आज BPCL, United Spirits से लेकर IRCTC तक इन शेयरों पर रहेगी नजर, दिख सकता है तगड़ा एक्शन!

हफ्ते के अंतिम कारोबारी सत्र आज, कई कंपनियों के शेयर निवेशकों के नजर में रह सकते हैं. कारोबार से पहले कई कंपनियों के तिमाही नतीजों और बड़ी घोषणाओं पर निवेशकों की नजर है. Muthoot Finance, BPCL, Vishal Mega Mart, Jubilant FoodWorks, IRCTC, Brigade Enterprises और Endurance Technologies जैसी कंपनियां शामिल हैं.

फोकस में स्टॉक्स Image Credit: freepik

बीते कारोबारी सत्र, 13 अगस्त को बाजार में शानदार तेजी रही थी. इसके अलावा कई बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे और अहम अपडेट सुर्खियों में हैं. इनमें Muthoot Finance, BPCL, Vishal Mega Mart, Jubilant FoodWorks, IRCTC, Brigade Enterprises और Endurance Technologies जैसी कंपनियां शामिल हैं. इनके तिमाही नतीजों का असर आज इनके शेयरों पर देखने को मिल सकता है.

Muthoot Finance Ltd

कंपनी का पहली तिमाही (Q1FY26) का मुनाफा सालाना आधार पर 89.6 फीसदी बढ़कर 2,046 करोड़ रुपये हो गया, जो अब तक का सबसे ऊंचा तिमाही मुनाफा है. नेट इंटरेस्ट इनकम 50.6 फीसदी बढ़कर 3,473 करोड़ रुपये रही और मार्जिन 11.51 फीसदी से बढ़कर 12.15 फीसदी हो गए.

United Spirits Ltd

कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 13.7 फीसदी घटकर 258 करोड़ रुपये रह गया, जो उम्मीद से कम है. हालांकि रेवेन्यू 8.4 फीसदी बढ़कर 2,549 करोड़ रुपये रहा. मार्जिन 16.3 फीसदी तक गिर गए, जिसकी वजह बढ़ी हुई लागत और ब्रांड पर दोबारा निवेश है.

Bharat Petroleum Corporation Ltd (BPCL)

कंपनी का मुनाफा तिमाही आधार पर 22.8 फीसदी बढ़कर 6,124 करोड़ रुपये रहा, जो उम्मीद से ज्यादा है. रेवेन्यू 1.2 फीसदी बढ़कर 1.13 लाख करोड़ रुपये और EBITDA 24.4 फीसदी बढ़कर 9,663.3 करोड़ रुपये पहुंचा.

Zydus Lifesciences Ltd

कंपनी को अहमदाबाद के SEZ II प्लांट पर 11–13 अगस्त को हुई अमेरिकी FDA की जांच में कोई आपत्ति नहीं मिली.

Indian Railway Catering and Tourism Corporation Ltd (IRCTC)

कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 7.4 फीसदी बढ़कर 331 करोड़ रुपये हो गया. रेवेन्यू 11.8 फीसदी बढ़कर 1,159.6 करोड़ रुपये रहा और मार्जिन 34.2 फीसदी तक सुधरे.

Vishal Mega Mart

पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 21 फीसदी बढ़कर 3,140.3 करोड़ रुपये रहा. मुनाफा 37.3 फीसदी बढ़कर 206 करोड़ रुपये हो गया. मार्जिन 14.6 फीसदी तक सुधरे.

इसे भी पढ़ें- 50% तक सस्ते मिल रहे ये 4 शेयर, निवेशकों के लिए सुनहरा मौका! कंपनी पर जीरो कर्ज

Jubilant FoodWorks Ltd

कंपनी का मुनाफा 29.5 फीसदी बढ़कर 66.7 करोड़ रुपये हो गया, जो उम्मीद से बेहतर है. रेवेन्यू 18.2 फीसदी बढ़कर 1,702 करोड़ रुपये रहा और मार्जिन 19 फीसदी पर रहे.

Aditya Birla Fashion and Retail Ltd (ABFRL)

कंपनी और इसकी डिजिटल फैशन यूनिट ने ServiceNow Ventures Holdings से 437 करोड़ रुपये के निवेश के लिए समझौता किया है. यह निवेश प्राथमिक आवंटन के जरिए किया जाएगा.

Brigade Enterprises Ltd

रियल एस्टेट कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 79 फीसदी बढ़कर 150 करोड़ रुपये हो गया. रेवेन्यू 18.9 फीसदी बढ़कर 1,281 करोड़ रुपये रहा, हालांकि मार्जिन 27.1 फीसदी से घटकर 25.3 फीसदी रह गए.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.