
TRAI ने दिखाई सख्ती तो Airtel ने Voice Only Plans को किया सस्ता
TRAI की फटकार पड़ने से पहले ही Airtel ने गलती अपनी गलती को सुधार लिया है और दो प्लान्स की कीमतों में 110 रुपए तक की कटौती कर दी है. जानें क्या है पूरा मामला...
TRAI ने लोगों की सुविधा के लिए टेलीकॉम कंपनियों को नए Voice और SMS प्लान्स लॉन्च करने के लिए कहा था लेकिन कंपनियों ने समझदारी दिखाते हुए प्लान्स तो लॉन्च कर दिए लेकिन कीमतें में कटौती नहीं की थी. यानी जिस दाम में डेटा के साथ प्लान्स मिल रहे थे, उसी दाम में कंपनियों ने सिर्फ Voice Calling और SMS वाले प्लान्स उतार दिए, जिसके बाद TRAI ने कहा कि वह खुद प्लान्स की जांच करेगी. फटकार पड़ने से पहले Airtel ने गलती को सुधार लिया और दो प्लान्स की कीमतों में 110 रुपए तक की कटौती कर दी है.
More Videos

Tata Group के Zudio को टक्कर देने के लिए चीन की कंपनी को भारत ले आए Mukesh Ambani

RBI ने Aviom Housing Finance के Board को क्यों हटाया? क्या है पूरा मामला?

Budget 2025: Gurcharan Das ने बताया बजट में कहां फोकस करे सरकार, ऐसे हल होगी देश की मुश्किल?
