ये 3 ट्रांसफॉर्मर स्टॉक्स पोर्टफोलियो में फूंकेंगे पावर! PE रेशियो और फंडामेंटल मजबूत, दिया 3325% तक रिटर्न
सरकार की ओर से पावर सेक्टर को अपग्रेड किए जाने से सबसे ज्यादा फायदा ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली कंपनियों को मिल रहा है. भविष्य में इनके और ग्रोथ की संभावना है. ऐसे में आज हम आपको इस सेक्टर से संबंधित 3 ऐसे स्टॉक्स के बारे में बताएंगे जिनका वित्तीय और शेयरों का प्रदर्शन दमदार है.

Transformer Stocks: सरकार पावर इंफ्रास्ट्रक्चर को मॉडर्न बनाने में लगी हुई है, जिससे एनर्जी वैल्यू से जुड़ी कंपनियों और इसमें निवेश करने वालों का उत्साह बढ़ गया है. देश में बिजली की बढ़ती मांग के चलते सबसे ज्यादा फायदा ट्रांसफॉर्मर कंपनियों को हो रहा है, क्योंकि इसे बिजली ग्रिड का रीढ़ माना जाता है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 2030 तक 500 GW नॉन फॉसिल फ्यूल्स क्षमता के लक्ष्य के साथ अपग्रेडेट और हाई-कैपेसिटी ट्रांसफॉर्मर की मांग में बढ़ने वाली है. इससे इस सेंग्मेंट से जुड़ी कंपनियों को फायदा मिल सकता है. आज हम आपको ऐसे 3 ट्रांसफॉर्मर स्टॉक्स के बारे में बताएंगे P/E रेशियो और फंडामेंटल मजबूत हैं. साथ ही इन्होंने लॉन्ग टर्म में जबरदस्त रिटर्न भी दिया है.
Voltamp Transformers
वोल्टैम्प ट्रांसफॉर्मर्स देश का मशहूर ट्रांसफॉर्मर निर्माता है, जो NTPC, अडाणी, BHEL और कई राज्य बिजली बोर्डों के लिए 160 MVA/220 kV क्लास तक के ऑयल-फिल्ड, ड्राई-टाइप और विशेष ट्रांसफॉर्मर बनाता है. कंपनी पर जीरो कर्ज है. ये नियमित डिविडेंड देती है. साथ ही इसके पास पर्याप्त नकदी है, जिससे ऑपरेशन आराम से चल सके. ये कंपनी के मनी मैनेजमेंट की ताकत को दिखाता है.
फंडामेंटली कितनी मजबूत?
इक्विटी मास्टर के मुताबिक वोल्टैम्प ट्रांसफॉर्मस का वर्तमान में P/E 24_8 है. FY25 में इसका रेवेन्यू साल-दर-साल 19.7% बढ़कर 19.3 अरब रुपये हो गया, जबकि ऑपरेटिंग प्रॉफिट 13.6% और नेट प्रॉफिट 5.9% बढ़ा. इसका 3 साल का औसत रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) 20.4% है.
फ्यूचर प्लानिंग
- इसके पास सरकार की ओर से रिन्यूएबल इंफ्रास्ट्रक्चर और शहरी ग्रिड अपग्रेड किए जाने से मजबूत ऑर्डर बुक है.
- हाल ही में सावली में नया ड्राई-टाइप ट्रांसफॉर्मर यूनिट बनाया गया, जो निर्यात और मेट्रो प्रोजेक्ट्स के लिए तैयार है.
- कंपनी का वर्किंग कैपिटल भी बेहतर है. अगले 18 महीनों में 3 अरब रुपये के कैपिटल एक्सपेंडिचर की योजना है, जो मैन्युफैक्चरिंग क्षमता और बैकवर्ड इंटीग्रेशन बढ़ाने में मदद करेगा.
- कंपनी EV चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर में तेज चार्जिंग ग्रिड सपोर्ट सिस्टम के सेगमेंट में कदम रखने की तैयारी कर रहा है, जो आने वाले साल में कंपनी की ग्रोथ को और बढ़ा सकता है.
शेयरों का प्रदर्शन
Voltamp Transformers के शेयरों की वर्तमान कीमत 7930 रुपये है. इसके शेयरों ने तीन साल में 140 फीसदी और 5 साल में 602 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.
