IMD ने लू-तूफान और बारिश को लेकर जारी की चेतावनी, दिल्ली सहित इन राज्यों में बदलेगा मौसम का मिजाज

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने देश के 11 राज्यों के लिए मल्टी-हैजर्ड चेतावनी जारी की है. दिल्ली में धूल भरी आंधी और 43°C तक तापमान की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट लागू किया गया है. राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र जैसे पश्चिमी राज्यों में लू का प्रकोप बढ़ सकता है, जबकि दक्षिण भारत में बारिश और बिजली गिरने की संभावना है.

IMD की चेतावनी Image Credit: @Money9live

IMD issues warning: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शुक्रवार को एक अहम चेतावनी जारी की है जिसमें देश के कई हिस्सों में एक साथ कई तरह के मौसम संबंधी खतरों की संभावना जताई गई है. इस चेतावनी को “मल्टी-हैजर्ड वार्निंग” कहा गया है. इसमें खास तौर पर दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों का जिक्र किया गया है. इन तमाम राज्यों में आने वाले दिनों में मौसमी गतिविधियों की आशंका है.

दिल्ली में धूल भरी आंधी और तेज हवाओं की चेतावनी

राजधानी दिल्ली में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. दिल्ली एनसीआर में तापमान में लगातार बढ़ोतरी जारी है. आईएमडी ने अगले दो दिनों में तापमान में करीब 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी का अनुमान लगाया है. वहीं दिल्ली के रीजनल मौसम विज्ञान सेंटर के मुताबिक, 25 और 26 अप्रैल को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. इसको लेकर आईएमडी ने येलो अलर्ट भी जारी किया है क्योंकि पिछले कुछ दिनों से शहर में लू और पश्चिमी हवाएं चल रही है.

पश्चिम भारत में भीषण गर्मी

राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में हीटवेव यानी लू की स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में इन इलाकों में लू का असर और बढ़ सकता है. खासकर विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र और सौराष्ट्र-कच्छ के क्षेत्रों में गर्म हवाओं की चेतावनी दी गई है. हालांकि पश्चिम बंगाल को लेकर आईएमडी ने शिकन कम करने वाली खबर दी है. 25 अप्रैल को आईएमडी ने कहा था कि पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में चल रही लू की स्थिति 26 अप्रैल से कम होने की संभावना है जिसके बाद मध्यम से लेकर तेजी आंधी तूफान आने की उम्मीद है. इससे तापमान में गिरावट आ सकती है.

दक्षिण भारत में गरज के साथ बारिश की संभावना

दक्षिण भारत के राज्यों जैसे केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में अगले कुछ दिनों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इन जगहों पर बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की आशंका भी जताई गई है. इससे इतर, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर तेज हवाओं (50-60 किमी प्रति घंटे) के साथ आंधी तूफान की चेतावनी जारी की है. वहीं उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर तेज हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटे) के साथ आंधी-तूफान आने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने कहा है कि लोग मौसम से जुड़ी अपडेट्स को नियमित रूप से चेक करते रहें और स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें.