग्रोकेमिकल कंपनी अरिस्टो बायोटेक एंड लाइफसाइंस लिमिटेड (Aristo Bio-Tech & Lifescience Ltd) को 2,15,03,125 का घरेलू परचेज ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर 7 अक्टूबर 2025 को ईमेल के जरिए मिला है, जो एग्रोकेमिकल ‘MOVONDO’ की सप्लाई से जुड़ा है. इस ऑर्डर के चलते कंपनी को अपने वित्तीय प्रदर्शन में सुधार और ग्राहक आधार बढ़ाने में मदद मिलने की उम्मीद है. इस ऑर्डर की सप्लाई अवधि 20 अक्टूबर 2025 तक तय की गई है. शेयर अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर 84.55 रुपये से अब तक करीब 53 फीसदी ऊपर कामकाज कर रहा है.

ऑर्डर की प्रमुख शर्तें और भुगतान व्यवस्था
कॉन्ट्रैक्ट में कुछ अहम शर्तें तय की गई हैं ताकि सप्लाई प्रक्रिया सुचारू रहे. भुगतान डिलीवरी की तारीख से 45 दिनों के भीतर किया जाएगा. इसके अलावा, एक इनवॉइस में एक से अधिक परचेज ऑर्डर नंबर शामिल नहीं किए जा सकते और बिना अनुमति के तय मात्रा से ज्यादा प्रोडक्ट नहीं भेजे जा सकते. GST से संबंधित मामलों पर भी सख्त दिशानिर्देश दिए गए हैं. अगर किसी कारण से टैक्स की जिम्मेदारी बढ़ती है, तो खरीदार बकाया राशि से GST रोक सकता है.
कंपनी के बारे में
साल 2005 में स्थापित अरिस्टो बायोटेक एंड लाइफसाइंस लिमिटेड एक सर्टिफाइड कंपनी है जो कीटनाशक और एग्रोकेमिकल्स के निर्माण, फॉर्मुलेशन, सप्लाई और पैकेजिंग में विशेषज्ञ है. कंपनी के पास 257 रजिस्टर्ड प्रोडक्ट्स हैं जो घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में उपलब्ध हैं. इसके प्रमुख ब्रांड्स में Machete, Lasso, Fastmix, Roundup Speed, Seamer और Vam C (Ramban) शामिल हैं. इसका उत्पादन केंद्र वडोदरा के सावल में स्थित है.
इसे भी पढें- विजय केडिया का मल्टीबैगर दांव! इस शेयर में लगाए ₹11 करोड़, रॉकेट बना स्टॉक; भारी छूट पर कर रहा ट्रेड
स्टॉक पर नजर
अरिस्टो बायोटेक का शेयर शुक्रवार को लाल निशान में बंद हुआ. स्टॉक 2.07 फीसदी गिरकर 129.95 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. हालांकि, पिछले एक साल में स्टॉक ने 18.14 फीसदी की बढ़त दर्ज की है और अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर 84.55 रुपये से अब तक करीब 53 फीसदी ऊपर है.

कंपनी का मार्केट कैप 88.47 करोड़ रुपये है (03 अक्टूबर 2025 तक). FY24-25 में कंपनी ने 318.55 करोड़ रुपये का रेवेन्यू, 4.06 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और 9.73 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया था. इसका PE रेश्यो 21.77 और PB रेश्यो 2.37 है.
इसे भी पढ़ें- FII ने बढ़ाई हिस्सेदारी, रॉकेट बना शेयर, भाव ₹50 से कम; अब साउथ इंडिया पर दांव लगा रही कंपनी!
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

कंपनी का एक ऐलान और गोली की तरह भागा ये सोलर स्टॉक, 10% उछला, अपर सर्किट के साथ छुआ ऑल टाइम हाई

हरे निशान में खुला बाजार, सेंसेक्स 82000 के नीचे; फार्मा शेयरों और आईटी शेयर उछले; LUPIN में दमदार बढ़त

सेमीकंडक्टर सेक्टर में बूस्ट का इस चिप कंपनी को मिलेगा फायदा, ब्रोकरेज बुलिश, ₹8900 का टारगेट, जानें कितना होगा मुनाफा
