HAL vs BDL: कौन कराएगा ज्‍यादा कमाई, डिफेंस सेक्‍टर में किसका चलेगा सिक्‍का, 12 महीने में 32% रिटर्न के लिए रहें तैयार

डिफेंस सेक्‍टर की दो दिग्‍गज कंपनियाें HAL और BDL को लेकर ब्रोकरेज फर्म ने अपनी रेटिंग दी है. साथ ही इनके शेयरों के लिए टारगेट भी दिया है. उनके मुताबिक डिफेंस सेक्‍टर की ओर से सरकार के खास फोकस की वजह से इससे जुड़ी कंपनियों को फायदा मिल रहा है, जो आगे भी जारी रहने की उम्‍मीद है.

डिफेंस स्‍टॉक hal vs bdl पर ब्रोकरेज फर्म ने दिया टारगेट Image Credit: money9

Defence stocks HAL vs BDL: डिफेंस सेक्‍टर में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) का दबदबा है. दोनों ही कंपनियां तेजी से आगे बढ़ रही हैं. ऑपरेशन सिंदूर के बाद से भारत सरकार भी सैन्‍य बल को ताकतवर बनाने के लिए बड़े पैमाने पर ऑर्डर दे रही है. जिससे इस क्षेत्र की कंपनियों को फायदा मिल रहा है. आने वाले दिनों में इनमें ग्रोथ की काफी संभावनाएं हैं. यही वजह है कि दिग्‍गज ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज भी इन्‍हें लेकर बुलिश है. जिसकी वजह से इसकी रेटिंग को अपग्रेड किया गया है और शेयरों का प्राइस टारगेट बताया है.

HAL में कितना है दम?

HALकी वित्त वर्ष26 की पहली तिमाही की रेवेन्यू ग्रोथ को उसके 1.89 लाख करोड़ रुपये के ऑर्डर बुक के एग्जीक्यूशन और रिपेयरिंग एवं ओवरहाल से सपोर्ट मिला. EBITDA भी साल-दर-साल लगभग 30 फीसदी बढ़कर 1,284 करोड़ रुपये हो गया, जबकि मार्जिन एक साल पहले के 22.8 फीसदी से बढ़कर 26.7 फीसदी हो गया. कंपनी को तेजस विमानों की डिलीवरी और 97 तेजस-MK1A के ऑर्डर को फाइनल रूप देने और GE से इंजन की सप्लाई में तेजी आने से कंपनी की स्थिति मजबूत हुई है.

HAL का टारगेट प्राइस

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयरों के लिए 5,800 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. अभी इसकी वर्तमान कीमत 4530 रुपये में है. ब्रोकरेज के टारगेट के हिसाब से इस डिफेंस स्‍टॉक की कीमत में लगभग 32 फीसदी की बढ़ोतरी का अनुमान है.

BDL में कितना है दम?

कंपनी के महंगे आयात पर निर्भरता कम होने और घरेलू स्‍तर पर प्रोडक्‍शन को तेजी से बढ़ाने की रणनीति को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने भारत डायनेमिक्सि लिमिटेड (BDL) की रेटिंग को न्यूट्रल से अपग्रेड कर बाय कर दिया है. उनके मुताबिक अभी स्टॉक की वैल्यूएशन अब सही है. ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक इसका स्टॉक वर्तमान में FY28 के अनुमान पर 28_6x P/E पर ट्रेड कर रहा है. आने वाली तिमाहियों में एग्‍जीक्‍यूशन और मार्जिन में और वृद्धि होगी, जिससे BDL के शेयरों में तेजी की उम्‍मीद है.

यह भी पढ़ें: ये 3 ट्रांसफॉर्मर स्‍टॉक्‍स पोर्टफोलियो में फूंकेंगे पावर! PE रेशियो और फंडामेंटल मजबूत, दिया 3325% तक रिटर्न

कंपनी को होगा ये फायदा

रिपोर्ट के मुताबिक बीडीएल के कंचनबाग यूनिट में इंटीग्रेटेड रेडियो फ्रीक्वेंसी (RF) सुविधा की स्थापना से घरेलू उत्पादन और टेस्टिंग संभव हुई है, जिससे महंगे आयात पर निर्भरता कम हुई है. साथ ही सरफेस-टू-एयर मिसाइल्स (SAMs), नेक्स्ट-जेनरेशन मिसाइल्स, VSHORAD रॉकेट्स और एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल्स (ATGMs) के प्रोपेलेंट्स के लिए क्षमता विस्तार ने हाई वॉल्यूम हासिल करने में मदद की. कंपनी ने आयातित कच्चे माल का हिस्सा कम करके स्वदेशीकरण को बढ़ावा दिया है. इसके अलावा भारत का रक्षा निर्यात FY25 में रिकॉर्ड ₹23,600 करोड़ तक पहुंच गया, ये अगले 2-3 साल में दोगुना होने की उम्मीद है. जिसका फायदा BDL को मिल रहा है. इसका निर्यात रेवेन्‍यू FY24 के ₹160 करोड़ से बढ़कर FY25 में ₹1,200 करोड़ हो गया है.

कितना है टारगेट प्राइस?

मोतीलाल ओसवाल ने BDL के शेयरों का एक साल के लिए टारगेट प्राइस ₹1,900 रखा है, जो वर्तमान स्तर से 28% की बढ़त का संकेत देता है. स्टॉक वर्तमान में FY28 के अनुमान पर 28_6x P/E पर ट्रेड कर रहा है. शेयर की वर्तमान कीमत 1577.80 रुपये है. जुलाई में स्टॉक 25% नीचे आ चुका है, मगर मुनाफे और मार्जिन में बढ़ोतरी की संभावना को देखते हुए फर्म ने बाय रेटिंग दी है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.