मेटा ने लॉन्च की AI ऐप, बातचीत सहित कई शानदार फीचर्स से है लैस
Meta ने लॉन्च किया अपना नया AI ऐप, जो अब Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है. इस ऐप के जरिए यूजर्स अब टेक्स्ट के साथ-साथ वॉइस मोड में भी चैट कर सकते हैं. साथ ही इसमें है एक Discover फीड, जहां यूजर्स अपने AI चैट्स, इमेजेज और अनुभव साझा कर सकते हैं. यह ऐप Meta के Llama 4 मॉडल पर आधारित है और फिलहाल अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में वॉइस फीचर उपलब्ध है.

Meta AI App: Meta ने अपने AI चैटबॉट के लिए एक नया स्टैंडअलोन ऐप लॉन्च किया है, जो अब iOS और Android दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है. इस नए ऐप में न सिर्फ चैटिंग की सुविधा है बल्कि अब यूजर्स आवाज के जरिए बातचीत भी कर सकते हैं और एक सोशल डिस्कवर फीड के जरिए दूसरों के पोस्ट और AI-जेनरेटेड इमेज भी देख सकते हैं. Meta AI ऐप को फ्री में डाउनलोड और इस्तेमाल किया जा सकता है. फिलहाल इसके लिए कोई सब्सक्रिप्शन या प्रीमियम फीचर नहीं है.
क्या खास है Meta AI ऐप
मेटा ने अपने AI ऐप में वॉइस मोड जोड़ा है, जिससे यूजर्स अब चैटबॉट से बोलकर बात कर सकते हैं. यह दो-तरफा बातचीत कनवर्सेशनल और नेचुरल टोन में होती है. इस सुविधा को मेटा के नए Llama 4 AI मॉडल से पॉवर दिया गया है. हालांकि, यह फीचर फिलहाल केवल अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में उपलब्ध है.
सोशल एंगेजमेंट का नया तरीका
Meta AI ऐप को एक सोशल अनुभव के रूप में डिजाइन किया गया है. इसमें एक Discover Feed है, जहां यूजर अपनी AI चैट्स, इमेज, और प्रॉम्प्ट शेयर कर सकते हैं. इसके साथ ही अन्य यूजर्स के पोस्ट पर लाइक, कमेंट और रीमिक्स जैसे ऑप्शन भी मिलते हैं. मेटा का कहना है कि बिना यूजर की अनुमति के कोई भी पोस्ट शेयर नहीं की जाती.
फेसबुक या इंस्टाग्राम से लॉगिन
यूजर्स को ऐप में लॉगिन करने के लिए एक Meta अकाउंट (Facebook या Instagram) की जरूरत होगी. लॉगिन के बाद यूजर की प्रोफाइल, पुराने चैट और इंटरैक्शन के डेटा से पर्सनलाइज्ड अनुभव मिलता है. Meta AI अब बातचीत की मेमोरी भी रख सकता है. यानी आपकी पिछली बातचीत को याद रखकर यह आगे की बातचीत में जोड़ सकता है और ज्यादा समझदारी से जवाब दे सकता है.
ये भी पढ़ें- मई से बंद हो जाएंगे ये 15 बैंक, मौके का फायदा उठा सकते हैं साइबर अपराधी, ये लोग हो जाएं अलर्ट
Ray-Ban Meta Glasses से कनेक्टिविटी
Meta AI ऐप को अब Ray-Ban Meta स्मार्ट ग्लासेस के Meta View ऐप से जोड़ा जा रहा है. यूजर अब ऐप के जरिए अपनी स्मार्ट ग्लासेस की गैलरी, इमेज एडिटिंग और बातचीत का इतिहास देख सकते हैं. खास बात यह है कि कुछ देशों में यूज़र AI ऐप से सीधे ग्लासेस पर स्विच कर सकते हैं.
Latest Stories

Motorola Edge 60 भारत में लॉन्च, 50MP सेल्फी कैमरा और 6000mAh बैटरी के साथ मिल रहे कई फीचर्स

मई से बंद हो जाएंगे ये 15 बैंक, मौके का फायदा उठा सकते हैं साइबर अपराधी, ये लोग हो जाएं अलर्ट

ChatGPT और Gemini को मिलेगी बड़ी टक्कर! Alibaba ने लॉन्च किया Qwen3 AI, 119 भाषाओं का सपोर्ट
