विदेशी बाजारों से कमाई का मौका! 1 साल में 40% तक का दिया रिटर्न; ये म्यूचुअल फंड्स दिखाएंगे रास्ता
अगर, आप Nvidia, Microsoft, Apple जैसी दिग्गज कंपनियों में निवेश करना चाहते हैं तो आप इन फंडों के जरिए पैसा लगा सकते हैं. 31 जुलाई 2025 तक के आंकड़े बताते हैं कि कुछ घरेलू स्कीम्स में अच्छी-खासी अंतरराष्ट्रीय हिस्सेदारी है. आइए इन स्कीम के बारे में जानते हैं.

पिछले कुछ सालों में भारतीय शेयर बाजार ने जबरदस्त रिटर्न देकर लंबी अवधि के निवेशकों की तिजोरी भर दी है. अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले निफ्टी 50 ने 5 साल में यह रिटर्न 119 फीसदी तक रिटर्न दिया है. लेकिन शेयर बाजार हमेशा तेजी में नहीं रहता. इतिहास गवाह है कि तेज बढ़त के बाद अक्सर ठहराव या सुस्ती के दौर आते हैं. अभी का दौर इसका प्रबल उदाहरण है. जियो पॉलिटिकल टेंशन में कई देशों के बाजार में दबाव है वहीं, कई देशों के बाजार में तूफानी तेजी जारी है. पिछले एक साल में ही निफ्टी 50 का रिटर्न सिर्फ 1 फीसदी रहा है. ऐसी परिस्थिति में निवेशकों को ऐसे फंड्स में अपना निवेश डायवर्सिफाई करना चाहिए जो सीधा दूसरे देशों के स्टॉक्स में पैसा लगाते हों.
विदेश में निवेश क्यों जरूरी?
अगर आप Apple, Microsoft, Nvidia जैसी टेक दिग्गज या Pfizer, Johnson & Johnson जैसी हेल्थकेयर लीडर्स में निवेश करना चाहते हैं, तो इसके लिए अंतरराष्ट्रीय एक्सपोजर जरूरी है. साथ ही, अलग-अलग देशों की अर्थव्यवस्थाएं अलग रफ्तार से चलती हैं. अगर भारत में नीति बदलाव, महंगाई या राजनीतिक अनिश्चितता से बाजार धीमा पड़ जाए, तो विदेश के बाजार आपके पोर्टफोलियो को बैलेंस कर सकते हैं.
अंतरराष्ट्रीय निवेश में अड़चन
पिछले कुछ सालों में भारतीय म्यूचुअल फंड्स पर RBI का 7 अरब डॉलर का ओवरसीज इन्वेस्टमेंट लिमिट लागू है. इसकी वजह से कई पॉपुलर इंटरनेशनल फंड्स ने नए निवेश लेना बंद कर दिया है. इस वजह से आम निवेशकों को लगता है कि विदेश में निवेश का रास्ता बंद है, लेकिन ऐसा पूरी तरह सच नहीं है. कई घरेलू फंड्स हैं जिनमें विदेशी निवेश का एक अच्छा हिस्सा शामिल है और इनमें निवेश के दरवाजे खुले हैं.
ग्लोबल मार्केट में बैकडोर एंट्री
- 31 जुलाई 2025 तक के आंकड़े बताते हैं कि कुछ घरेलू स्कीम्स में अच्छी-खासी अंतरराष्ट्रीय हिस्सेदारी है.
- Edelweiss Technology Fund – 28.8 फीसदी विदेशी निवेश, Nvidia, Microsoft, Apple जैसी दिग्गज कंपनियों में एक्सपोजर. इसने एक साल में 40 फीसदी तक रिटर्न दिया है.
- DSP Value Fund – 26 फीसदी विदेशी हिस्सेदारी, Microsoft, Berkshire Hathaway और Nike जैसी कंपनियों में निवेश. इस फंड पिछले एक साल में साढ़े 4 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.
- DSP Multi Asset Allocation Fund – 20 फीसदी विदेशी निवेश. इसने एक साल में करीब 13 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- Axis Innovation Fund – 15 फीसदी विदेशी हिस्सेदारी. इसने एक साल में 23 फीसदी की रिटर्न दिया है.
- SBI Technology Opportunities Fund – 11.3 फीसदी विदेशी निवेश. एक साल में इसने 6 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- Parag Parikh Flexi Cap Fund – 11.1 फीसदी विदेशी निवेश. फंड ने निवेशकों को एक साल में 9 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Mutual Fund के पैसे से कर सकेंगे तुरंत ग्रॉसरी और रोजमर्रा की शॉपिंग, Bajaj Finserv MF का ‘पे विद म्यूचुअल फंड’ लॉन्च

लोग जमकर लगा रहे पैसा, फिर Tata Mutual Fund ने क्यों रोका Silver ETF FoF में नया निवेश? ये बताई वजह

इन 5 मिड कैप फंड ने पिछले 5 साल में दिया 34.94% तक का रिटर्न, AUM 34780 करोड़ रुपये; लिस्ट में Nippon-Motilal Oswal भी शामिल
