BCCI का बड़ा फैसला, भारत-पाक तनाव के बीच IPL 2025 के मैच स्थगित

BCCI ने एक बड़ा फैसला लिया है. खबरों के मुताबिक, IPL को स्थगित कर दिया गया है. BCCI जल्द ही इसकी घोषणा कर सकता है. घबराया पाकिस्तान भारतीय शहरों को निशान बना रहा है. ऐसे में सेना पाकिस्तान को तगड़ा जवाब दे रही है.

IPL 2025 के मैच स्थगित Image Credit: Money 9

IPL 2025 pause: भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव बढ़ रहा है. ऐसे में इसका असर IPL पर साफ तौर पर दिख रहा है. BCCI ने एक बड़ा फैसला लिया है. IPL एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया है. घबराया पाकिस्तान भारतीय शहरों को निशान बना रहा है. ऐसे में सेना पाकिस्तान को तगड़ा जवाब दे रही है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान के एक F-16 लड़ाकू विमान मार गिराए. सेना ने पाकिस्तान के एक AWACS विमान को भी तबाह कर दिया गया. सीमा पर ड्रोन हमलों का भी भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया.

पंजाब और दिल्ली का मैच हुआ था रद्द

कल पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच रद्द कर दिया गया था. अब पूरे आईपीएल को ही फिलहाल रोक दिया गया है. आज (9 मई) को सभी खिलाड़ी, अधिकारी और प्रसारण टीम को धर्मशाला से विशेष ट्रेन के जरिए वापस लाया जाएगा. BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, “हम सभी को सुरक्षित वापस लाने के लिए ट्रेन की व्यवस्था कर रहे हैं. मैच रद्द कर दिया गया है और स्टेडियम खाली करा लिया गया है. हालात सामान्य होने पर आगे का फैसला लिया जाएगा. खिलाड़ियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है.”

आगे का मैच कुछ तरह होना था

मैच नंबरटीमेंतारीखसमयस्थान
58पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स8 मईरात 7:30 बजेधर्मशाला (बीच में रद्द)
59लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु9 मईरात 7:30 बजेलखनऊ
60सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स10 मईरात 7:30 बजेहैदराबाद
61पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस11 मईदोपहर 3:30 बजेधर्मशाला
62दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटन्स11 मईरात 7:30 बजेदिल्ली
63चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स12 मईरात 7:30 बजेचेन्नई
64रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम सनराइजर्स हैदराबाद13 मईरात 7:30 बजेबेंगलुरु
65गुजरात टाइटन्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स14 मईरात 7:30 बजेअहमदाबाद
66मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स15 मईरात 7:30 बजेमुंबई
67राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स16 मईरात 7:30 बजेजयपुर
68रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स17 मईरात 7:30 बजेबेंगलुरु
69गुजरात टाइटन्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स18 मईदोपहर 3:30 बजेअहमदाबाद
70लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद18 मईरात 7:30 बजेलखनऊ
71क्वालिफायर 120 मईरात 7:30 बजेहैदराबाद
72एलिमिनेटर21 मईरात 7:30 बजेहैदराबाद
73क्वालिफायर 223 मईरात 7:30 बजेकोलकाता
74फाइनल25 मईरात 7:30 बजेकोलकाता

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए टूर्नामेंट पर लगी रोक

आईपीएल वाली जगह को खतरा नहीं था. लेकिन सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए टूर्नामेंट को अस्थायी रूप से रोक दिया गया. विदेशी खिलाड़ी चिंतित थे और बीसीसीआई व भारत सरकार से देश में रहने के लिए आश्वासन मांग रहे थे. आईपीएल रद्द होने से पहले गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस अपनी अगली मैचों के लिए अन्य स्थानों पर जा चुकी थीं.

दोबारा कब होगा रिशेड्यूल

यह फैसला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के मैच को स्थगित करने के एक दिन बाद लिया गया. यह घटना पाकिस्तान द्वारा सतवारी, सांबा और अरनिया की ओर आठ मिसाइलें दागे जाने के बाद हुई. इन्हें डिफेंस सिस्टम ने रोक लिया. ऐसे में अब यह देखना है कि IPL 2025 दोबारा रिशेड्यूल कब होगा.