शेयर मार्केट के उठा-पटक से हैं परेशान? इन बैंकों के FD पर मिल रहा 7% तक ब्याज
शेयर बाजार की उठा-पटक के बीच फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) निवेशकों के लिए सुरक्षित और स्थिर रिटर्न का बेहतरीन विकल्प बना हुआ है. वर्तमान में इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक जैसी प्रमुख प्राइवेट बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा, PNB, यूनियन बैंक जैसे पब्लिक सेक्टर बैंक एक साल की FD पर 6.40 फीसदी से 7 फीसदी तक की आकर्षक ब्याज दरें दे रहे हैं.

FD interest rates: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. हालांकि, इस दौरान फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) उन निवेशकों के लिए एक सुरक्षित विकल्प बना हुआ है, जो जोखिम से दूर रहकर स्थिर और गारंटीड रिटर्न चाहते हैं. वर्तमान में, प्रमुख निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक एक साल की FD पर आकर्षक ब्याज दरें पेश कर रहे हैं. इसमें इंडसइंड बैंक की दर सबसे ज्यादा है. इसके बाद एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक का नंबर आता है. वहीं, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक जैसे बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया भी अच्छा रिटर्न दे रहे हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि एक साल की FD पर कौन सा बैंक अच्छी ब्याज दर दे रहा है.
इंडसइंड बैंक – 7 फीसदी ब्याज दर
इंडसइंड बैंक वर्तमान में एक साल की FD पर 7 फीसदी की सबसे ज्यादा ब्याज दर दे रहा है. ऐसे में अगर कोई निवेशक 1 लाख रुपये जमा करता है तो एक साल बाद यह राशि 1.07 लाख रुपये हो जाएगी.
एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक – 6.60 फीसदी ब्याज दर
ये प्रमुख प्राइवेट बैंक एक साल की FD पर 6.60 फीसदी रिटर्न दे रहे हैं. ऐसे में निवेशकों को 1 लाख रुपये की जमा राशि पर मैच्योरिटी में 1,06,600 रुपये मिलेंगे.
आईसीआईसीआई बैंक – 6.40 फीसदी ब्याज दर
आईसीआईसीआई बैंक एक साल की FD पर 6.40 फीसदी की ब्याज दर दे रहा है. निवेशकों को 1 लाख रुपये की राशि मैच्योरिटी पर 1,06,400 रुपये मिलेंगे.
बैंक ऑफ बड़ौदा, PNB, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया – 6.60 फीसदी ब्याज दर
ये बैंक भी निजी बैंकों के बराबर 6.60 फीसदी ब्याज दे रहे हैं, जो इन्हें सुरक्षित और बेहतर रिटर्न देने वाला विकल्प बनाता है. अगर कोई निवेशक 1 लाख रुपये जमा करता है तो मैच्योरिटी पर 1,06,600 रुपये मिलेंगे.
केनरा बैंक – 6.50 फीसदी ब्याज दर
केनरा बैंक एक साल की FD पर 6.50 फीसदी ब्याज दे रहा है. 1 लाख रुपये जमा करने पर मैच्योरिटी के बाद यह राशि 1,06,500 रुपये हो जाएगी.
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) – 6.45 फीसदी ब्याज दर
SBI एक साल की FD पर 6.45 फीसदी ब्याज दर प्रदान करता है. अगर कोई निवेशक इस बैंक में 1 लाख रुपये जमा करता है तो मैच्योरिटी के बाद यह राशि 1,06,450 रुपये हो जाएगी.
Latest Stories

15 अगस्त से बदल जाएंगे ये नियम, सफर से लेकर बैंकिंग तक पर होगा असर, जान लीजिए पूरी डिटेल्स

विरोध के बाद मिनिमम बैलेंस पर ICICI बैंक का रुख नरम, बचत खाते में अब इतना पैसा रखना जरूरी

क्या सरकारी कर्मचारियों के नहीं मिलेगा 18 महीने का बकाया DA? सरकार ने संसद में बता दी पूरी बात
