अजित पवार की जिस प्‍लेन क्रैश में हुई मौत, ये कंपनी करती थी ऑपरेट, 3 साल में दूसरी बार हुआ हादसा

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख नेता अजित पवार की प्‍लेन क्रैश में आज मौत हो गई. वह मुंबई से बारामती जा रहे थे. वह जिस विमान में सवार थे, उसका नाम Learjet 45 है, जिसे VSR Ventures ऑपरेट करती है. इस ऑपरेटर का एक अन्‍य विमान भी पहले हादसे का शिकार हो चुका है.

Learjet 45 Image Credit: money9 live

Ajit Pawar dies in plane crash: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख नेता अजित पवार का बुधवार सुबह प्लेन क्रैश में निधन हो गया. वह मुंबई से बारामती जा रहे थे. Learjet 45 विमान में लैंडिंग के दौरान यह दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. DGCA के अनुसार, विमान में अजित पवार के अलावा उनका PSO, एक अटेंडेंट और दो क्रू मेंबर (पायलट और फर्स्ट ऑफिसर) सवार थे, यानी हादसे में कुल पांच लोग शामिल थे. सभी की मौके पर ही मौत हो गई. जिस विमान में अजित पवार सवार थे, वो VSR Ventures ऑपरेट करती है. हैरानी वाली बात यह है कि पिछले तीन साल में इस वेंचर का ये दूसरा विमान है जो हादसे का शिकार हुआ है. इससे पहले भी दुर्घटना हो चुकी है.

इससे पहले हादसा सितंबर 2023 में मुंबई में हुआ. उस समय VT-DBL क्रैश हुआ था. इस हदासे के बाद तीन साल से भी कम समय में VSR Ventures की ओर से ही ऑपरेट किए गए दूसरे विमान Learjet 45 में भी ऐसी ही घटना हुई है. DGCA के मुताबिक, बारामती में क्रैश-लैंड करने वाला एयरक्राफ्ट Learjet 45 एक मिड-साइज बिज़नेस जेट है जिसे बॉम्बार्डियर एयरोस्पेस ने बनाया है.

विमान की खासियत

Latest Stories

छोटे प्राइवेट जेट में कितना होता है ईंधन, एक घंटे में 200 गैलन तक खपत, इसलिए बन जाता है आग का गोला

अजित पवार की विमान हादसे में मौत, बारामती में लैंडिग के दौरान हुआ क्रैश; 6 लोगों की मौत

अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट का किया ऐलान, कहा- मुझे इतना प्यार देने के लिए आपका धन्यवाद

UP, बिहार समेत इन राज्यों में फिर बढ़ेगी ठंड, 5 डिग्री तक गिरेगा पारा; 30 जनवरी को कई राज्यों में होगी बारिश

मार्च में भारत आ सकते हैं कनाडा के पीएम मार्क कार्नी, ₹23000 करोड़ की यूरेनियम डील पर बन सकती है बात

दिल्ली, यूपी, हरियाणा में मौसम का अलर्ट! बारिश, तेज हवाएं और कोहरा करेगा ट्रिपल अटैक, कुछ दिन रहें सतर्क