159.88 गुना सब्सक्राइब होने के बाद लुढ़कने लगा इस IPO का GMP, थमने लगी हैं निवेशकों की धड़कनें; क्या आपका भी लगा है दांव?

Regaal Resources IPO ने सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन जोरदार रिकॉर्ड बनाया और कुल 159.88 गुना सब्सक्राइब हुआ है. रिटेल कैटेगरी में 57.75 गुना, NII में 356.73 गुना और QIB में 190.97 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. 306 करोड़ रुपये का यह बुक बिल्डिंग इश्यू 12 से 14 अगस्त 2025 तक खुला रहा. इसके लिए प्राइस बैंड 96-102 रुपये और लॉट साइज 144 शेयर तय किया गया था.

रीगल रिसोर्सेज के आईपीओ को मिला कितना सब्सक्रिप्शन. Image Credit: money9live

Regaal Resources IPO: भारतीय IPO मार्केट में गुरुवार को Regaal Resources IPO का सब्सक्रिप्शन के लिए समय पूरा हो गया. पिछले दो दिनों में इसके सब्सक्रिप्शन की रफ्तार थोड़ी धीमी थी, लेकिन तीसरे और आखिरी दिन निवेशकों ने इसमें जमकर खरीदारी की है. सिर्फ गुरुवार को ही यह 100 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ. तो आइए जानते हैं, इसे कुल कितना गुना सब्सक्राइब किया गया, GMP की स्थिति क्या है और GMP के आधार पर कितना लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है.

Regaal Resources IPO: डिटेल्स

Regaal Resources IPO 306 करोड़ रुपये का बुक बिल्डिंग इश्यू है. इस इश्यू में नए शेयर जारी किए जाएंगे, वहीं प्रमोटर ऑफर फॉर सेल के जरिए अपने शेयर बेचेंगे. यह IPO 12 अगस्त 2025 को खुला और 14 अगस्त 2025 को बंद हुआ है. अलॉटमेंट 18 अगस्त 2025 को होने की संभावना है, जबकि संभावित लिस्टिंग 20 अगस्त 2025 को हो सकती है.

Regaal Resources IPO: प्राइस बैंड और लॉट साइज

इस IPO के लिए प्राइस बैंड 96-102 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. एक लॉट में 144 शेयर रखे गए थे. रिटेल निवेशकों को इसमें निवेश करने के लिए 13,824 रुपये (144 शेयर) की आवश्यकता थी.

Regaal Resources IPO: कितना हुआ सब्सक्राइब

शुरुआती दो दिनों में सब्सक्रिप्शन की रफ्तार धीमी थी, लेकिन तीसरे और आखिरी दिन इसमें जोरदार तेजी आई. कुल मिलाकर यह 159.88 गुना सब्सक्राइब हुआ. इसमें रिटेल कैटेगरी में 57.75 गुना, NII कैटेगरी में 356.73 गुना और QIB कैटेगरी में 190.97 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ है.

सबसे ज्यादा NII कैटेगरी में बोली लगी. तीसरे दिन तक कुल 2,10,00,379 शेयर के मुकाबले 3,35,73,63,312 शेयरों की बोली मिली है. पहले दिन यह 5.94 गुना और दूसरे दिन 26.41 गुना सब्सक्राइब हुआ था.

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया से अमेरिका तक फैला कारोबार, 19 को खुल रहा 451 करोड़ का IPO, SBI Securities ने किया रिव्यू

कैसा है GMP का हाल

Regaal Resources IPO के GMP में गुरुवार को गिरावट देखी गई. investorgain.com के अनुसार 14 अगस्त को शाम 05:28 बजे इसका GMP 24 रुपये था. यह अपने प्राइस बैंड 102 रुपये के मुकाबले 126 रुपये पर लिस्ट हो सकता है, जिससे निवेशकों को लगभग 23.53 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिल सकता है.

कितना हो सकता है मुनाफा

इस IPO के लिए प्राइस बैंड 96-102 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 144 शेयर तय किया गया था. रिटेल निवेशकों को इसमें निवेश के लिए 13,824 रुपये की जरूरत थी. मौजूदा GMP के अनुसार अगर यह 24 रुपये के प्रीमियम पर लिस्ट होता है तो एक लॉट पर रिटेल निवेशकों को लगभग 3,456 रुपये का मुनाफा हो सकता है.

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.