Motorola Edge 60 भारत में लॉन्च, 50MP सेल्फी कैमरा और 6000mAh बैटरी के साथ मिल रहे कई फीचर्स
Motorola ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Edge 60 Pro लॉन्च किया है, जिसमें 50MP सेल्फी कैमरा, 6000mAh बैटरी और Perplexity AI जैसे दमदार फीचर्स शामिल हैं. यह स्मार्टफोन IP68/IP69 रेटिंग के साथ धूल और पानी से सुरक्षा प्रदान करता है. इसमें MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर, 12GB RAM और Android 15 सपोर्ट मिलता है.

Motorola Edge 60 Pro: मोटोरोला ने अपने ग्राहकों को एक और तोहफा दिया है और भारत में Motorola Edge 60 Pro लॉन्च कर दिया है. इस फोन में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं. यदि आप 35 हजार रुपये से कम कीमत में एक प्रीमियम स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, तो यह आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है. यह फोन धूल और पानी से सुरक्षा के लिए IP68 और IP69 रेटेड है. साथ ही, इसका कैमरा भी काफी दमदार है. बड़ी बैटरी की वजह से बार-बार चार्जिंग की परेशानी नहीं होती. तो चलिए जानते हैं इसके खास फीचर्स और कीमत के बारे में.
Motorola Edge 60 Pro फीचर्स
Motorola ने बुधवार (30 अप्रैल, 2025) को भारत में Edge 60 सीरीज का तीसरा स्मार्टफोन Motorola Edge 60 Pro लॉन्च किया. यह फोन प्रीमियम सेगमेंट में Motorola Edge 60 Fusion और Motorola Edge 60 Stylus के साथ आता है. Edge 60 Pro में 6.7 इंच का 1.5K क्वाड कर्व्ड POLED डिस्प्ले दिया गया है, जो इसे एक स्टाइलिश लुक देता है. इसकी पीक ब्राइटनेस 4,500 निट्स और रिफ्रेश रेट 120Hz है. फोन में स्टीरियो स्पीकर हैं और IP68 व IP69 रेटिंग स्मार्टफोन को धूल व पानी से सुरक्षित रखती है.
बैटरी
Motorola Edge 60 Pro में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो बॉक्स में शामिल 90W चार्जर को सपोर्ट करती है. साथ ही यह 15W वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.
यह भी पढ़ें: मेटा ने लॉन्च की AI ऐप, बातचीत सहित कई शानदार फीचर्स से है लैस
रैम और स्टोरेज
इस फोन में MediaTek Dimensity 8350 Extreme प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ 12GB LPDDR5X RAM और 256GB UFS 4.0 स्टोरेज दी गई है. यह फोन सीधे Android 15 पर काम करता है और कंपनी ने 3 साल के OS और 4 साल के security updates देने का वादा किया है.
कैमरा
Motorola Edge 60 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 50MP का Sony Lytia 700C सेंसर और Optical Image Stabilization शामिल है. इसके साथ 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मैक्रो विजन के साथ आता है और एक डेडिकेटेड 10MP का 3x टेलीफोटो कैमरा भी मौजूद है. फ्रंट में 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
Perplexity AI के साथ पहला स्मार्टफोन
Motorola पहला ब्रांड बन गया है जो स्मार्टफोन्स में Perplexity AI को इंटीग्रेट कर रहा है. इसमें तीन महीने की मुफ्त Perplexity Pro मेंबरशिप दी जा रही है. इसके साथ Microsoft Copilot को moto.ai में इम्बेड किया गया है, जो रियल-टाइम असिस्टेंस देता है. साथ ही, तीन महीने का Gemini Advanced प्लान और 2TB cloud storage भी दिया जा रहा है.
कीमत
Motorola Edge 60 Pro के 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये और 12GB/256GB वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये है. यह स्मार्टफोन Pantone Dazzling Blue, Shadow और Sparkling Grape रंगों में उपलब्ध होगा. इसकी प्री-ऑर्डर बुकिंग आज से शुरू हो गई है और यह 7 मई से Flipkart, Motorola वेबसाइट और भारत के प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा.
Latest Stories

मेटा ने लॉन्च की AI ऐप, बातचीत सहित कई शानदार फीचर्स से है लैस

मई से बंद हो जाएंगे ये 15 बैंक, मौके का फायदा उठा सकते हैं साइबर अपराधी, ये लोग हो जाएं अलर्ट

ChatGPT और Gemini को मिलेगी बड़ी टक्कर! Alibaba ने लॉन्च किया Qwen3 AI, 119 भाषाओं का सपोर्ट
