सरप्राइज स्टॉक! मिलेंगे 100 के बदले 1000, खेती-किसानी से जुड़ी है कंपनी, 50% डिस्काउंट पर शेयर
अगर आपके पास इसके 100 शेयर हैं तो यह 1000 शेयर में बदल दिया जाएगा, जिसकी फेस वैल्यू 1 रुपये होगी. इसकी रिकॉर्ड डेट 20 अगस्त 2025 तय की गई है. इस तारीख तक जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, वे स्टॉक स्प्लिट का फायदा उठा पाएंगे.

Stock Split Stocks: Chandrima Mercantiles ने अपने शेयरधारकों के लिए बड़ा तोहफा दिया है. कंपनी ने 1:10 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है, यानी अब 10 रुपये फेस वैल्यू वाला एक शेयर टूटकर 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 शेयर में बदल जाएगा. यानी अगर आपके पास इसके 100 शेयर हैं तो यह 1000 शेयर में बदल दिया जाएगा, जिसकी फेस वैल्यू 1 रुपये होगी. यह शेयर अपने 52-वीक हाई से 52 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है. कंपनी का मार्केट कैप 113 करोड़ है. बीते एक महीने में शेयर ने 12 फीसदी तक की तेजी दिखाई है.
शेयर की मौजूदा स्थिति
14 अगस्त 2025 को बाजार खुलने से पहले चंद्रिमा मर्केंटाइल्स का शेयर 51.26 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव 49.92 रुपये से करीब 2.2 फीसदी अधिक है. इस दिन शेयर ने 51.50 रुपये का ऊपरी स्तर और 50 रुपये का निचला स्तर छुआ. बीते 52 हफ्तों में यह शेयर 26.23 रुपये का लो और 109.02 रुपये का 52-वीक हाई बनाया था.

- बीते एक हफ्ते में शेयर ने निवेशकों को करीब 9 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- एक महीने में शेयर ने 11 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
- एक साल में शेयर ने निवेशकों को 63 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- जनवरी 2025 में यही शेयर 109 रुपये के करीब कारोबार कर रहा था.
- कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप लगभग 113.28 करोड़ रुपये है.
स्टॉक स्प्लिट के बारे में
कंपनी के मुताबिक, रिकॉर्ड डेट 20 अगस्त 2025 तय की गई है. इस तारीख तक जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, वे स्टॉक स्प्लिट का लाभ उठा पाएंगे. स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कंपनी ने कहा कि यह कदम छोटे निवेशकों के लिए शेयर खरीदना आसान बनाएगा और बाजार में इसकी लिक्विडिटी बढ़ाएगा.
इसे भी पढ़ें- 50% तक सस्ते मिल रहे ये 4 शेयर, निवेशकों के लिए सुनहरा मौका! कंपनी पर जीरो कर्ज
बोर्ड मीटिंग की तैयारी
कंपनी ने यह भी जानकारी दी है कि 14 अगस्त 2025 को शाम 4 बजे बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक होगी. इसमें 30 जून 2025 को खत्म हुई पहली तिमाही के अनऑडिटेड वित्तीय नतीजों और लिमिटेड रिव्यू रिपोर्ट पर चर्चा और मंजूरी दी जाएगी. यह बैठक अहमदाबाद, गुजरात स्थित कंपनी के रजिस्टर्ड ऑफिस में होगी.
इसे भी पढ़ें- क्या होगा Suzlon Energy का फ्यूचर, जान लें ट्रिगर और पूरी कुंडली; Buy Sell या Hold क्या करें?
क्या करती है कंपनी?
चंद्रिमा मर्केंटाइल्स लिमिटेड की स्थापना 27 दिसंबर 1982 को हुई थी. यह कंपनी कृषि उत्पादों के व्यापार के व्यवसाय में लगी हुई है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

2 दिन में NSDL ने डुबाए 5079 करोड़, फिर भी CDSL से सस्ता, जानें किस मामले में आगे

ALL Time Plastics की शानदार लिस्टिंग, निवेशकों को 14 फीसदी का फायदा, घर-घर यूज होते हैं प्रोडक्ट

बाजार मामूली चढ़ा, आईटी, फार्मा और रियल्टी शेयरों में जोरदार उछाल, Muthoot Finance में लगा अपर सर्किट
