राकेश झुनझुनवाला का अभी भी इन कंपनियों में लगा है पैसा, लिस्‍ट में एक से एक दिग्‍गज शामिल, छोड़ गए थे 46000 करोड़

दिग्‍गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला 14 अगस्‍त 2022 में दुनिया को अलविदा कह गए थे. आज उनकी डेथ एनिवर्सरी है. महज 5000 रुपये से स्‍टॉक मार्केट में एंट्री करने वाले इस दिग्‍गज ने करोड़ों की संपत्ति बनाई. आज हम आपको ऐसे शेयरों के बारे में बताएंगे जिनमें राकेश झुनझुनवाला की मौत के बाद भी उनका पैसा लगा हुआ है.

झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो Image Credit: Money9 Live

Rakesh Jhunjhunwala death anniversary: इंडियन स्‍टॉक मार्केट में बिग बुल के नाम से जाने-जाने वाले दिग्‍गज निवेशक और ट्रेडर राकेश झुनझुनवाला अपनी दूरदर्शिता के लिए जाने जाते थे. यही वजह है कि जब टाइटन का खास वजूद भी नहीं था, तब राकेश झुनझुनवाला ने इसमें अपना दांव लगाया था. ये उनका पसंदीदा स्‍टॉक था. इसके अलावा उन्‍होंने कई और दूसरी कंपनियों में भी अपना पैसा लगाया था. आज यानी 14 अगस्‍त को उनकी डेथ एनिवर्सरी के मौके पर हम आपको उनके पोर्टफोलियो में मौजूद ऐसे शेयरों के बारे में बताएंगे, जिसमें उनकी मौत के बाद भी उनका पैसा लगा हुआ है.

किन कंपनियों में लगाया दांव?

राकेश झुनझुनवला ने अपने और अपनी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के नाम से रेयर एंटरप्राइजेज के जरिए निवेश किया. फाइनेंस, टेक, रिटेल व फार्मा सेक्टर के स्‍टॉक उनकी पहली पसंद रहे हैं. महज 5000 रुपये से स्‍टॉक मार्केट में एंट्री करने वाले राकेश झुनझुनवाला ने करोड़ों की संपत्ति बनाई. लेटेस्‍ट कॉर्पोरेट शेयरहोल्डिंग डेटा के अनुसार, राकेश झुनझुनवाला और उनके सहयोगियों के पास 26 स्टॉक्स में 60,829.9 करोड़ रुपये से अधिक का दांव है. हालांकि, ताजा क्वार्टर के डेटा में कुछ कंपनियों की शेयरहोल्डिंग रिपोर्टिंग अभी पूरी नहीं हुई है.

मृत्यु के बाद भी उनकी होल्डिंग्स चुनिंदा कंपनियों जैसे- टाइटन, स्टार हेल्थ, और टाटा मोटर्स में बरकरार है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक राकेश झुनझुनवाला और उनके परिवार ने अभी करीब 30 कंपनियों में पैसा लगा रखा है, जिनमें सबसे ज्‍यादा होल्डिंग्‍स Aptech में है. जिसमें जून 2025 तक उनकी होल्डिंग्‍स 41.4% दर्ज की गई. इसके अलावा कई और कंपनियों में भी उनका दांव है, जो इस प्रकार है.

