पाकिस्तान में छिपे बैठे हैं भारत के ये मोस्ट वांटेड आतंकवादी, 84 करोड़ है इसके सिर की कीमत

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्‍तान के रिश्‍ते और बिगड़ गए हैं. ऐसे में भारत की नजर अब उन मोस्‍ट वांटेड आतंकवादियों पर और पैनी हो गई है, जिन्‍होंने भारत में आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया. आज हम आपको भारत के चुनिंदा मोस्‍ट वांटेड आतंक‍वादियों के नाम और उनके सिर पर रखे गए ईनाम के बारे में बताएंगे.

इन आतंकवादियों पर है भारत की नजर Image Credit: money9

Most Wanted Terrorists: कश्‍मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से भारत-पाकिस्‍तान के रिश्‍ते बिगड़ गए हैं. इसमें 26 पर्यटकों की जान चली गई. इस आतंकी हमले की जिम्‍मेदारी द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) संगठन ने ली थी. भारत में हुए आतंकी हमले का ये कोई पहला मामला नहीं है, इससे भी पहले कई बार आतंकियों ने अपना फन फैलया है और दुस्‍साहसिक घटनाओं को अंजाम दिया है. ज्‍यादातर आतंकियों का कनेक्‍शन पाकिस्‍तान से मिला है, ऐसे में भारत की नजर इन आतंकवादियों पर है. इस सिलसिले में सरकार ने एक लिस्‍ट भी जारी की है, जिसमें देश के मोस्‍ट वांटेड आतंकियों के नाम दर्ज हैं, जिनमें मुंबई के 26/11 हमले के मास्‍टरमाइंड हाफ़िज़ मोहम्मद सईद से लेकर दाऊद हसन शेख तक शामिल है. इन आतंकवादियों पर ईनाम भी रखा गया है. तो किस पर कितना है ईनाम जानें पूरी डिटेल.

लिस्‍ट में शामिल हैं ये आतंकवादी

भारत के गृह मंत्रालय की ओर से 1967 के गैर कानूनी गतिविधियों की रोकथाम के लिए धारा 35 के तहत देश के मोस्‍ट वांटेड आतंकवादियों की लिस्‍ट जारी की गई है. इसमें कुल 57 आतंक‍वादियों के नाम शामिल हैं, इन सभी पर गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है. इसमें कई कुख्‍यात आतंकी भी शामिल हैं, जिनके नाम इस प्रकार हैं.

मौलाना मसूद अजहर

मंत्रालय की ओर से जारी लिस्‍ट में मौलाना मसूद अजहर का नाम सबसे पहले पायदान पर है. उस पर भारतीय संसद पर हमले की साजिश रचने, अल-कायदा और ओासामा बिन लादेन के साथ काम करने और कई आतंकी घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है. इंटेलिजेंस विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक मसूद अजहर ने बाहवलपुर ने अपना किलेनुमा घर बनवाया है. उसे मौलाना मोहम्मद मसूद अज़हर अल्वी और वली अदम इस्सा के नाम से भी जानते हैं.

हाफिज सईद

हाफिज मुहम्मद सईद भारत की एनआईए मोस्ट वांटेड सूची में शामिल है. वह लश्कर-ए-तैयबा का प्रमुख है. हाल ही में पहलगाम हुए आतंकी हमले से भी इसका कनेक्‍शन जुड़ रहा है. विश्व स्तर पर आतंकवादी घोषित होने के बावजूद, सईद पाकिस्तान के लाहौर की घनी आबादी वाली कॉलोनी में आजादी से रह रहा है. अप्रैल 2012 में, संयुक्त राज्य अमेरिका ने 2008 के मुंबई हमलों में उसकी भूमिका के लिए सईद पर 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर का इनाम रखा था. उसे हाफ़िज़ मोहम्मद साहब, हाफ़िज़ मोहद्दद सईद और मुहम्मद सईद के नाम से भी जाना जाता है.

दाऊद इब्राहिम

दाऊद इब्राहिम कथित तौर पर भारतीय संगठित अपराध सिंडिकेट डी-कंपनी का प्रमुख है. उसे ड्रग माफिया सरगना और आतंकवादी माना जाता है. इब्राहिम पर हत्या, जबरन वसूली, लक्षित हत्या, मादक पदार्थों की तस्करी और आतंकवाद जैसे आरोप लगे हैं. उसे 2003 में भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका ने वैश्विक आतंकवादी नामित किया था. 1993 के बॉम्बे बम विस्फोटों में उसकी संदिग्ध भूमिका के लिए उस पर इनाम रखा गया था. उसे दाऊद हसन शेख कास्कर, दाऊद भाई, दाऊद साबरी और इकबाल सेठ के नाम से भी जाना जाता है.

यह भी पढ़ें: पानी की जंग में भारत को टक्‍कर देगा पाकिस्‍तान, लेगा ये 3 बड़े एक्शन, जानें कितना दम

किस पर कितना रखा गया है ईनाम?

भारत और दूसरे देशों की एजे‍ंसियों की ओर से इन मोस्‍ट वांटेड आतंकव‍ादियों को पकड़ने के लिए उन पर करोड़ों के ईनाम भी रखे गए हैं. सबसे ज्‍यादा ईनाम अमेरिका ने हाफिज सईद पर रखा है, जो करीब 10 मिलियन डॉलर यानी लगभग 84 करोड़ है. वहीं साजिद मीर पर भी अमेरिकी सरकार ने तगड़ा ईनाम रखा है, जो 5 मिलियन डॉलर यानी लगभग 42 करोड़ रुपये है, जबकि दाऊद इब्राहिम पर NIA ने 20 लाख रुपये का ईनाम रखा है.