बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने प्रति शेयर 10 फीसदी डिविडेंड का किया ऐलान, जानें- रिकॉर्ड डेट और स्टॉक का हाल

इस तिमाही के दौरान, PSU बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII), जो मुख्य कमाई का एक अहम पैमाना है, 16.3 फीसदी बढ़कर 3,422 करोड़ रुपये हो गई. ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (GNPA) पिछली तिमाही के 1.72 फीसदी से घटकर 1.60 फीसदी हो गए.

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने किया डिविडेंड का ऐलान. Image Credit: Money9live

पब्लिक सेक्टर का बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BoM) ने मंगलवार, 13 जनवरी को FY26 की तीसरी तिमाही के लिए शानदार परफॉर्मेंस की रिपोर्ट दी. पुणे बेस्ड इस बैंक ने 1,779.3 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया है, जो पिछले साल इसी तिमाही में दर्ज 1,407 करोड़ रुपये से 27 फीसदी ज्यादा है. इस PSU बैंक ने फाइनेंशियल ईयर 2025-26 के लिए बैंक के इक्विटी शेयरों पर 10 फीसदी का अंतरिम डिविडेंड भी घोषित किया है.

10 फीसदी का अंतरिम डिविडेंड

कंपनी की फाइलिंग के अनुसार, बैंक ऑफ महाराष्ट्र के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 10 फीसदी का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है, जिसका मतलब है कि फाइनेंशियल ईयर 2025-26 के लिए 10 रुपये फेस वैल्यू वाले हर इक्विटी शेयर पर 1.00 रुपये मिलेंगे.

एक एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया, ‘यह सूचित किया जाता है कि बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने आज यानी 13.01.2026 को हुई अपनी मीटिंग में बैंक के इक्विटी शेयरों पर 10% का अंतरिम डिविडेंड, यानी 10 रुपये प्रति शेयर फेस वैल्यू वाले शेयरों पर 1.00 रुपये प्रति शेयर, फाइनेंशियल वर्ष 2025-26 के लिए विचार किया और मंजूर किया है.’

बैंक ऑफ महाराष्ट्र डिविडेंड रिकॉर्ड डेट

कंपनी के शेयरधारकों को डिविडेंड पाने के हकदार होने के लिए रिकॉर्ड डेट मंगलवार 20 जनवरी 2026 तय की गई है.

BoM डिविडेंड पेमेंट डेट

इस PSU बैंक की डिविडेंड पेमेंट डेट अभी तक घोषित नहीं की गई है.

बैंक ऑफ महाराष्ट्र Q3 नतीजे

सरकारी बैंकिंग सेक्टर की कंपनी बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BoM) ने मंगलवार (13 जनवरी) को FY26 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए. पुणे हेडक्वार्टर वाले इस बैंक ने 1,779.3 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया, जो पिछले साल इसी अवधि के 1,407 करोड़ रुपये से 27 फीसदी ज्यादा है.

एसेट क्वालिटी में सुधार

इस तिमाही के दौरान, PSU बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII), जो मुख्य कमाई का एक अहम पैमाना है, 16.3 फीसदी बढ़कर 3,422 करोड़ रुपये हो गई, जो Q3 FY25 में 2,943 करोड़ रुपये थी. एसेट क्वालिटी के मामले में बैंक ने सुधार दिखाया है. ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (GNPA) पिछली तिमाही के 1.72 फीसदी से घटकर 1.60 फीसदी हो गए, जबकि नेट NPA Q2 FY26 के 0.18 फीसदी से घटकर 0.15 फीसदी हो गए. यह समझदारी से लोन देने और प्रभावी रिकवरी उपायों पर लगातार फोकस का संकेत देता है.

बैंक ऑफ महाराष्ट्र शेयर प्राइस

बुधवार 15 जनवरी को बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शेयर 1.26 फीसदी बढ़कर 65.90 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे.

यह भी पढ़ें: BHEL ने वंदे भारत के लिए शुरू कर दी ट्रांसफार्मर की सप्लाई, शुक्रवार को शेयरों में दिख सकती है हलचल; रखें नजर

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.