टाटा ग्रुप का यह शेयर बना सकता है मालामाल, Macquarie ने बताया – 40 फीसदी तक मिल सकता है रिटर्न!
बीते 5 साल में टाटा समूह के इस शेयर ने निवेशकों को खूब कमवाया है. हालांकि हाल के महीनों इसमें भारी बिकवाली भी देखी गई. अस इसको लेकर पॉजिटिव खबर निकलकर सामने आ रही है. जिसमें कहा जा रहा कि शेयर में 40.20 फीसदी की संभावित बढ़त है. आइए जानते हैं.

Trent Share Price Target: बीते कुछ महीने में टाटा समूह के एक शेयर में भारी बिकवाली देखी गई. अब इस स्टॉक के लिए पॉजिटिव खबर आ रही है. इस शेयर का नाम Trent Limited है. अब इन दिनों निवेशकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुआ है. हाल ही में कंपनी ने वित्त वर्ष Q4FY25 के नतीजे जारी किए. इसके बाद ब्रोकरेज फर्म Macquarie ने इस स्टॉक पर ‘Buy’ की रेटिंग दिया है, साथ ही इसके शेयरों के लिए शानदार टारगेट बताया है. आइए जानते हैं कि टाटा ग्रुप का यह शेयर कितने रुपये तक के भाव तक जा सकता है.
Macquarie ने दिया 40 फीसदी का अपसाइड का टारगेट
Macquarie ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि ट्रेंट ने Q4 में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया. खासकर Same-store sales में मिड-सिंगल डिजिट ग्रोथ दर्ज की गई. वहीं, ऑपरेटिंग कॉस्ट कम रही, जिससे EBITDA अनुमान से अधिक रहा. ब्रोकरेज का मानना है कि स्टोर्स की बेहतर पहुँच और अलग-अलग शहरों में ग्राहकों की मजबूत प्रतिक्रिया से ट्रेंट की आगे की ग्रोथ को बल मिलेगा. साथ ही पहले Macquarie ने इसका टारगेट 7,000 रुपये बताया था. जिसे अब बढ़ाकर 7,200 रुपये कर दिया है. जो मौजूदा भाव से 40 फीसदी ऊपर है.
वित्तीय प्रदर्शन की झलक (Q4FY25)
ट्रेंट लिमिटेड ने चौथी तिमाही में 27.86 फीसदी की सालाना बढ़त हुई. यह 4,217 करोड़ रुपये पहुंच गया. जो पिछले साल की इसी तिमाही में 3,298 करोड़ रुपये था. हालांकि, नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 56.17 फीसदी की गिरावट देखने को मिली और यह 712 करोड़ रुपये से घटकर 312 करोड़ रुपये रहा. लेकिन तिमाही आधार पर देखें तो कंपनी ने बेहतर प्रदर्शन किया है. पिछले क्वार्टर के 497 करोड़ रुपये की तुलना में नेट प्रॉफिट में 37.22 फीसदी की सुधार देखने को मिला.
कंपनी के बारे में
Trent Limited टाटा ग्रुप की रिटेल शाखा है. कंपनी देश की सबसे तेजी से बढ़ती रिटेल कंपनियों में से एक है. ट्रेंट के प्रमुख ब्रांड्स में Westside, Zudio, Star, Misbu शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें- बजाज ग्रुप के इन 2 शेयरों में भारी बिकवाली, MOSL ने बताया 10,000 रुपये जाएगा Bajaj Finance का भाव
Trent के शेयरों का हाल
30 अप्रैल के कारोबारी दिन ट्रेंट के शेयर 4 फीसदी की गिरावट के साथ 5,172 रुपये के भाव पर बंद हुए थे. शेयर अपने एक साल के हाई से 38 फीसदी गिरावट के बाद कारोबार कर रहा है. पिछले एक साल में शेयर ने 19 फीसदी का रिटर्न दिया है.वहीं, पिछले 5 साल में 955 फीसदी का रिटर्न दिया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

अच्छे तिमाही नतीजों के बाद भी ब्रोकरेज ने घटाया इस स्टॉक का टारगेट प्राइस, 5 साल में दिया 2,100% रिटर्न

TCS दे रही 3,000 फीसदी का डिविडेंड, बस कर लें ये काम तभी होगा फायदा!

इस वजह से आज बाजार रहेगा बंद, नहीं होगी ट्रेडिंग, जान लें वजह
