Closing Bell: निफ्टी 24600 के ऊपर, सेंसेक्स फ्लैट; मेटल, ऑयल एंड गैस और रियल्टी शेयरों में गिरावट

Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ, क्योंकि निवेशक शुक्रवार को अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच होने वाली महत्वपूर्ण बैठक से पहले सतर्क बने हुए हैं. इस बैठक से टैरिफ नीति और जोखिम सेंटीमेंट प्रभावित हो सकता है.

शेयर बाजार में तेजी. Image Credit: Tv9

Closing Bell: एशियाई बाजारों में तेजी के साथ, गुरुवार के कारोबारी सत्र की शुरुआत में भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त दर्ज की गई. हालांकि, यूक्रेन संघर्ष पर रूस-अमेरिका वार्ता से पहले निवेशकों की सतर्कता ने बाजार की गति को नियंत्रित रखा. 14 अगस्त को भारतीय शेयर इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ बंद हुए और निफ्टी 24,600 के ऊपर क्लोज हुआ.

सेंसेक्स 57.75 अंक या 0.07 फीसदी बढ़कर 80,597.66 पर और निफ्टी 11.95 अंक या 0.05 फीसदी बढ़कर 24,631.30 पर बंद हुआ. लगभग 1655 शेयरों में तेजी, 2221 शेयरों में गिरावट और 142 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

टॉप गेनर्स और लूजर्स

निफ्टी पर विप्रो, इटरनल, एचडीएफसी लाइफ, इंफोसिस, एशियन पेंट्स टॉप गेनर्स की लिस्ट में शामिल रहे. जबकि टाटा स्टील, अडानी पोर्ट्स, टेक महिंद्रा, हीरो मोटोकॉर्प, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में गिरावट दर्ज की गई.

निफ्टी पर टॉप गेनर्स

शेयरउछाल (%)
विप्रो2.01
इटरनल1.71
इंफोसिस1.5
एचडीएफसी लाइफ1.47
एशियन पेंट्स1.19

सेक्टोरल इंडेक्स

सेक्टोरल मोर्चे पर मेटल और ऑयल एंड गैस में 1-1 फीसदी की गिरावट, रियल्टी और एफएमसीजी में 0.5-0.5 फीसदी की गिरावट, जबकि कंज्यूमर ड्यूरेबल्स वस्तुएं और आईटी में 0.5-0.5 फीसदी की वृद्धि हुई.

बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.2 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

दिन के टॉप ट्रेड

  • पहली तिमाही के मुनाफे में गिरावट के कारण एनएमडीसी के शेयरों में 5% की गिरावट.
  • बाजार में डेब्यू के बाद जेएसडब्ल्यू सीमेंट के शेयरों में 5% से अधिक की गिरावट.
  • विशाल मेगा मार्ट के शेयरों में 8% की बढ़ोतरी, क्योंकि पहली तिमाही का मुनाफा साल-दर-साल 37% बढ़ा.
  • जुबिलेंट फूडवर्क्स के शेयरों में 5% की बढ़ोतरी, क्योंकि पहली तिमाही का PAT साल-दर-साल 60% बढ़ा.
  • मुथूट फाइनेंस के शेयरों में पहली तिमाही के मुनाफे में 65% साल-दर-साल वृद्धि दर्ज के बाद 10% का अपर सर्किट लगा.

हफ्ते के अंत तक, निफ्टी एफएमसीजी को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त दर्ज की गई. निफ्टी फार्मा सबसे ज्यादा बढ़त वाला सेक्टर रहा, जो हफ्ते में 3 फीसदी चढ़ा, जबकि निफ्टी ऑटो और निफ्टी पीएसयू बैंक दोनों में 2 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई.

यह भी पढ़ें: HAL के शेयर भरेंगे उड़ान, तेजस फाइटर जेट से मिलेगी रफ्तार; ब्रोकरेज ने दिया नया और जबरदस्त टारगेट