ALL Time Plastics की शानदार लिस्टिंग, निवेशकों को 14 फीसदी का फायदा, घर-घर यूज होते हैं प्रोडक्ट

all time plastics के शेयर हुए आज एनएसई और बीएसई दोनों प्‍लेटफॉर्म पर लिस्‍ट हुए. इसके शेयरों की लिस्टिंग जीएमपी अनुमान से ज्‍यादा पर हुई, जिससे निवेशकों को अच्‍छा मुनाफा हुआ. ये आईपीओ 7 अगस्‍त से खुला था, जिसमें 11 अगस्‍त तक बोली लगाई गई थी.

all time plastics के शेयर हुए लिस्‍ट Image Credit: money9

All Time Plastics IPO: भारतीय स्टॉक मार्केट में आज एक और कंपनी के शेयरों की एंट्री हुई, जिसका नाम ऑल टाइम प्लास्टिक्स है. इसके प्रोडक्‍ट का घर-घर में इस्‍तेमाल होता है. इसके शेयर BSE पर ₹314.30 प्रति शेयर पर आईपीओ प्राइस से 14% ज्‍यादा के प्रीमियम पर लिस्‍ट हुआ. वहीं NSE पर ये शेयर अपने प्राइस बैंड 275 रुपये के मुकाबले ₹311.30 पर लिस्‍ट हुआ. यानी इसमें 13.2% का फायदा हुआ. इसी के साथ कंपनी का मार्केट कैप ₹2,058.91 करोड़ पर पहुंच गया. अनलिस्‍टेड मार्केट में इसका GMP मामूली मुनाफे का संकेत दे रहा था. हालांकि इसकी लिस्टिंग अनुमान से ज्‍यादा पर हुई है.

इस प्लास्टिक हाउसवेयर प्रोडक्ट्स कंपनी का आईपीओ 7 अगस्त से 11 अगस्त तक खुला था, जबकि आईपीओ का अलॉटमेंट 12 अगस्त को फाइनल हुआ था. आईपीओ का प्राइस बैंड ₹260 से ₹275 प्रति शेयर रखा गया था. कंपनी ने इसके जरिए ₹400.60 करोड़ जुटाए थे. यह आईपीओ 1.02 करोड़ नए शेयरों के फ्रेश इश्यू (₹280 करोड़) और 43.85 लाख शेयरों के ऑफर-फॉर-सेल (₹120.60 करोड़) का मेल था.

कितना था GMP?

All Time Plastics का GMP इंवेस्‍टरगेन के मुताबिक 14 अगस्त 2025 की सुबह 08:54 बजे तक ₹20 था. इसके अपने प्राइस बैंड ₹275 के मुकाबले ₹295 पर लिस्‍ट होने का अनुमान था, इसमें 7.27% के लिस्टिंग गेन का संकेत था.

कितना हुआ था सब्‍सक्राइब?

एनएसई डेटा के अनुसार, आईपीओ कुल 8.34 गुना सब्सक्राइब हुआ था, जिसमें रिटेल हिस्सा 5.14 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटेगरी 13.47 गुना, और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी 10.15 गुना सब्सक्राइब हुआ था.