HAL के शेयर भरेंगे उड़ान, तेजस फाइटर जेट से मिलेगी रफ्तार; ब्रोकरेज ने दिया नया और जबरदस्त टारगेट
HAL Share Outlook: मौजूदा स्तर से शेयर की कीमत में लगभग 32 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है. ब्रोकरेज हाउस के अनुसार, शेयर पिछली तिमाही के अपने हाई लेवल से नीचे आ गया है और वर्तमान में 'आकर्षक वैल्यूएशन' पर कारोबार कर रहा है.

HAL Share Outlook: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयर की कीमत पहली तिमाही के प्रदर्शन के बाद तेजी से बढ़ रही है. ब्रोकरेज भी इसे लेकर काफी बुलिश हैं. डिफेंस सेक्टर के प्रमुख कंपनी एचएएल के शेयरों में बुधवार 13 अगस्त को 2.5 फीसदी की बढ़त दर्ज कई गई. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में साल-दर-साल 3.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की, जो 1,383.8 करोड़ रुपये रहा. जबकि ऑपरेशनल रेवेन्यू 10.8 फीसदी बढ़कर 4,819 करोड़ रुपये हो गया.
ऑर्डर बुक
एचएएल की वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही की रेवेन्यू ग्रोथ को उसके 1.89 लाख करोड़ रुपये के ऑर्डर बुक के एग्जीक्यूशन और रिपेयरिंग एवं ओवरहाल में वृद्धि से बल मिला. EBITDA साल-दर-साल लगभग 30 फीसदी बढ़कर 1,284 करोड़ रुपये हो गया, जबकि मार्जिन एक साल पहले के 22.8 फीसदी से बढ़कर 26.7 फीसदी हो गया.
HAL का टारगेट प्राइस
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स को 5,800 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है. इसका मतलब है कि मौजूदा स्तरों से शेयर की कीमत में लगभग 32 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है. ब्रोकरेज हाउस के अनुसार, शेयर पिछली तिमाही के अपने हाई लेवल से नीचे आ गया है और वर्तमान में ‘आकर्षक वैल्यूएशन’ पर कारोबार कर रहा है.
तेजस से मिलेगी स्टॉक को रफ्तार
ब्रोकरेज ने बताया है कि तेजस विमानों की डिलीवरी और 97 तेजस-एमके1ए के ऑर्डर को अंतिम रूप देने से एचएएल के ग्रोथ को गति मिल रही है. मोतीलाल ओसवाल ने आगे कहा कि कंपनी ने पहली तिमाही के नतीजे भी स्थिर बताए हैं, लेकिन रेवेन्य में थोड़ी कमी आई है, जिसकी भरपाई उम्मीद से बेहतर मार्जिन और बेहतर अन्य आय से हुई.
इंजन की सप्लाई में तेजी
तेजस एमके1ए विमान के ऑर्डर के लिए जीई से इंजन की सप्लाई में तेजी आने के साथ, मोतीलाल ओसवाल को उम्मीद है कि आने वाली तिमाहियों में विमानों की डिलीवरी में तेजी आएगी. ब्रोकरेज का कहना है कि हमें उम्मीद है कि इसके एग्जीक्यूशन ग्रोथ के लिए एक मजबूत मैन्युफैक्चरिंग ऑर्डर बुक भी होगी.
मेक-इन-इंडिया पहल
एलएंडटी द्वारा विंग असेंबली के पहले बैच से इसे और बल मिला है, जो मेक-इन-इंडिया पहल के तहत प्राइवेट सेक्टर के बढ़ते सहयोग को दर्शाता है. इंजन के मोर्चे पर, दो जीई एफ-404-आईएन20 इंजन पहले ही डिलीवर किए जा चुके हैं और इसी महीने एक और इंजन की सप्लाई की उम्मीद है. जीई अब अक्टूबर से हर महीने दो इंजन डिलीवर करने का लक्ष्य बना रही है, जिससे पहले की अड़चनें कम होंगी और वित्त वर्ष 26 में 12 जेट विमान डिलीवर करने के एचएएल के लक्ष्य को पूरा करने में मदद मिलेगी.
ट्रांसफर ऑफ टेक्नोलॉजी
मोतीलाल ओसवाल के अनुसार, एचएएल के लिए एक और बड़ा कदम SSLV के लिए ट्रांसफर ऑफ टेक्नोलॉजी (ToT) के साथ स्पेस सेक्टर को मजबूत करने की पहल है. एचएएल ने हाल ही में स्मॉल सेटेलाइट लॉन्च व्हीकल (SSLV) के लिए 5 अरब रुपये का TOT समझौता हासिल करके इसरो के साथ अपने सहयोग में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. इस समझौते से एचएएल को SSLV के निर्माण, स्वामित्व, मार्केटिंग और ऑपरेशन के पूर्ण अधिकार प्राप्त होते हैं और इसरो अगले दो वर्षों तक सहायता प्रदान करेगा.
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयर बुधवार को 2.65 फीसदी की तेजी के साथ 4,526.30 रुपये पर बंद हुआ.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

क्या होगा Suzlon Energy का फ्यूचर, जान लें ट्रिगर और पूरी कुंडली; Buy Sell या Hold क्या करें?

राकेश झुनझुनवाला का अभी भी इन कंपनियों में लगा है पैसा, लिस्ट में एक से एक दिग्गज शामिल, छोड़ गए थे 46000 करोड़

हफ्ते का बड़ा सरप्राइज! 3 कंपनियों में Promoters ने की बिकवाली, 6 लाख तक बेच डाले शेयर!
