सलमान खान की नई कार देखी क्या, कीमत और फीचर सब कर देंगे हैरान

सलीम खान ने अपने बेटे सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही है. इसी बीच सलीम खान ने एक नई शानदार मर्सिडीज बेंज GLS कार खरीदी है.

मर्सिडीज बेंज Image Credit: Internet

सलीम खान ने अपने बेटे सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही है. इसी बीच सलीम खान ने एक नई शानदार मर्सिडीज बेंज GLS कार खरीदी है. सलमान खान को मिल रही धमकियों ने खान परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं. हाल की घटनाओं और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़ी धमकियों के मद्देनजर खान ने यह कार खरीदी है. इस कार की कीमत लगभग 1.32 करोड़ रुपये है. कार को मालाओं और धनुष से सजाया गया था. इसे सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास के पास देखा गया था.

हाल ही में सलमान खान ने दुबई से लगभग 2 करोड़ रुपये की बुलेटप्रूफ निसान पेट्रोल एसयूवी खरीदा था. खान परिवार को लगातार धमकियां मिल रही हैं. दशहरा पर सलमान खान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद सलमान खान ने अपनी निजी सुरक्षा बढ़ा ली है.

लगातार मिल रही धमकियां

शुक्रवार को बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी के साथ सलमान को भी जान से मारने की नई धमकी मिली थी. नोएडा के एक 20 वर्षीय संदिग्ध ने जीशान को नुकसान न पहुंचाने के बदले पैसे की मांग करते हुए धमकी भरे कॉल किए. मीडिया से बातचीत करते हुए जीशान सिद्दीकी ने सलमान खान के बारे में प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि वह सलमान को सिर्फ एक सेलिब्रिटी नहीं बल्कि अपने परिवार के एक करीबी दोस्त के रूप में देखते हैं.

सलमान ने दिया मुश्किल समय में साथ

जीशान ने इस बात पर जोर दिया कि इस मुश्किल समय में सलमान ने उनका साथ दिया है और अपने पिता के निधन के बाद से ही वह लगातार उनके संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि सलमान अक्सर बताते हैं कि वह कितना परेशान महसूस करते हैं. लगातार मिल रही धमकियों के कारण उन्हें सोने में परेशानी होती है.

Latest Stories

मेहुल चोकसी की भारत वापसी पर फिलहाल रोक, बेल्जियम सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अपील से अटका PNB घोटाला मामला

दो दशक का दर्द भरा इंतजार खत्म, भारत बना महिला विश्व कप का चैंपियन; सपनों की नगरी में ख्वाब बने हकीकत

LVM3-M5 Launch: ‘बाहुबली’ ने रचा इतिहास, भारत का अब तक का सबसे भारी सैटेलाइट GSAT-7R पहुंचा अंतरिक्ष में

Women’s World Cup: दर्द को गर्व में… संघर्ष को विरासत में बदलने का मौका, लड़कियों लहरा दो तिरंगा; धड़का दो अरबों दिल

ISRO का बाहुबली रॉकेट LVM3-M5 आज भरेगा उड़ान, ले जाएगा भारी भरकम CMS-03 सैटेलाइट; जानें ये सफर क्यों अहम

LIC-अडानी मामले पर सेबी के पूर्व कार्यकारी निदेशक बोले- इसके पीछे की मंशा को समझना होगा; BJP ने कहा- विदेशी ताकतों का हिट जॉब