सरकार का पाकिस्तानी कलाकारों पर डिजिटल एक्शन, हानिया आमिर और अली जफर समेत कई के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में बैन
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने कड़ा रुख अपनाया है. सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी कलाकारों के अकाउंट्स ब्लॉक किए गए हैं, 16 यूट्यूब चैनलों पर पाबंदी लगी है. यह कार्रवाई भारत की डिजिटल और राजनीतिक जवाबी रणनीति का हिस्सा है.
Pakistani Instagram ban: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को सैलानियों पर हुए आतंकी हमले के बाद सरकार पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठा रही है. इसी क्रम में, 30 अप्रैल को सरकार ने कई पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स को भारत में बैन कर दिया. इनमें अली जफर और हानिया आमिर जैसे बड़े नाम शामिल हैं. इससे पहले भी सरकार ने कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स पर प्रतिबंध लगाया था, जिन्हें भारत-विरोधी और भड़काऊ कंटेंट फैलाने का दोषी पाया गया था.
भारत की डिजिटल कार्रवाई
भारत ने पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कड़ा रुख अपनाते हुए उनके अकाउंट्स को भारत में ब्लॉक कर दिया है. बैन किए गए कलाकारों माहिरा खान, हानिया आमिर, अली जफर, सजल अली, बिलाल अब्बास, इकरा अजीज, सनम सईद, इमरान अब्बास में शामिल हैं. इन अकाउंट्स को खोलने पर एक मैसेज दिखता है जिसमें लिखा है कि यह अकाउंट भारत में उपलब्ध नहीं है. इसे कानूनी अनुरोध के तहत रोका गया है. हालांकि फवाद खान और वहाज अली जैसे कुछ कलाकारों के अकाउंट्स अभी भी भारत में दिख रहे हैं, जिससे संकेत मिलता है कि यह कार्रवाई चुनिंदा तौर पर की गई है.
YouTube चैनल्स पर बैन
सरकार ने इससे पहले 16 पाकिस्तानी YouTube चैनलों को भी बैन किया है. जिसमें Geo News, Dawn News,
ARY News,Samaa TV और शोएब अख्तर का यूट्यूब चैनल शामिल है. इन चैनलों पर भारत-विरोधी और भड़काऊ कंटेंट फैलाने का आरोप है.
अब तक लिए गए कड़े फैसले
पहलगाम हमले के बाद सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए हैं. जिसमें सिंधु जल संधि को निलंबित किया गया, अटारी-वाघा बॉर्डर को बंद किया गया, पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द किए गए और दोनों देशों के दूतावासों में डिप्लोमैटिक स्टाफ कम किया गया है.
ये भी पढे़ं- Motorola Edge 60 भारत में लॉन्च, 50MP सेल्फी कैमरा और 6000mAh बैटरी के साथ मिल रहे कई फीचर्स
पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई
भारत के इन फैसलों के बाद, पाकिस्तान ने भी प्रतिक्रिया में भारत के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया,
दोनों देशों के बीच व्यापार पर रोक लगा दी और भारत के सिंधु जल संधि निलंबन के फैसले को “युद्ध की चेतावनी” बताया है.
Latest Stories
AI बन रहा साइबर ठगों का नया हथियार, जानें कैसे चोर लगा रहे लोगों को चूना, क्या है बचाव के तरीके और कैसे रहें सेफ
iOS 26.2 अपडेट हुआ जारी, iPhone को मिले नए फीचर्स, Apple Music और सेफ्टी अलर्ट्स में बड़े बदलाव
ऑनलाइन दोस्ती कर बच्चों को निशाना बना रहे साइबर ठग, फोटो-वीडियो से करते हैं ब्लैकमेल, ऐसे रहें सेफ
