BJP के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बने नितिन नबीन, जानें कैसा रहा है उनका राजनीतिक सफर
भारतीय जनता पार्टी ने बिहार के मंत्री और चार बार के विधायक नितिन नबीन को पार्टी का नया राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. संगठनात्मक अनुभव, मजबूत चुनावी रिकॉर्ड और गठबंधन प्रबंधन में भूमिका के चलते यह फैसला अहम माना जा रहा है. पार्टी को उनके नेतृत्व से मजबूती की उम्मीद है. पीएम मोदी ने नबीन को बधाई दी है.
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने एक अहम संगठनात्मक बदलाव करते हुए बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन को पार्टी का नया राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष (National Working President) नियुक्त कर दिया है. यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी. पार्टी के इस फैसले की औपचारिक घोषणा बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने की. यह कदम ऐसे समय उठाया गया है, जब बीजेपी अपने आंतरिक संगठनात्मक चुनावों की तैयारी में जुटी हुई है. मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल समाप्त हो चुका है और नए अध्यक्ष के चुनाव तक उन्हें विस्तार दिया गया है.
आधिकारिक अधिसूचना जारी
बीजेपी नेतृत्व द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया कि पार्टी के संसदीय बोर्ड ने सर्वसम्मति से नितिन नबीन को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त करने का निर्णय लिया है. पार्टी नेतृत्व ने उनके संगठनात्मक अनुभव, चुनावी सफलता और नेतृत्व क्षमता पर भरोसा जताया है. यह नियुक्ति बीजेपी के संगठन को मजबूत करने और आगामी राजनीतिक चुनौतियों के लिए रणनीतिक रूप से अहम मानी जा रही है.
कौन हैं नितिन नबीन?
नितिन नबीन, बिहार के एक वरिष्ठ भाजपा नेता हैं और उनकी गिनती राज्य के भरोसेमंद नेताओं में होती है. उनका जन्म पटना में हुआ. वे भाजपा के कद्दावर नेता और पूर्व विधायक रहे दिवंगत नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा के बेटे हैं. पिता के निधन के बाद नितिन नबीन ने सक्रिय राजनीति में कदम रखा और धीरे-धीरे पार्टी में अपनी अलग पहचान बनाई. वह पटना की बांकीपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं. उन्होंने 2006 में उपचुनाव जीतकर विधानसभा में प्रवेश किया और इसके बाद 2010, 2015, 2020 और 2025 के विधानसभा चुनावों में लगातार जीत दर्ज की. चार बार के विधायक के रूप में उनकी मजबूत चुनावी पकड़ ने उन्हें पार्टी में खास स्थान दिलाया है.
हालिया विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत
हाल ही में हुए बिहार विधानसभा चुनावों में नितिन नबीन बांकीपुर सीट से 51,000 से अधिक वोटों के भारी अंतर से जीत हासिल की. वर्तमान में वे नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में सड़क निर्माण और शहरी विकास मंत्री के रूप में कार्यरत हैं.
नबीन को भाजपा और जद(यू) के बीच गठबंधन प्रबंधन में अहम भूमिका निभाने का श्रेय दिया जाता है. इसके अलावा, वे छत्तीसगढ़ के लिए भाजपा के प्रभारी भी रह चुके हैं, जिससे पार्टी के राष्ट्रीय स्तर पर उनका प्रभाव और अनुभव साफ झलकता ह. उनकी यह नई जिम्मेदारी भाजपा के संगठनात्मक ढांचे को और मजबूती देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.
पीएम मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नितिन नबीन को बधाई देते हुए X पर लिखा, “वह एक युवा, परिश्रमी नेता हैं, जिनके पास समृद्ध संगठनात्मक अनुभव है और बिहार में विधायक तथा मंत्री के रूप में कई कार्यकालों का उनका रिकॉर्ड प्रभावशाली रहा है. उन्होंने जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए पूरी निष्ठा और लगन से काम किया है. वह अपने विनम्र स्वभाव और जमीन से जुड़े कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि उनकी ऊर्जा और समर्पण आने वाले समय में हमारी पार्टी को और मजबूत करेगा. भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर उन्हें हार्दिक बधाई।”