TRAI ने दिखाई सख्ती तो Airtel ने Voice Only Plans को किया सस्ता
TRAI ने लोगों की सुविधा के लिए टेलीकॉम कंपनियों को नए Voice और SMS प्लान्स लॉन्च करने के लिए कहा था लेकिन कंपनियों ने समझदारी दिखाते हुए प्लान्स तो लॉन्च कर दिए लेकिन कीमतें में कटौती नहीं की थी. यानी जिस दाम में डेटा के साथ प्लान्स मिल रहे थे, उसी दाम में कंपनियों ने सिर्फ Voice Calling और SMS वाले प्लान्स उतार दिए, जिसके बाद TRAI ने कहा कि वह खुद प्लान्स की जांच करेगी. फटकार पड़ने से पहले Airtel ने गलती को सुधार लिया और दो प्लान्स की कीमतों में 110 रुपए तक की कटौती कर दी है.
More Videos
RBI Warns Bank About Loan Default: क्या RBI की वॉर्निंग के बाद नहीं मिलेंगे अनसिक्योर्ड लोन?
चीन का खतरनाक प्लान, 2026 में बाजार डूबेंगे और गोल्ड सिल्वर दौड़ेंगे?
Vodafone Idea Share Price : AGR Due पर सरकार का बड़ा फैसला!




