UP, बिहार समेत इन राज्यों में फिर बढ़ेगी ठंड, 5 डिग्री तक गिरेगा पारा; 30 जनवरी को कई राज्यों में होगी बारिश

30 जनवरी को एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है. जिस वजह से यूपी, बिहार, उत्तराखंड समेत कई उत्तर भारतीय राज्यों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. इसके अलावा आईएमडी के मुताबिक, अगले दो दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक गिरावट की संभावना है. हालांकि उसके बाद इसमें 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी, यानी फिर उसके बाद मौसम में ठंड से राहत मिलेगी.

मौसम का हाल Image Credit: Sunil Ghosh/HT via Getty Images

IMD WEATHER UPDATE: जनवरी के आखिरी महीने में लगातार पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है. एक बार के प्रभाव के बाद अब दूसरी बार यानी 30 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा. इसकी जानकारी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दी है. एक्टिव पश्चिमी विक्षोभ के कारण 28 जनवरी को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में कई स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. विक्षोभ के कारण देश के अलग-अलग पहाड़ी और मैदानी इलाकों के कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि और हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा 30 जनवरी 2026 की रात से उत्तर-पश्चिमी भारत में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के आने की संभावना है.

क्या रहेगा यूपी में मौसम का हाल?

आने वाले दिनों में 28 जनवरी से 1 फरवरी 2026 के बीच यूपी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम का अलग-अलग पैटर्न देखने को मिलेगा. आईएमडी के मुताबिक, पश्चिमी यूपी में 28 जनवरी को गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है. वहीं पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश और बौछारें पड़ने की संभावना है.

आईएमडी के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है. इसके अलावा पूर्वी यूपी में अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी. वहीं अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की अचानक बढ़ोतरी होने की संभावना है. इसके बाद अगले 72 घंटों में उतनी ही गिरावट और फिर उसके बाद 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है.

इन राज्यों में घने कोहरे और शीतलहर की चेतावनी

आईएमडी के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 28 से 30 जनवरी तक, उत्तराखंड में 29 और 30 जनवरी को तथा उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार में 28 और 29 जनवरी को सुबह और रात के समय कुछ इलाकों में घना कोहरा छाने की संभावना है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में 29 से 31 जनवरी तक, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना है.

कहां गिरेगा न्यूनतम तापमान

आईएमडी के मुताबिक, अगले दो दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है. हालांकि उसके बाद इसमें 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी, जिससे ठंड से राहत मिलेगी.

28 जनवरी से 30 जनवरी तक कैसा रहेगा मौसम

आईएमडी के मुताबिक, आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे. सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा छा सकता है. दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 17 डिग्री सेल्सियस से 19 डिग्री सेल्सियस और 11 डिग्री सेल्सियस से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक यानी 1.6 डिग्री सेल्सियस से 3.0 डिग्री सेल्सियस अधिक रह सकता है.

जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से काफी कम यानी -3.1 डिग्री सेल्सियस से -5.0 डिग्री सेल्सियस कम रह सकता है. सतही हवा मुख्य रूप से उत्तर दिशा से चलेगी और सुबह के समय इसकी गति 5 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है. दोपहर में उत्तर दिशा से चलने वाली हवा की गति बढ़कर 10 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें- मार्च में भारत आ सकते हैं कनाडा के पीएम मार्क कार्नी, ₹23000 करोड़ की यूरेनियम डील पर बन सकती है बात

Latest Stories

मार्च में भारत आ सकते हैं कनाडा के पीएम मार्क कार्नी, ₹23000 करोड़ की यूरेनियम डील पर बन सकती है बात

दिल्ली, यूपी, हरियाणा में मौसम का अलर्ट! बारिश, तेज हवाएं और कोहरा करेगा ट्रिपल अटैक, कुछ दिन रहें सतर्क

वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच भारत सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था, गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बोलीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

अगर 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर परेड देखने का कर रहे हैं प्लान, तो जान लें कैसा रहेगा मौसम; बारिश होगी या नहीं?

अंतरिक्ष मिशन के लिए अशोक चक्र से सम्मानित हुए शुभांशु शुक्ला, भारत को मिला नया स्पेस हीरो

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को मिल सकता है अशोक चक्र; ISS जाने वाले पहले भारतीय; अंतरिक्ष में दिखाया था अदम्य साहस