Jio Financial Q3 Results: मुनाफा 9 फीसदी गिरा, रेवेन्यू में डबल इजाफा; जानें- AUM में कितनी हुई बढ़ोतरी

Q3FY26 में ऑपरेशनल रेवेन्यू बढ़कर 901 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल इसी अवधि में रिपोर्ट किए गए 438 करोड़ रुपये से दोगुने से भी अधिक है. यह 106 फीसदी की बढ़ोतरी है. NBFC लगातार आगे बढ़ रही है. एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) बढ़कर 19,049 करोड़ रुपये हो गया है, जो सालाना आधार पर 4.5 गुना ज्यादा है.

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के तिमाही के नतीजे. Image Credit: JIO Fin

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने दिसंबर तिमाही के लिए मिले-जुले नतीजे पेश किए हैं, जिसमें मुख्य ऑपरेटिंग इनकम में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. लेकिन मुनाफे में गिरावट आई है. तीसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 269 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के 295 करोड़ रुपये से सालाना आधार पर 9 फीसदी कम है. Q3FY26 में ऑपरेशनल रेवेन्यू बढ़कर 901 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल इसी अवधि में रिपोर्ट किए गए 438 करोड़ रुपये से दोगुने से भी अधिक है. यह 106 फीसदी की बढ़ोतरी है.

मुनाफे में गिरावट

तिमाही-दर-तिमाही आधार पर, सितंबर तिमाही में 695 करोड़ रुपये के मुनाफे में 61 फीसदी की गिरावट आई है. पिछली तिमाही की तुलना में कुल आय Q2FY26 में दर्ज 1,002 करोड़ रुपये से 10 फीसदी कम हो गई. पिछली तिमाही की तुलना में ऑपरेटिंग रेवेन्यू में 8 फीसदी की गिरावट आई है.

ब्याज से होने वाली इनकम

ब्याज से होने वाली इनकम सालाना आधार पर 140 फीसदी बढ़कर 504 करोड़ रुपये हो गई, जो लेंडिंग बुक के बढ़ने को दिखाता है. फीस, कमीशन और दूसरी सेवाओं से होने वाली इनकम एक साल पहले के 37 करोड़ रुपये से बढ़कर 182 करोड़ रुपये हो गई, जो 394 फीसदी की ग्रोथ है. फेयर वैल्यू में बदलाव पर नेट गेन 214 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 12 फीसदी अधिक है.

खर्च के मामले में दिसंबर तिमाही में कुल खर्च पिछले साल की इसी अवधि के 131 करोड़ रुपये से बढ़कर 566 करोड़ रुपये हो गया, जो 333 फीसदी की बढ़ोतरी है. फाइनेंस कॉस्ट 212 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह NIL थी.

AUM में बढ़ोतरी

NBFC लगातार आगे बढ़ रही है. एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) बढ़कर 19,049 करोड़ रुपये हो गया है, जो सालाना आधार पर 4.5 गुना ज्यादा है. तिमाही आधार पर AUM में तिमाही-दर-तिमाही 29 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जो सभी सेगमेंट में मजबूत लोन डिस्ट्रीब्यूशन को दिखाता है. एसेट मैनेजमेंट बिजनेस में भी लगातार बढ़ोतरी देखी गई. AMC AUM 10 म्यूचुअल फंड स्कीम में फैला हुआ था, जो 14,972 करोड़ रुपये था, जिसमें लगभग 1 मिलियन रिटेल इन्वेस्टर थे.

9 महीनों की कुल इनकम

दिसंबर 2025 को खत्म हुए 9 महीनों के लिए, जियो फाइनेंशियल ने कुल इनकम 2,523 करोड़ रुपये बताई, जो पिछले साल इसी अवधि में 1,561 करोड़ रुपये से 62 फीसदी ज्यादा है. 9 महीने की अवधि के लिए नेट प्रॉफिट 1,289 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले के 1,296 करोड़ रुपये की तुलना में 0.6 फीसदी थोड़ा कम है.

कंपनी ने दूसरे कॉम्प्रिहेंसिव इनकम में भी उतार-चढ़ाव दर्ज की गई है, जिसका मुख्य कारण OCI के जरिए इक्विटी इंस्ट्रूमेंट्स में मार्क-टू-मार्केट मूवमेंट और एसोसिएट्स और जॉइंट वेंचर से OCI का हिस्सा था.

यह भी पढ़ें: भारत-अमेरिका ट्रेड डील का पहला हिस्सा जल्द हो सकता है फाइनल, कॉमर्स सचिव ने दिया बड़ा अपडेट