टाटा इंस्टीट्यूट बोर्ड में नोएल टाटा की बेटियों की एंट्री पर ट्रस्टी नाखुश, ये है पूरा मामला!

Tata Group के चेयरमैन नोएल टाटा की बेटियों का सर रतन टाटा इंडस्ट्रियल इंस्टीट्यूट के बोर्ड ऑफ ट्रस्टी का मेंबर बनाए जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. यह विवाद दोनों बहनों के निवर्तमान अर्नाज कोटवाल और फ्रेडी तलाटी की जगह लेने पर शुरू हुआ, जिन्होंने इनकी नियुक्तियों के लिए पद छोड़ना पड़ा.

माया टाटा और लिआ टाटा Image Credit: tv9 भारतवर्ष

Tata Group के नए चेयरमैन नोएल टाटा की बेटियों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, हाल ही में नोएल टाटा की दोनों बेटियों लीह और माया टाटा को सर रतन टाटा इंडस्ट्रियल इंस्टीट्यूट के बोर्ड ऑफ ट्रस्टी का मेंबर बनाया गया, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया. यह विवाद दोनों बहनों के निवर्तमान अर्नाज कोटवाल और फ्रेडी तलाटी की जगह लेने पर शुरू हुआ, जिन्होंने इनकी नियुक्तियों के लिए पद छोड़ना पड़ा. इसके बाद अर्नाज कोटवाल और फ्रेडी तलाटी ने इस प्रक्रिया को लेकर असंतोष जताया है. मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, निवर्तमान ट्रस्टी अर्नाज कोटवाल ने अपने साथी ट्रस्टियों को इस तरह से होने वाली प्रक्रिया पर नाराजगी जताई है.

बदलाव से आया मतभेद

रिपोर्ट के मुताबिक, सर रतन टाटा इंडस्ट्रियल इंस्टीट्यूट के बोर्ड में यह बदलाव विवादों के घेरे में है. निवर्तमान ट्रस्टी अर्नाज कोटवाल ने अपने साथी ट्रस्टियों को लिखे पत्र में कहा कि उन्हें अपने पद से इस्तीफा देने के लिए किए जाने वाले अनुरोध से गहरा झटका लगा है. वहीं उन्होंने इंस्टिट्यूट के ट्रस्टियों को कहा कि मुझे दुख है कि आप में से किसी ने भी इस मामले पर मुझसे सीधे बात नहीं की.

फिलहाल क्या करती हैं नोएल टाटा की दोनों बेटियां

टाटा ग्रुप के चेयरमैन नोएल टाटा की बेटी माया टाटा ने टाटा कैपिटल से अपना करियर शुरू किया था. फिलहाल वे टाटा डिजिटल की टाटा न्यू ऐप को मैनेज करने वाली टीम की मेंबर हैं. वहीं नोएल टाटा की दूसरी बेटी लीह टाटा इंडियन होटल्स में वाइस प्रेसिडेंट हैं. साथ ही उन्होंने आईई बिजनेस स्कूल से मार्केटिंग में मास्टर की पढ़ाई की है.

इसे भी पढ़ें- Jio फाइबर यूजर्स के लिए खुशखबरी, बिना फीस भरे YouTube Premium का उठाएं लुफ्त

टाटा ग्रुप के नए चेयरमैन

रतन टाटा के निधन के बाद नोएल टाटा को टाटा ट्रस्ट का नया चेयरमैन बनाया गया. नोएल टाटा रतन टाटा के सौतेले भाई हैं. नोएल, नवल टाटा की दूसरी पत्नी सिमोन के बेटे हैं. वहीं रतन टाटा और जिम्मी टाटा, नवल और उनकी पहली पत्नी सूनी की संतान हैं. रतन टाटा के बाद नोएल टाटा इकलौते टाटा ट्रस्ट के दावेदार थे. हालांकि, उनकी नियुक्ति के समय टाटा ट्रस्ट ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट में बताया कि उनकी नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू हुई है.

Latest Stories

2026 के पहले सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के रिडेम्पशन प्राइस का ऐलान, निवेशकों को प्रति यूनिट 10600 रुपये से ज्यादा का मुनाफा

विदेश से शराब या सिगरेट लाने का क्या है तरीका, कितना लगता है टैक्स? व्हिस्की-बीयर के लिए अलग-अलग नियम

अब बुलेट ट्रेन दूर नहीं! देश में कब और कहां दौड़ेगी? रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बता दी तारीख

₹640 की तेजी के साथ ₹1,38,340 पर पहुंचा सोना, चांदी ₹1,600 टूटी, नए साल में बुलियन बाजार का बदला मिजाज

वोडाफोन आइडिया को मिला 638 करोड़ रुपये का GST पेनाल्टी ऑर्डर, कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी में कंपनी

दिसंबर 2025 में GST कलेक्शन बढ़ा, कुल रेवेन्यू 6.1 फीसदी बढ़कर 174550 करोड़ हुआ; भरा सरकार का खजाना