बेरोजगारी दर दिसंबर में 4.8 फीसदी पर पहुंची, शहरी क्षेत्रों में बढ़ी; ग्रामीण इलाकों में स्थिर
कहा गया है कि दिसंबर 2025 में कुल बेरोजगारी दर 4.8 फीसदी रहने का अनुमान है, जबकि नवंबर 2025 में यह 4.7 फीसदी थी. डेटा से पता चला कि ग्रामीण बेरोजगारी दर 3.9 फीसदी पर स्थिर रही. इस दौरान ग्रामीण महिला WPR मामूली रूप से 38.4 फीसदी से बढ़कर 38.6 फीसदी हो गया.
15 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोगों के लिए बेरोजगारी दर दिसंबर 2025 में मामूली रूप से बढ़कर 4.8 फीसदी हो गई, जबकि पिछले महीने यह 4.7 फीसदी पर थी. सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI) द्वारा गुरुवार को जारी पीरियोडिक लेबर फोर्स सर्वे (PLFS) के अनुसार, दिसंबर 2025 में 15 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों में बेरोजगारी दर (UR) या जॉबलेसनेस काफी हद तक स्थिर रही.
बेरोजगारी दर का अनुमान
इसमें कहा गया है कि दिसंबर 2025 में कुल बेरोजगारी दर 4.8 फीसदी रहने का अनुमान है, जबकि नवंबर 2025 में यह 4.7 फीसदी थी. डेटा से पता चला कि ग्रामीण बेरोजगारी दर 3.9 फीसदी पर स्थिर रही, जबकि शहरी बेरोजगारी दर पिछले महीने के 6.5 फीसदी से बढ़कर 6.7 फीसदी हो गई. 15 साल और उससे अधिक उम्र के ग्रामीण पुरुषों में दिसंबर 2025 में बेरोजगारी दर 4.1 फीसदी पर कम और स्थिर रही.
शहरी महिलाओं की बेरोजगारी
इसके अलावा, शहरी महिलाओं की बेरोजगारी दर नवंबर 2025 में 9.3 फीसदी से घटकर दिसंबर 2025 में 9.1 फीसदी हो गई. एक बयान के अनुसार, बाकी जेंडर सेक्टर में बेरोजगारी दर में थोड़ी बढ़ोतरी हुई, हालांकि यह साल के बीच के महीनों में देखे गए लेवल से नीचे ही रही.
वर्कर पॉपुलेशन रेश्यो
15 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोगों में वर्कर पॉपुलेशन रेश्यो (WPR) में दिसंबर में धीरे-धीरे सुधार हुआ. ग्रामीण पुरुषों में WPR दिसंबर में 76 फीसदी हो गया, जो नवंबर 2025 में 75.4 फीसदी था, जबकि शहरी पुरुषों का WPR नवंबर 2025 में 70.9 फीसदी से घटकर दिसंबर में 70.4 फीसदी हो गया, जिससे कुल पुरुषों का WPR 74.1 फीसदी हो गया.
इस दौरान ग्रामीण महिला WPR मामूली रूप से 38.4 फीसदी से बढ़कर 38.6 फीसदी हो गया, जबकि शहरी महिला WPR लगभग 23 फीसदी था, जिससे दिसंबर 2025 में कुल महिला WPR 33.6 फीसदी हो गया, जो नवंबर में 33.4 फीसदी था.
कुल वर्कफोर्स
दिसंबर 2025 में कुल WPR 53.4 फीसदी रहा, जबकि नवंबर में यह 53.2 फीसदी था. कुल वर्कफोर्स स्थिर रहा. नवंबर में 53.2 फीसदी से बढ़कर दिसंबर 2025 में मामूली रूप से 53.4 फीसदी हो गया. 15 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोगों में कुल लेबर फोर्स पार्टिसिपेशन रेट (LFPR) में बढ़ोतरी का ट्रेंड दिखा. दिसंबर 2025 में कुल LFPR 56.1 फीसदी रहा, जबकि नवंबर में यह 55.8 फीसदी था.
महिलाओं की एलएफपीआर कुल 35.1 प्रतिशत से बढ़कर 35.3 प्रतिशत रही. इसमें ग्रामीण महिलाएं 39.7 प्रतिशत से बढ़कर 40.1 प्रतिशत पर पहुंच गईं, जबकि शहरी महिलाएं 25.5 प्रतिशत से घटकर 25.3 प्रतिशत पर आ गईं. इन आंकड़ों का आधार 3,73,990 लोगों के बीच किए गए एक सर्वेक्षण से मिली सूचना है. पीएलएफएस की नई गणना-पद्धति जनवरी, 2025 से लागू की गई है, जिससे श्रमबल संकेतकों का व्यापक और अधिक सटीक आकलन संभव हो पाया है.