पाकिस्तान के खिलाफ भारत की एक और बड़ी कार्रवाई, बंद किया एयर स्पेस
भारत ने 30 अप्रैल से 23 मई 2025 तक भारत ने पाकिस्तानी विमानों के लिए अपने एयरस्पेस में प्रवेश पर रोक लगा दी है. यह प्रतिबंध NOTAM के तहत जारी किया गया है और इसमें कमर्शियल व सैन्य दोनों उड़ानें शामिल हैं. यह कदम पाकिस्तान द्वारा भारतीय विमानों पर प्रतिबंध लगाने के जवाब में उठाया गया है. इससे पहले भारत ने आतंकी हमले के बाद पाक नागरिकों को देश छोड़ने का आदेश भी दिया था.

India Pakistan tension: सिंधु जल समझौते को रद्द करने के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ा कदम उठाया है. बुधवार को भारत ने पाकिस्तान में रजिस्टर्ड सभी विमानों के लिए भारतीय एयरस्पेस में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. भारत ने NOTAM (नोटिस टू एयरमैन) जारी कर अपने हवाई क्षेत्र में सभी विमानों, जिनमें कमर्शियल और सैन्य उड़ानें शामिल हैं उनकी आवाजाही पर रोक लगा दी है.
NOTAM के अनुसार, यह प्रतिबंध 30 अप्रैल से 23 मई 2025 तक प्रभावी रहेगा, जिसके दौरान किसी भी पाकिस्तानी विमान को भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. भारत का यह फैसला उस घटना के छह दिन बाद लिया गया है, जब पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया था. इसके जवाब में भारत ने भी पाकिस्तानी विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया है.
भारत ने रद्द किया सिंधु जल समझौता
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े कदम उठाए. भारत ने सिंधु जल समझौते को रद्द कर दिया था. इसके साथ ही पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने के आदेश दिए गए और पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात कर्मचारियों की संख्या कम करने की चेतावनी (अल्टीमेटम) दी गई.
यह भी पढ़ें: छिड़ गया युद्ध! …तो भारत के पास कितने दिनों का तेल रिजर्व, पाकिस्तान की भी जान लें हैसियत
पाकिस्तान का नो-फ्लाई जोन
इससे पहले पाकिस्तान ने 2 मई तक इस्लामाबाद और लाहौर के ऊपर अस्थायी नो-फ्लाई जोन (NOTAM) घोषित किया था. नए प्रतिबंधों के तहत नागरिक और सैन्य विमानों को इन शहरों के ऊपर से उड़ान भरने से रोक दिया गया. विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तान का यह फैसला उसकी बढ़ती सतर्कता के तहत लिया गया था.
नियंत्रण रेखा पर स्थिति अब भी अस्थिर बनी हुई है और दोनों पक्षों के सुरक्षा बल सतर्क हैं. भारत ने जवाबी कार्रवाई को सीमित रखते हुए यह स्पष्ट कर दिया है कि वह किसी भी उकसावे का दृढ़ता से जवाब देगा. बुधवार को भारत ने पाकिस्तान की इस कार्रवाई का जवाब देते हुए उसके लिए भी अपना एयरस्पेस बंद कर दिया.
Latest Stories

काम नहीं आई सैम करन की पारी, चेन्नई को पंजाब ने हराया; चहल को मिला हैट्रिक विकेट

जमीन बढ़ी या घटा समुद्र, कैसे अचानक 3,537 किलोमीटर बढ़ गई भारत की समुद्री सीमा?

बिहार चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने दी जाति जनगणना की मंजूरी, अब पता चलेगा किस बिरादरी की कितनी संख्या
