आंगनवाड़ी वर्कर्स की वेतन बढ़ाने की मांग, सरकार ने अपनाया ये रूख, Anil Ambani Fraud Case

क्या नहीं बढ़ेगा आंगनवाड़ी वर्कर्स का वेतन? IT सेक्टर में लगातार हो रही छंटनी के पीछे आखिर क्या वजह है? प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अनिल अंबानी पर शिकंजा क्यों कसा है? अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 70 से ज्यादा देशों पर कितना इंपोर्ट टैरिफ लगाया? होंडा की दो नई लॉन्च हुई बाइक्स की कीमतें क्या हैं? और 1 अगस्त को शेयर बाजार का हाल कैसा रहा, गिरावट रही या तेजी?

इन तमाम बड़े सवालों के जवाब और दिनभर की सबसे अहम आर्थिक, बाजार और पॉलिसी से जुड़ी खबरें जानने के लिए देखिए Money9 का खास शो — Money Time. यहां आपको मिलेगा पूरा बिजनेस अपडेट, वो भी आसान और भरोसेमंद अंदाज़ में। रोज़ शाम आपकी इनवेस्टमेंट और फाइनेंशियल समझ को बेहतर बनाने वाला यह शो न छोड़ें.
देखिए Money Time, सिर्फ Money9 पर!