ट्रांसफॉर्मर पार्ट्स बनाने वाली कंपनी ला रही 400 करोड़ का IPO, प्राइस बैंड तय, जानें कितने शेयरों के लिए लगा सकेंगे बोली
ट्रांसफॉर्मर पार्ट्स बनाने वाली कंपनी mangal electric अपना ipo ला रही है, जो 20 अगस्त से खुलेगा. इसके लिए प्राइस बैंड भी तय हो गया है. कंपनी स्लिट कॉइल्स और टोरॉइडल कोर जैसे पुर्जे भी बनाती है. तो क्या है लॉट साइज, कंपनी की वित्तीय स्थिति जानें पूरी डिटेल्स.

Mangal Electrical IPO: ट्रांसफॉर्मर पार्ट्स बनाने वाली कंपनी मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज जल्द ही अपना आईपीओ लाने वाली है, जो 20 अगस्त 2025 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है. इसमें 22 अगस्त तक बोली लगा सकेंगे. यह पूरी तरह फ्रेश इश्यू है. इसके जरिए कंपनी ₹400 करोड़ जुटाने की तैयारी में है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड तय कर दिया है.
IPO से जुड़ी डिटेल्स
- Mangal Electrical IPO का प्राइस बैंड ₹533 से ₹561 प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है, जिसमें हर शेयर की फेस वैल्यू ₹10 है.
- एंकर निवेशकों के लिए आवंटन 19 अगस्त को होगा.
- लॉट साइज 26 शेयरों का है, इसके बाद इसके मल्टीपल में बोली लगा सकेंगे.
- IPO में 50% शेयर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए, 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए, और 35% रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व किए गए हैं.
कंपनी की प्लानिंग
आईपीओ से जुटाए गए फंड का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, रींगस (सीकर, राजस्थान) में यूनिट IV के विस्तार के लिए किया जाएगा. इसके अलावा स्टोरेज क्षमता बढ़ाने और वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने में भी धन का उपयोग होगा. जून तक कंपनी का बकाया कर्ज ₹254.89 करोड़ था.
फाइनेंशियल स्थिति
रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस यानी DRHP के अनुसार, वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का रेवेन्यू ₹549_42 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹449.48 करोड़ से बढ़ा, और नेट प्रॉफिट ₹47.30 करोड़ हो गया, जो पहले ₹20.94 करोड़ था. इसके लिस्टेड पीयर्स यानी कॉम्पिटीटर में विलाश ट्रांसकोर लिमिटेड (P/E 36_48) और जय बी लैमिनेशन लिमिटेड (P/E 18_28) शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: ये 3 ट्रांसफॉर्मर स्टॉक्स पोर्टफोलियो में फूंकेंगे पावर! PE रेशियो और फंडामेंटल मजबूत, दिया 3325% तक रिटर्न
कंपनी का कारोबार
मंगल इलेक्ट्रिक ट्रांसफॉर्मर के लिए लैमिनेशन, CRGO स्लिट कॉइल्स, एमॉर्फस कोर, कॉइल-कोर असेंबली, वाउंड और टोरॉइडल कोर, और ऑयल-इमर्स्ड सर्किट ब्रेकर जैसे पुर्जे बनाती है. साथ ही, CRGO, CRNO कॉइल्स और एमॉर्फस रिबन का कारोबार करती है. ये 5 KVA से 10 MVA तक के ट्रांसफॉर्मर सहित कस्टमाइज्ड प्रोडक्ट्स बनाती है. यह पावर सेक्टर के लिए बिजली सब-स्टेशन स्थापित करने में EPC सर्विस भी देती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Patel Retail IPO: जानें कैसी है कंपनी की वित्तीय स्थिति, क्या हैं रिस्क-ग्रोथ फैक्टर और बिजनेस मॉडल?

Bluestone IPO: फीका रहा प्रदर्शन, NII कैटेगरी में पूरा नहीं हुआ सब्सक्रिप्शन, GMP भी औंधे मुंह गिरा

Vikram Solar IPO: 19 Aug से खुलेगा 2,079 करोड़ का इश्यू, जानें कितने प्रॉफिट में कंपनी, क्यों जुटा रही पैसे?
