काम नहीं आई सैम करन की पारी, चेन्नई को पंजाब ने हराया; चहल को मिला हैट्रिक विकेट
IPL 2025 के 49वें मैच में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 4 विकेट से हराया. चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन बनाए, जिसमें सैम करन की 88 रनों की पारी शामिल रही, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. पंजाब की जीत में श्रेयस अय्यर की 72 रनों की तेज पारी और युजवेंद्र चहल की हैट्रिक निर्णायक रही. चहल ने एक ओवर में चार विकेट लेकर इतिहास रच दिया.
Chennai Super Kings vs Punjab Kings: IPL 2025 में आज का 49वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया. चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में 190 रन बनाए और ऑलआउट हो गई, वहीं पंजाब ने 19.4 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. चेन्नई के लिए यह आईपीएल अब तक खास नहीं रहा है और टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है.
काम नहीं आई सैम करन की पारी
चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन बनाए. ओपनिंग जोड़ी एक बार फिर रन बनाने में असफल रही. शेख राशिद ने 11 रन बनाए, जबकि आयुष म्हात्रे ने 7 रनों की पारी खेली. सैम करन ने दमदार प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 47 गेंदों में 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 88 रनों की शानदार पारी खेली.
रविंद्र जडेजा ने 17 रन और शिवम दुबे केवल 6 रन बना सके. डेवाल्ड ब्रेविस ने 32 रन जोड़े, वहीं कप्तान एम.एस. धोनी केवल 11 रन ही बना सके. दीपक हुड्डा ने 2 रन बनाए, जबकि अंशुल काम्बोज, नूर अहमद और खलील अहमद खाता भी नहीं खोल सके.
पंजाब की ओर से गेंदबाजी करते हुए अर्शदीप सिंह और मार्को जैन्सन ने 2-2 विकेट लिए, जबकि अजमतुल्लाह और हरप्रीत बरार को 1-1 विकेट मिला. आज के मैच के हीरो युजवेंद्र चहल रहे, जिन्होंने हैट्रिक लेते हुए एक ही ओवर में चार विकेट चटकाए. चेन्नई के खिलाफ हैट्रिक लेने वाले वे पहले गेंदबाज बन गए हैं.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ भारत की एक और बड़ी कार्रवाई, बंद किया एयर स्पेस
श्रेयस अय्यर ने एक बार फिर दिखाया दम
इस आईपीएल में श्रेयस अय्यर शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और चेन्नई के खिलाफ एक बार फिर उन्होंने दमदार पारी खेली. अय्यर ने 41 गेंदों में 72 रन बनाए. प्रियांश आर्य ने 23 रन, प्रभसिमरन सिंह ने 54 रन, नेहल वढेरा ने 5 रन, शशांक सिंह ने 23 रन और जोश इंग्लिश ने 6 रनों की पारी खेली.
चेन्नई की ओर से गेंदबाजी करते हुए खलील अहमद और मथीशा पथिराना को 2-2 विकेट मिले, जबकि रविंद्र जडेजा और नूर अहमद को 1-1 विकेट मिला. पंजाब ने 2 गेंद शेष रहते ही मुकाबला अपने नाम कर लिया.