हफ्ते का बड़ा सरप्राइज! 3 कंपनियों में Promoters ने की बिकवाली, 6 लाख तक बेच डाले शेयर!
इस हफ्ते कुछ लिस्टेड कंपनियों में प्रमोटर्स ने अपनी हिस्सेदारी कम की है. ऐसा कदम अक्सर मुनाफा बुक करने, रणनीतिक बदलाव या निवेश पोर्टफोलियो संतुलित करने के लिए उठाया जाता है. इस फैसले का असर कहीं न कहीं इन शेयरों के चाल पर देखने को मिल सकता है.

Promoters Reduced Stake in these 4 companies: इस हफ्ते शेयर बाजार में कई कंपनियों के प्रमोटर्स ने अपनी हिस्सेदारी में कटौती की है. यह कदम अक्सर मुनाफा बुक करने, रणनीतिक बदलाव या निवेश पोर्टफोलियो संतुलित करने के लिए उठाया जाता है. प्रमोटर्स के शेयर बेचने का असर सीधा बाजार और स्टॉक पर देखने को मिलता है. यह उनके कंपनी के भविष्य को लेकर नजरिए का संकेत भी माना जाता है. आइए जानते हैं किन कंपनियों में यह बदलाव देखने को मिला है.
Vimta Labs Ltd
कंपनी देश की प्रमुख कॉन्ट्रैक्ट रिसर्च और टेस्टिंग कंपनियों में से एक है, जो बायोलॉजिक्स, फार्मास्यूटिकल्स, एग्रोकेमिकल्स, फूड-ड्रिंक, इलेक्ट्रॉनिक्स, मेडिकल डिवाइसेस, पर्सनल केयर और पर्यावरण जांच जैसे कई सेक्टर्स में टेक्नोलॉजी-आधारित सर्विस देती है.
14 अंगस्त को बाजार खुलने से पहले कंपनी का स्टॉक 660.40 रुपये पर बंद हुए थे. 11 अगस्त 2025 को प्रमोटर Harriman Vungal ने लगभग 10,000 शेयर औसतन 649.3 रुपये के भाव पर बेचे, जिससे उनकी हिस्सेदारी घटकर 6.93 फीसदी रह गई.
Vineet Laboratories Ltd
कंपनी तेलंगाना के मलकापुर में मुख्यालय वाली Vineet Laboratories फार्मास्यूटिकल इंटरमीडिएट्स और फाइन केमिकल्स के निर्माण में विशेषज्ञ है. कंपनी प्रोडक्ट डेवलपमेंट, प्रोसेस टेक्नोलॉजी और जटिल केमिकल प्रोसेस के सुरक्षित संचालन में मजबूत पहचान रखती है.
14 अंगस्त को बाजार खुलने से पहले कंपनी का स्टॉक 34.43 रुपये पर बंद हुआ था. 8 और 9 अगस्त 2025 को प्रमोटर्स Satyanarayana Raju Bhupathiraju, Venkata Rama Gaddam, Alluri Prabhakar Raju और Alluri Maithili ने मिलकर करीब 2.49 लाख शेयर बेचे. इनकी कीमत 31.1 से 35.8 रुपये के बीच रही और कुल सौदे का मूल्य करीब 79.67 लाख रुपये रहा.
इसे भी पढ़ें- 50% तक सस्ते मिल रहे ये 4 शेयर, निवेशकों के लिए सुनहरा मौका! कंपनी पर जीरो कर्ज
Centum Electronics Ltd
Centum Electronics भारत की अग्रणी इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग (ESDM) कंपनियों में से एक है. कंपनी रक्षा, अंतरिक्ष, एयरोस्पेस, इंडस्ट्रियल, ट्रांसपोर्ट और मेडिकल सेक्टर के लिए मिशन-क्रिटिकल प्रोडक्ट बनाती है.
14 अगस्त को शेयर 2,468 रुपये पर बंद हुआ था. 12 अगस्त 2025 को प्रमोटर Apparao Venkata Mallavarapu ने 6.66 लाख शेयर औसतन 2,300.90 रुपये के भाव पर बेचे, जिससे कुल लेन-देन का मूल्य 153.24 करोड़ रुपये रहा. इस बिक्री के बाद उनकी हिस्सेदारी घटकर 35.57 फीसदी रह गई.
इसे भी पढ़ें- विदेशी बाजारों से कमाई का मौका! 1 साल में 40% तक का दिया रिटर्न; ये म्यूचुअल फंड्स दिखाएंगे रास्ता
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

ALL Time Plastics की शानदार लिस्टिंग, निवेशकों को 14 फीसदी का फायदा, घर-घर यूज होते हैं प्रोडक्ट

सरप्राइज स्टॉक! मिलेंगे 100 के बदले 1000, खेती-किसानी से जुड़ी है कंपनी, 50% डिस्काउंट पर शेयर

बाजार मामूली चढ़ा, आईटी, फार्मा और रियल्टी शेयरों में जोरदार उछाल, Muthoot Finance में लगा अपर सर्किट
