अजित पवार की जिस प्लेन क्रैश में हुई मौत, ये कंपनी करती थी ऑपरेट, 3 साल में दूसरी बार हुआ हादसा
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख नेता अजित पवार की प्लेन क्रैश में आज मौत हो गई. वह मुंबई से बारामती जा रहे थे. वह जिस विमान में सवार थे, उसका नाम Learjet 45 है, जिसे VSR Ventures ऑपरेट करती है. इस ऑपरेटर का एक अन्य विमान भी पहले हादसे का शिकार हो चुका है.
Ajit Pawar dies in plane crash: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख नेता अजित पवार का बुधवार सुबह प्लेन क्रैश में निधन हो गया. वह मुंबई से बारामती जा रहे थे. Learjet 45 विमान में लैंडिंग के दौरान यह दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. DGCA के अनुसार, विमान में अजित पवार के अलावा उनका PSO, एक अटेंडेंट और दो क्रू मेंबर (पायलट और फर्स्ट ऑफिसर) सवार थे, यानी हादसे में कुल पांच लोग शामिल थे. सभी की मौके पर ही मौत हो गई. जिस विमान में अजित पवार सवार थे, वो VSR Ventures ऑपरेट करती है. हैरानी वाली बात यह है कि पिछले तीन साल में इस वेंचर का ये दूसरा विमान है जो हादसे का शिकार हुआ है. इससे पहले भी दुर्घटना हो चुकी है.
इससे पहले हादसा सितंबर 2023 में मुंबई में हुआ. उस समय VT-DBL क्रैश हुआ था. इस हदासे के बाद तीन साल से भी कम समय में VSR Ventures की ओर से ही ऑपरेट किए गए दूसरे विमान Learjet 45 में भी ऐसी ही घटना हुई है. DGCA के मुताबिक, बारामती में क्रैश-लैंड करने वाला एयरक्राफ्ट Learjet 45 एक मिड-साइज बिज़नेस जेट है जिसे बॉम्बार्डियर एयरोस्पेस ने बनाया है.
विमान की खासियत
- Learjet 45 मॉडल को 1990 के दशक में सुपर-लाइट बिज़नेस जेट कैटेगरी में एक कॉम्पिटिटर के तौर पर और पॉपुलर साइटेशन एक्सेल व XLS एयरक्राफ्ट के कॉम्पिटिटर के तौर पर डेवलप किया गया था. Learjet 45 की रेंज Mach 0.81 पर 1,971-नॉटिकल-मील (3,650 km; 2,268 mi) है.
- मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एयरक्राफ्ट को VSR एविएशन ऑपरेट कर रहा था, जिसे वी के सिंह ने शुरू किया था, जो प्राइवेट जेट चार्टर सर्विस देता है. VSR एविएशन का रजिस्टर्ड ऑफिस नई दिल्ली में है, लेकिन इसका ऑपरेशन मुंबई, भोपाल और हैदराबाद में भी है.
- VSR एविएशन की वेबसाइट का दावा है कि कंपनी किफायती हवाई यात्रा की सुविधा देती है. यह कॉर्पोरेट ट्रैवलर्स और दूसरे लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाया गया है. जिससे उन दूरदराज की जगहों पर ट्रैवल करना आसान होता है, जहां कॉमर्शियल एविएशन सर्विस नहीं है.
- VSR एविएशन एविएशन कंसल्टिंग सर्विस, स्पेयर पार्ट सोर्सिंग, एयरक्राफ्ट मैनेजमेंट सर्विस, और MOCA, MHA, DGCA, DGFT, BCAS, AAI आदि के साथ कोऑर्डिनेशन की सुविधा भी देती है. कंपनी की लिस्टेड सर्विस में प्राइवेट जेट चार्टर, प्राइवेट जेट लीजिंग, एयर एम्बुलेंस, और खाली लेग फ्लाइट्स शामिल हैं.
- जिस लियरजेट 45 में पवार और दूसरे लोग सफर कर रहे थे, उसका रजिस्ट्रेशन VT-SSK था.
- VSR Aviation की ऑफिशियल वेबसाइट बताती है कि फर्म 15 साल से ज़यादा के प्रोफेशनल्स के साथ बिजनेस पायलटों के साथ एयरक्राफ्ट रिकॉर्ड देती है.
- कंपनी ने Havells India, Welspun और APL Apollo को मुख्य कस्टमर के तौर पर लिस्ट किया है, हालांकि इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है.
- Learjet 45XR, मॉडल 45 का एक अपग्रेडेड वर्जन है, जिसमें ज्यादा टेकऑफ वेट, तेज क्रूज स्पीड और तेज़ टाइम-टू-क्लाइंब रेट हैं.
- यह एक हाई-परफॉर्मेंस मशीन है जिसे अपने क्रू से सम्मान और सटीक हैंडलिंग की जरूरत होती है. एयरक्राफ्ट में सवार होने वालों की कैपेसिटी नौ तक है.