रिकॉर्ड बनाने के बाद पटना में सोने की कीमतों में गिरावट, चांदी की चमक बरकरार
सोने ने अपनी कीमतों से लोगों को चौंका रखा है. पटना के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने के दाम में और कमी देखने को मिली. गुरुवार को सोने के दाम में गिरावट दर्ज की गयी थी. लेकिन शुक्रवार को इस दाम में और कमी देखने को मिली.
Gold Silver Price in Patna: सोने ने अपनी कीमतों से लोगों को चौंका रखा है. पटना के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने के दाम में और कमी देखने को मिली. गुरुवार को सोने के दाम में गिरावट दर्ज की गयी थी. लेकिन शुक्रवार को इस दाम में और कमी देखने को मिली. इस सप्ताह में ही सोने के दाम मंगलवार को लाख रुपये के ऊपर चले गये थे. हालांकि चांदी की कीमत में चमक बरकरार है. चांदी की कीमत गुरुवार के दाम पर ही स्थिर रहा.
शुक्रवार को राजधानी के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 9680 रुपये प्रति ग्राम रही. वहीं गुरुवार को यह कीमत 9700 रुपये प्रति ग्राम थी. वहीं दस ग्राम का मूल्य 96800 रहा. बिना जीएसटी जोड़े 22 कैरेट सोना 8750 रुपये प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोना 7350 रुपये प्रति ग्राम बिक रहा. जबकि 18 कैरेट पुराने सोने के जेवरात का एक्सचेंज का मूल्य 7100 रुपये प्रति ग्राम है.
सोने की कीमत
प्रकार | कीमत |
---|---|
24 कैरेट (9999) | ₹9680 प्रति ग्राम |
22 कैरेट (916) ऑरनामेंटल सेल | ₹9000 प्रति ग्राम |
22 कैरेट (916) ऑरनामेंटल परचेज | ₹8750 प्रति ग्राम |
18कैरेट (750) ऑरनामेंटल सेल | ₹7350 प्रति ग्राम |
18कैरेट (750) ऑरनामेंटल परचेज | ₹7100 प्रति ग्राम |
चांदी की कीमत
शुक्रवार की चांदी की कीमत गुरुवार के दाम पर ही स्थिर रही. पिछले सप्ताह से ही चांदी के मूल्यों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. यह शुक्रवार को भी बनी रही. राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को चांदी की कीमत 98,000 रुपये प्रति किलो रही. इसमें तीन प्रतिशत जीएसटी शामिल नहीं है. चांदी में हॉलमार्क आभूषणों का एक्सचेंज रेट 96 रुपये प्रति ग्राम रही. चांदी ऑर्नामेंटल (सेल) की कीमत 93 रुपये प्रति ग्राम तथा बिना हॉलमार्क वाले आभूषणों का एक्सचेंज रेट 91 रुपये प्रति ग्राम है.
ये भी पढ़े: भारत के एक्शन मोड से कांपा पाक, माना 30 साल से आतंकियों की कर रहा फंडिंग; अमेरिका पर फोड़ा ठीकरा