Pitti Engineering
यह ट्रांसफॉर्मर और रोटेटिंग इलेक्ट्रिकल मशीनरी निर्माताओं के लिए जरूरी इलेक्ट्रिकल लैमिनेशन, स्टेटर फ्रेम्स और रोटर असेंबली बनाती है. चूंकि देश के पावर उपकरण निर्माता कस्टम इंजीनियर्ड कंपोनेंट्स पर निर्भर हैं, और Pitti इंजीनियरिंग इस ट्रांसफॉर्मर सप्लाई चेन की जरूरत को पूरा करती है. कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स तेलंगाना में हैं, साथ ही यूएस और यूरोप पर केंद्रित मजबूत निर्यात बिजनेस भी है.
फंडामेंटली कितनी मजबूत?
वर्तमान में इसके स्टॉक का P/E 27.7 है. FY25 में पिट्टी इंजीनियरिंग ने 34.8% साल-दर-साल रेवेन्यू ग्रोथ हासिल की. प्रॉफिट बिफोर टैक्स और (EBITDA) मार्जिन 15.9% रहा, वहीं नेट प्रॉफिट 36.3% बढ़कर 1.22 अरब रुपये हो गया. पिछले तीन साल का औसत रिटर्न ऑन इक्विटी 20% रहा.
फ्यूचर प्लानिंग
- कंपनी 2.5 अरब रुपये का निवेश मैन्युफैक्चरिंग क्षमता बढ़ाने के लिए करेगी.
- अगली पीढ़ी के ट्रांसफॉर्मर और बड़े मोटर्स के लिए पर्यावरण-अनुकूल और मशीनीकृत मैन्युफैक्चरिंग के लिए नई IP-आधारित डिजाइनों को विकसित करने की योजना है.
शेयरों का प्रदर्शन
Pitti Engineering के शेयर की कीमत 14 अगस्त को 965.50 रुपये दर्ज की गई. इसके शेयरों ने 3 साल में 189 फीसदी और 5 साल में 3325 फीसदी तक का जबरदस्त रिटर्न दिया है.
Indo Tech Transformers
चेन्नई की ये कंपनी Prolec GE की सहायक कंपनी, GE और टेक्नोलॉजिको डे मोन्टेरे के बीच ज्वाइंट वेंचर है. यह पावर, डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर, इन्वर्टर, कन्वर्टर और 400 kV तक के एक्स्ट्रा हाई-वोल्टेज (EHV) ट्रांसफॉर्मर बनाती है. NTPC, ABB, इंडियन रेलवे और हाइड्रो, विंड, सोलर, स्टील, ट्रांसमिशन, जनरेशन, सीमेंट, यूटिलिटीज, टेक्सटाइल्स, और डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर को ग्लोबली सर्विस देती है.
यह भी पढ़ें: ALL Time Plastics की शानदार लिस्टिंग, निवेशकों को 14 फीसदी का फायदा, घर-घर यूज होते हैं प्रोडक्ट
फंडामेंटली कितनी मजबूत?
इक्विटी मास्टर की रिपोर्ट के मुताबिक इसका वर्तमान P/E 28.7 है. FY25 में रेवेन्यू 21.6% बढ़कर 6.1 अरब रुपये हुआ. FY26 के लिए ऑर्डर बुक 8.3 अरब रुपये का है. पिछले 3 साल में प्रॉफिट ग्रोथ 73.7% CAGR और औसत ROE 19.8% रहा है. कंपनी की प्लानिंग 7.5 अरब रुपये के कैपिटल एक्सपेंडिचर से प्रोडक्शन क्षमता बढ़ाने की है.
शेयरों का प्रदर्शन
Indo Tech Transformers के शेयर की कीमत अभी 1906.10 रुपये है. इसके शेयरों ने 3 साल में 877 फीसदी और 5 साल में 1753 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

HAL vs BDL: कौन कराएगा ज्यादा कमाई, डिफेंस सेक्टर में किसका चलेगा सिक्का, 12 महीने में 32% रिटर्न के लिए रहें तैयार

ये छुटकू बैंक कराएगा हैवी कमाई! SBI Securities ने जताया भरोसा और बताई वजह; लगा सकते हैं पैसे

Largecap Losers: सालभर में एक फीसदी का रिटर्न भी नहीं दे पाए ये 10 दिग्गज, जानें कितना डूबा पैसा?
