अभिजीत किशोर होंगे Vodafone Idea के नए CEO, 19 अगस्त से संभालेंगे जिम्मेदारी; 3 साल का होगा कार्यकाल

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (Vi) ने अभिजीत किशोर को नया CEO नियुक्त किया है, जो 19 अगस्त 2025 से पदभार संभालेंगे और तीन साल तक इस पद पर कार्य करेंगे. यह बदलाव ऐसे समय में हुआ है जब कंपनी फंडिंग और AGR देनदारी को लेकर चुनौतियों का सामना कर रही है. मौजूदा COO अभिजीत किशोर 2015 से Vi के साथ जुड़े हैं और 4G सेवाओं की शुरुआत में अहम भूमिका निभा चुके हैं. पूर्व CEO अक्षय मूंदड़ा का कार्यकाल 18 अगस्त 2025 को समाप्त होगा.

वोडाफोन आइडिया Image Credit: money9live.com

Vodafone Idea New CEO: वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (Vi) ने अभिजीत किशोर को कंपनी का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया है. यह नियुक्ति ऐसे महत्वपूर्ण समय में हुई है, जब कंपनी फंडिंग और एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) से जुड़े दायित्वों को लेकर अनिश्चितता का सामना कर रही है. किशोर का कार्यकाल 19 अगस्त 2025 से शुरू होगा और वे तीन साल तक इस पद पर रहेंगे. अभिजीत किशोर का नेतृत्व वोडाफोन आइडिया के लिए एक नई उम्मीद लेकर आया है. उनका वर्षों का टेलीकॉम अनुभव कंपनी को स्थिरता की ओर ले जा सकता है. हालांकि, सरकारी नीतियों और बाजार की प्रतिस्पर्धा के बीच उनकी रणनीति ही कंपनी के भविष्य का निर्धारण करेगी. इस नियुक्ति के बाद निवेशकों और ग्राहकों की नजरें अब Vi के अगले कदमों पर टिकी हुई हैं.

चुनौतीपूर्ण समय में नेतृत्व

अभिजीत किशोर का यह नया पदभार संभालना कंपनी के लिए एक निर्णायक मोड़ साबित हो सकता है. वोडाफोन आइडिया पहले से ही भारी कर्ज के बोझ तले दबी हुई है और उसे नए लोन की तलाश है. इसके अलावा, AGR से जुड़े मुद्दों पर सरकार और दूरसंचार विभाग (DoT) के साथ चल रही बातचीत भी कंपनी के भविष्य के लिए अहम होगी.

वर्तमान में Vi के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) के रूप में कार्यरत किशोर कंपनी के साथ मार्च 2015 से जुड़े हैं. इस दौरान उन्होंने सर्कल ऑपरेशंस और कॉर्पोरेट स्तर पर कई महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं. COO बनने से पहले, वे चीफ एंटरप्राइज बिजनेस ऑफिसर के तौर पर एंटरप्राइज बिजनेस का नेतृत्व कर चुके हैं. इसके अलावा, उन्होंने गुजरात और केरल सर्कल का नेतृत्व किया, जहां भारत की पहली 4G सेवाओं की शुरुआत में उनकी अहम भूमिका रही.

यह भी पढ़ें: 159.88 गुना सब्सक्राइब होने के बाद लुढ़कने लगा इस IPO का GMP, थमने लगी हैं निवेशकों की धड़कनें; क्या आपका भी लगा है दांव?

पूर्व CEO अक्षय मूंदड़ा का योगदान

अभिजीत किशोर से पहले यह पद संभाल रहे अक्षय मूंदड़ा का तीन साल का कार्यकाल 18 अगस्त 2025 को समाप्त हो रहा है. मूंदड़ा ने वोडाफोन और आइडिया के विलय (2018) में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. CEO के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान कंपनी ने वित्तीय स्थिरता के लिए कई अहम कदम उठाए, जिनमें 2019 में 25,000 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू की शुरुआत भी शामिल थी.

मार्च 2025 में, सरकार ने Vi के 36,950 करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम को इक्विटी में बदल दिया, जिसके बाद सरकार की कंपनी में हिस्सेदारी बढ़कर 48.99 फीसदी हो गई. हालांकि, कंपनी का ऑपरेशनल कंट्रोल प्रमोटरों के पास ही रहा है.