हजारों की टिकट और Messi को नहीं देख पाने की कसक, इन वजहों से सॉल्ट लेक स्टेडियम में मचा बवाल; CM ने मांगी माफी
कोलकाता के विवेकानंद युवा भारती सॉल्ट लेक स्टेडियम में लियोनेल मेसी को देखने पहुंचे हजारों फैन उस समय निराश हो गए, जब उनका कार्यक्रम तय समय से पहले समाप्त कर दिया गया. महंगी टिकट खरीदने के बावजूद दर्शकों को अपने पसंदीदा फुटबॉल स्टार को करीब से देखने का मौका नहीं मिला. मामले पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हुए जांच के आदेश दिए.
Lionel Messi: कोलकाता के विवेकानंद युवा भारती सॉल्ट लेक स्टेडियम में फैन अपने चहेते लियोनेल मेसी को देखने के लिए इकट्ठा हुए थे. इसके लिए उन्होंने 5000 रुपये या इससे अधिक खर्च भी किया था. लोग इस खास मोमेंट के गवाह बनना चाहते थे, लेकिन माहौल अराजकता में तब्दील हो गया. अपने फुटबॉल के चहेते खिलाड़ी को देखने के लिए महीनों से इंतजार कर रहे समर्थक उस समय निराश हो गए, जब मैदान पर अर्जेंटीना के इस दिग्गज खिलाड़ी का कार्यक्रम अचानक छोटा कर दिया गया. भीड़भाड़ और अफरा-तफरी के बीच स्थिति बेकाबू हो गई. इसी कारण मेसी का स्टेडियम का चक्कर लगाने का तय कार्यक्रम पूरा नहीं हो सका.
क्यों हुआ बवाल
मेसी ने जैसे ही मैदान पर कदम रखा, उन्हें तुरंत राजनेताओं, अधिकारियों, मशहूर हस्तियों और उनके परिवार के सदस्यों के साथ-साथ भारी संख्या में मौजूद पैपराजी ने घेर लिया. मेसी के चारों ओर इतनी भीड़ जमा हो गई कि उनकी सुरक्षा टीम को चक्कर लगाने का कार्यक्रम बीच में ही छोड़ना पड़ा. इससे दर्शकों के साथ उनका संपर्क काफी सीमित हो गया. जैसे ही यह खबर फैली कि मेसी ज्यादा देर तक स्टेडियम में नहीं रुकेंगे, स्टैंड में अशांति बढ़ने लगी.
10 मिनट में ही मैदान से निकले बाहर
मैच शुरू होने के 10 मिनट से भी कम समय में मेसी के मैदान छोड़ने के बाद तनाव चरम पर पहुंच गया, जिससे दर्शकों के एक वर्ग में आक्रोश फैल गया. कई प्रशंसक, जो सुबह-सुबह ही स्टेडियम पहुंच गए थे, उन्होंने आयोजन और एंट्री व्यवस्था पर सवाल उठाए, खासकर तब जब उन्होंने एक यादगार अनुभव की उम्मीद में ज्यादा कीमत चुकाई थी.
बोतलें फेंकी गईं, होर्डिंग्स तोड़े गए और स्टेडियम के अंदर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों को हस्तक्षेप करना पड़ा. कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हुईं, जिनमें उत्तेजित प्रशंसक, क्षतिग्रस्त बैनर और फेंकी जा रही वस्तुएं दिखाई दीं.
मुख्यमंत्री ने मांगी माफी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक्स पर पोस्ट कर क्षमा मांगी है. उन्होंने लिखा कि आज सॉल्ट लेक स्टेडियम में हुई मिसमैनेजमेंट की घटना से वह अत्यंत व्यथित और स्तब्ध हैं. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए उन्होंने लियोनेल मेसी के साथ-साथ सभी खेल प्रेमियों और उनके प्रशंसकों से हार्दिक क्षमा मांगी.
मुख्यमंत्री ने बताया कि न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) आशीष कुमार रे की अध्यक्षता में एक जांच समिति का गठन किया गया है, जिसमें होम एवं हिल अफेयर्स विभाग के मुख्य सचिव और अतिरिक्त मुख्य सचिव सदस्य होंगे. यह समिति घटना की विस्तृत जांच करेगी, जिम्मेदारी तय करेगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उपाय सुझाएगी.
बीच में रोका गया कार्यक्रम
दिन की शुरुआत लेक टाउन के श्री भूमि स्पोर्टिंग क्लब में धूमधाम से हुई थी, जहां मेस्सी ने पश्चिम बंगाल के मंत्री सुजीत बोस और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ वर्चुअल माध्यम से 70 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया. इसके बाद मेसी का मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली से मिलने का कार्यक्रम था. हालांकि, स्टेडियम में हुई अशांति और सुरक्षा संबंधी चिंताओं को देखते हुए अर्जेंटीना के खिलाड़ी कथित तौर पर योजना से पहले ही कोलकाता हवाई अड्डे के लिए रवाना हो गए और हैदराबाद जाने से पहले अपने शेष कार्यक्रमों को बीच में ही रोक दिया.
यह भी पढ़ें: IPL के ऑक्शन में 237 करोड़ के साथ उतरेगी 10 टीमें, KKR के पास सबसे अधिक पैसा; दूसरे नबंर पर CSK