सूर्यदेव कहां देंगे दर्शन और कहां छाएगा कोहरा, UP-पंजाब-हरियाणा समेत इन राज्यों में शीतलहर की संभावना; IMD ने किया अलर्ट

पिछले 24 घंटों में दिल्ली के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव दर्ज नहीं किया गया है. इस दौरान अधिकतम तापमान 22 से 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 से 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. कोहरे का असर हवाई यातायात पर भी साफ दिखाई दिया. 13 दिसंबर की सुबह सफदरजंग हवाई अड्डे पर विजिबिलिटी सबसे कम 400 मीटर दर्ज की गई, जो बाद में बढ़कर 500 मीटर हो गई. ऐसे में आइए जानते हैं आईएमडी का मौसम पूर्वानुमान रिपोर्ट क्या कहता है.

क्या है मौसम का हाल

देश में दिसंबर की ठंड अब अपने पूरे रंग में नजर आने लगी है. सुबह और रात के समय कोहरा, हल्की धुंध और ठंडी हवाओं ने आम लोगों की दिनचर्या पर असर डालना शुरू कर दिया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के ताजा अनुमान के अनुसार 13 से 16 दिसंबर 2025 के दौरान राजधानी में तापमान सामान्य से थोड़ा ऊपर रह सकता है, लेकिन कोहरा और धुंध लोगों के लिए खास परेशानी का कारण बनेंगे. इसके अलावा 14 से 16 दिसंबर के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा छाने की संभावना है, जबकि 13, 14 और 15 दिसंबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश में अत्यधिक घना कोहरा रहने का अनुमान है.

वहीं पिछले 24 घंटों में दिल्ली के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव दर्ज नहीं किया गया है. इस दौरान अधिकतम तापमान 22 से 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 से 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. कुछ इलाकों में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया, जबकि दिल्ली के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहा.
कोहरे का असर हवाई यातायात पर भी साफ दिखाई दिया. 13 दिसंबर की सुबह सफदरजंग हवाई अड्डे पर विजिबिलिटी सबसे कम 400 मीटर दर्ज की गई, जो बाद में बढ़कर 500 मीटर हो गई. वहीं पालम हवाई अड्डे पर सुबह के समय न्यूनतमविजिबिलिटी 700 मीटर रही, जो दोपहर बाद 800 मीटर तक सुधरी.

इन राज्यों में है कोहरा और शीतलहर की संभावना


आईएमडी के मुताबिक, 14 और 15 दिसंबर को तेलंगाना और आंतरिक कर्नाटक के कुछ इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना है. छत्तीसगढ़ और ओडिशा में 14 दिसंबर को शीतलहर की स्थिति बन सकती है, जबकि उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में 14 दिसंबर को भीषण शीतलहर चलने की आशंका जताई गई है.

14 से 18 दिसंबर के दौरान नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा छाने की संभावना है. असम, मेघालय और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 14 से 16 दिसंबर के दौरान कोहरा रहने का अनुमान है. हिमाचल प्रदेश में 14 दिसंबर को कोहरा छा सकता है, जबकि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 15 और 16 दिसंबर को भी कोहरे की संभावना जताई गई है.

शीतलहर चलने की क्या है असली वजह?

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ अब उत्तरी पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्रों में निचले क्षोभमंडल स्तर पर एक चक्रवाती सर्कुलेशन के रूप में दिखाई दे रहा है. मध्य क्षोभमंडल स्तर पर एक नया पश्चिमी विक्षोभ लगभग 52 डिग्री पूर्वी देशांतर के अनुश, 31 डिग्री उत्तरी अक्षांश के उत्तर में स्थित है. इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत में 12.6 किलोमीटर समुद्र तल से ऊपर लगभग 95 समुद्री मील की गति वाली उपोष्णकटिबंधीय पश्चिमी जेट स्ट्रीम का प्रभाव बना हुआ है.

इन सभी के असर से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में 13 से 18 दिसंबर तक तथा हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 13 और 14 दिसंबर को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना है. अरुणाचल प्रदेश में 15 से 17 दिसंबर के बीच भी ऐसे हालात बन सकते हैं. वहीं अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 13 से 15 दिसंबर के दौरान गरज और बिजली के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका जताई गई है.

14 दिसंबर को दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?

14 दिसंबर को दिल्ली में आसमान आंशिक रूप से बादलों से ढका रहेगा. सुबह के समय मध्यम कोहरा छाने की संभावना है. अधिकतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. न्यूनतम और अधिकतम दोनों तापमान सामान्य से ऊपर रहने का अनुमान है. सुबह के समय सतही हवा का रुख पूर्व दिशा से रहेगा और गति लगभग 5 किलोमीटर प्रति घंटे तक शांत रह सकती है, जबकि दोपहर और शाम के समय हवा की दिशा उत्तर और उत्तर-पश्चिम हो सकती है.

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग ने लोगों के लिए चेतावनी दी है कि लंबे समय तक ठंड और कोहरे के संपर्क में रहने से फ्लू, नाक बंद होना और नाक से खून आने जैसी समस्याओं का खतरा बढ़ सकता है. कंपकंपी को नजरअंदाज नहीं करने की सलाह दी गई है, क्योंकि यह शरीर के तापमान गिरने का पहला संकेत हो सकता है. अधिक ठंड के संपर्क में रहने से शीतदंश का खतरा भी बना रहता है, जिसमें त्वचा सुन्न और कठोर हो सकती है.

इन उपायों से रखें खुद का ख्याल

मौसम विभाग ने लोगों को ढीले और हल्के वजन के ऊनी कपड़ों की कई परतें पहनने की सलाह दी है. सिर, गर्दन, हाथ और पैरों को अच्छी तरह ढककर रखने की जरूरत है. विटामिन-सी से भरपूर फल और सब्जियां खाने और पर्याप्त मात्रा में तरल पदार्थ, खासकर गर्म पेय लेने की सलाह दी गई है. ठंड के दिनों में बाहरी गतिविधियों को सीमित रखें और शरीर को सूखा बनाए रखें. हीटर का इस्तेमाल करते समय वेंटिलेशन का ध्यान रखने की भी अपील की गई है.

इसे भी पढ़ें- भारतीय इंपोर्टर्स को मिलेगी राहत!, मैक्सिको के 50 फीसदी टैरिफ पर सरकार ने शुरू की बातचीत; जल्द समाधान की उम्मीद