भारत-अमेरिका ट्रेड डील का पहला हिस्सा जल्द हो सकता है फाइनल, कॉमर्स सचिव ने दिया बड़ा अपडेट
India-US Trade Deal: अग्रवाल ने कहा कि दोनों पक्ष बातचीत में लगे हुए हैं और डील पक्की करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने ऐसे कयासों को खारिज कर दिया कि बातचीत फेल हो सकती है. अग्रवाल ने भरोसा जताया कि मौजूदा फाइनेंशियल ईयर में भारत का कुल निर्यात 850 अरब डॉलर को पार कर जाएगा.
India-US Trade Deal: भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को अनिश्चितता बनी हुई है. इस बीच गुरुवार को वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने कहा कि भारत-अमेरिका व्यापार समझौते का पहला हिस्सा, जिससे भारतीय निर्यात पर आपसी टैरिफ कम होने की उम्मीद है. यह डील जल्द ही फाइनल हो सकती है. हालांकि, उन्होंने कहा कि अभी कोई टाइमलाइन नहीं बताई जा सकती है. अग्रवाल ने कहा कि दिसंबर के आखिरी हफ्ते में भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि (USTR) के बीच एक वर्चुअल मीटिंग हुई थी और दोनों तरफ की वार्ता करने वाली टीमें सहमति पर पहुंचने के लिए लगातार बातचीत कर रही हैं.
भारतीय गुड्स पर 50 फीसदी टैरिफ
अमेरिका ने ज्यादातर भारतीय सामानों पर 50 फीसदी का टैरिफ लगाया है, जो दुनिया में सबसे ज्यादा है. उन्होंने कहा कि भारत को उम्मीद है कि अमेरिका को निर्यात पॉजिटिव रहेगा, यह देखते हुए कि इलेक्ट्रॉनिक्स शिपमेंट, जो अभी टैरिफ-फ्री हैं, जो अब तक एक मुख्य ड्राइवर रहे हैं, भले ही ज्यादा ड्यूटी दूसरे सेक्टरों पर असर डाल रही हैं.
डील पूरी करने के लिए प्रतिबद्ध
अग्रवाल ने कहा कि दोनों पक्ष बातचीत में लगे हुए हैं और डील पक्की करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने ऐसे कयासों को खारिज कर दिया कि बातचीत फेल हो सकती है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2026 के अप्रैल-दिसंबर के दौरान अमेरिका को भारत का एक्सपोर्ट सालाना आधार पर 9.8 फीसदी बढ़ा है.
निर्यात डेटा
अग्रवाल ने भरोसा जताया कि मौजूदा फाइनेंशियल ईयर में भारत का कुल निर्यात 850 अरब डॉलर को पार कर जाएगा. उन्होंने कहा कि दिसंबर 2025 में मर्चेंडाइज निर्यात सालाना आधार पर 1.86 फीसदी बढ़कर 38.51 अरब डॉलर हो गया, जबकि दिसंबर 2024 में यह 37.8 अरब डॉलर था. उन्होंने कहा, ‘हमारे निर्यात ग्रोथ में पॉजिटिव मूवमेंट हुआ है. हमने पॉजिटिव टेरिटरी बनाए रखी है.’
मौजूदा फाइनेंशियल ईयर के पहले 9 महीनों में कुल निर्यात 634.26 अरब डॉलर रहा, जो पिछले साल इसी अवधि में 607.93 अरब डॉलर था. दिसंबर 2025 में आयात बढ़कर 63.55 अरब डॉलर हो गया, जो एक साल पहले 58.43 अरब डॉलर था, जिसके परिणामस्वरूप उस महीने 25 अरब डॉलर का व्यापार घाटा हुआ. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल-दिसंबर के दौरान, मर्चेंडाइज निर्यात 2.44% बढ़कर 330.29 अरब डॉलर हो गया.
ईरान के ट्रेड पार्टनर्स पर टैरिफ
ईरान से जुड़े संभावित टैरिफ मुद्दों पर, अग्रवाल ने कहा कि उस देश के साथ भारत का व्यापार सीमित है. उन्होंने कहा, ‘हमारा व्यापार बहुत सीमित है. हम इस पर नजर रख रहे हैं. हम डिटेल्स का इंतजार कर रहे हैं और जैसे ही डिटेल्स मिलेंगी, हम इस पर गौर करेंगे.’
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि अमेरिका उन देशों पर नए टैरिफ लगाएगा जो ईरान के साथ व्यापार करते हैं, और अमेरिका के साथ सभी व्यापार पर 25 फीसदी ड्यूटी लगाने की धमकी दी है.
25 फीसदी टैरिफ का करना होगा सामना
अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में ट्रंप ने कहा कि ‘तुरंत प्रभाव से’ ईरान के साथ व्यापार करने वाले किसी भी देश को संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ किए जा रहे किसी भी और सभी व्यापार पर 25% टैरिफ का सामना करना पड़ेगा. इस आदेश को अंतिम और निर्णायक बताया है.
व्हाइट हाउस ने इस बारे में कोई डिटेल्स जारी नहीं की है कि टैरिफ कैसे लागू किए जाएंगे या लागू किए जाएंगे. ट्रंप ने यह परिभाषित नहीं किया कि ईरान के साथ व्यापार करने का क्या मतलब है, जिससे यह सवाल उठ रहा है कि क्या यह उपाय सामान, सेवाओं या वित्तीय लेनदेन पर लागू होगा और किन देशों को टारगेट किया जा सकता है.
Latest Stories
Jio Financial Q3 Results: मुनाफा 9 फीसदी गिरा, रेवेन्यू में डबल इजाफा; जानें- AUM में कितनी हुई बढ़ोतरी
दिसंबर में ट्रेड डेफिसिट बढ़कर 25 अरब डॉलर, एक्सपोर्ट में बढ़त से संभला घाटा, मार्च तक $850 अरब निर्यात की उम्मीद
Gold and Silver Rate Today: रिकॉर्ड हाई पर सोना-चांदी, रॉबर्ट कियोसाकी का सिल्वर पर आया बड़ा अपडेट, क्या जारी रहेगी तेजी