स्टॉक का नामहोल्डिंग वैल्यूमात्राजून 2025 परिवर्तन %जून 2025 होल्डिंग %मार्च 2025 %दिसंबर 2024 %सितंबर 2024 %जून 2024 %मार्च 2024 %दिसंबर 2023 %सितंबर 2023 %जून 2023 %
Nazara Technologiesपहली बार 1% से कम7.1%7.2%8.1%8.4%8.5%9.0%10.0%10.0%
Aptech₹308.5 Cr24,019,2360.041.4%41.4%41.4%41.4%43.7%43.7%43.7%43.7%43.7%
Sundrop Brands₹162.5 Cr1,861,7590.04.9%4.9%7.0%7.0%7.3%7.5%8.1%8.1%8.1%
Canara Bank₹1,443.5 Cr132,443,0000.01.5%1.5%1.4%1.4%1.5%1.5%2.1%2.1%2.1%
Crisil₹1,977.9 Cr3,799,0000.05.2%5.2%5.2%5.2%5.4%5.4%5.5%5.5%5.5%
Valor Estate₹443.0 Cr25,000,000-0.04.6%4.7%4.7%4.7%4.7%4.7%3.0%2.0%1.4%
Escorts Kubota₹576.5 Cr1,708,3880.01.5%1.5%1.5%1.5%1.6%1.6%1.6%1.6%1.6%
Federal Bank₹706.9 Cr36,030,0600.01.5%1.5%1.4%1.4%2.5%2.6%3.0%3.1%3.5%
Fortis Healthcare₹2,907.3 Cr30,739,0000.04.1%4.1%4.1%4.1%4.2%4.1%4.7%4.7%4.5%
Geojit Fin Serv₹146.4 Cr20,099,4000.07.2%7.2%7.2%7.0%7.2%7.3%8.2%8.2%8.2%
स्टॉक का नामहोल्डिंग वैल्यूमात्राजून 2025 परिवर्तन %जून 2025 होल्डिंग %मार्च 2025 %दिसंबर 2024 %सितंबर 2024 %जून 2024 %मार्च 2024 %दिसंबर 2023 %सितंबर 2023 %जून 2023 %
Indian Hotels Company₹2,217.9 Cr28,810,9650.02.0%2.0%2.0%2.0%2.1%2.1%2.1%2.1%2.1%
Jubilant Pharmova₹1,103.8 Cr10,244,0000.06.4%6.4%6.4%6.4%6.6%6.7%6.7%6.7%6.7%
Karur Vysya Bank₹858.8 Cr33,487,5160.04.2%4.2%4.2%4.2%4.3%4.6%4.6%
NCC₹1,744.3 Cr78,333,2660.012.5%12.5%12.5%12.5%12.5%13.1%13.1%13.1%13.1%
Tata Communications₹738.0 Cr4,500,6870.01.6%1.6%1.6%1.6%1.6%1.8%1.8%1.8%1.8%
Tata Motors₹3,170.8 Cr47,770,2600.01.3%1.3%1.3%1.3%1.3%1.6%1.6%1.6%1.6%
Titan Company₹15,875.7 Cr45,793,4700.05.2%5.2%5.1%5.1%5.3%5.4%5.4%5.4%5.4%
Va Tech Wabag₹761.8 Cr5,000,0000.08.0%8.0%8.0%8.0%8.0%8.0%8.0%8.0%8.0%
Wockhardt₹426.0 Cr2,837,0050.01.8%1.8%1.8%1.9%1.9%2.0%2.0%2.0%2.0%
Singer₹30.3 Cr4,250,0000.06.9%6.9%6.9%7.0%7.0%7.0%7.0%7.0%7.0%
Raghav Productivity Enhancers₹132.6 Cr2,205,7040.04.8%4.8%4.8%4.8%5.0%5.1%5.1%5.1%5.1%
Jubilant Ingrevia₹330.6 Cr4,735,5000.03.0%3.0%3.0%3.0%3.1%3.1%3.1%3.1%3.1%
Star Health₹4,481.0 Cr100,753,9350.017.1%17.1%17.1%17.2%17.2%17.3%17.3%17.3%17.3%
Metro Brands₹2,908.3 Cr26,102,3940.09.6%9.6%9.6%9.6%9.6%9.6%9.6%9.6%9.6%
Concord Biotech₹4,116.5 Cr25,199,2400.024.1%24.1%24.1%24.1%24.1%24.1%24.1%
Baazar Style Retail₹78.9 Cr2,532,5000.03.4%3.7%3.7%
स्टॉक का नामहोल्डिंग वैल्यूमात्राजून 2025 परिवर्तन %जून 2025 होल्डिंग %मार्च 2025 %दिसंबर 2024 %सितंबर 2024 %जून 2024 %मार्च 2024 %दिसंबर 2023 %सितंबर 2023 %जून 2023 %
Inventurus Knowledge Solutions₹13,182.0 Cr84,668,3260.049.3%49.3%49.3%
Autoline Industries2.5%
Rallis7.8%
Sun Pharma Advanced1.9%1.9%1.9%1.9%1.9%

परिवार के लिए कितनी छोड़ गए थे संपत्ति?

राकेश झुनझुनवाला को भारत का वॉरेन बफेट भी कहा जाता है. भारतीय शेयर बाजार में उन्‍होंने अपने विजन से एक खास मुकाम बनाया था. उनका जन्‍म 5 जुलाई 1960 को हुआ था. दिग्‍गज निवेशक ने 14 अगस्त 2022 को 62 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था. फोर्ब्स के अनुसार राकेश झुनझुनवाला अपने निधन के समय लगभग 5.8 बिलियन डॉलर यानी लगभग 46,000 करोड़ रुपये की संपत्ति छोड़कर गए थे. उनकी इस विरासत को अब उनकी पत्‍नी रेखा झुनझुनवाला संभाल रही हैं.