IPL के ऑक्शन में 237 करोड़ के साथ उतरेगी 10 टीमें, KKR के पास सबसे अधिक पैसा; दूसरे नबंर पर CSK

IPL Auction 2026: स्क्वाड का साइज 25 खिलाड़ियों तक सीमित होने के कारण, फ्रेंचाइजी मिनी-ऑक्शन में उपलब्ध 77 स्लॉट के लिए मुकाबला करेंगी, जिसमें सभी टीमों के पास कुल मिलाकर 237.55 करोड़ रुपये का पर्स उपलब्ध होगा. स्क्वाड में ज्यादा से ज्यादा 25 खिलाड़ी हो सकते हैं.

आईपीएल ऑक्शन 2026. Image Credit: IPL/BCCI

IPL Auction 2026: इंडियन प्रीमियर लीग की 10 टीमें मंगलवार 16 दिसंबर को अबू धाबी में IPL 2026 की नीलामी में अलग-अलग फाइनेंशियल ताकत के साथ उतरेंगी. कोलकाता नाइट राइडर्स के पास सबसे अधिक 64.30 करोड़ रुपये का पर्स बचा है और मुंबई इंडियंस के पास सबसे कम 2.75 करोड़ रुपये हैं. स्क्वाड का साइज 25 खिलाड़ियों तक सीमित होने के कारण, फ्रेंचाइजी मिनी-ऑक्शन में उपलब्ध 77 स्लॉट के लिए मुकाबला करेंगी, जिसमें सभी टीमों के पास कुल मिलाकर 237.55 करोड़ रुपये का पर्स उपलब्ध होगा. स्क्वाड में ज्यादा से ज्यादा 25 खिलाड़ी हो सकते हैं, जिसमें आठ तक विदेशी क्रिकेटर शामिल हैं, जबकि न्यूनतम स्क्वाड का साइज 18 खिलाड़ियों का तय किया गया है.

जगह और समय

IPL 2026 की नीलामी 16 दिसंबर को अबू धाबी में एक दिन के इवेंट के तौर पर होगी, जो स्थानीय समय के अनुसार दोपहर 1 बजे या भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे शुरू होगी. फ्रेंचाइजी आने वाले सीजन की तैयारी करते हुए अपने उपलब्ध बजट में बाकी स्क्वाड स्लॉट भरने की कोशिश करेंगी.

सभी फ्रेंचाइजी में उपलब्ध स्लॉट

नीलामी में कुल 77 स्लॉट उपलब्ध हैं, जिसमें 31 विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के पास सबसे ज्यादा 13 खाली जगहें हैं, उसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के पास 10 हैं. मुंबई इंडियंस के पास सबसे कम खाली जगहें हैं, जिसमें पांच स्लॉट बचे हैं.

KKR के पास सबसे अधिक पर्स

कोलकाता नाइट राइडर्स IPL 2026 नीलामी में सबसे ज्यादा 64.30 करोड़ रुपये के पर्स और 13 स्लॉट भरने के लिए उतरेगी, जिसमें छह विदेशी खिलाड़ियों की जगह शामिल हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के पास 43.40 करोड़ रुपये उपलब्ध हैं. कुल 9 स्लॉट और चार विदेशी खिलाड़ियों की जगह खाली है. सनराइजर्स हैदराबाद के पास 25.50 करोड़ रुपये बचे हैं, जिसमें 10 स्लॉट भरने हैं, जिसमें दो विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं.

लखनऊ सुपर जायंट्स के पास 22.95 करोड़ रुपये का पर्स है और छह स्लॉट खाली हैं, जिनमें से चार विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं. दिल्ली कैपिटल्स 21.80 करोड़ रुपये और 8 स्लॉट के साथ नीलामी में उतरेगी, जिसमें पांच विदेशी खिलाड़ियों की जगह शामिल हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास 16.40 करोड़ रुपये उपलब्ध हैं और उन्हें आठ स्लॉट भरने हैं, जिसमें दो विदेशी खिलाड़ियों की जगह खाली है.

राजस्थान रॉयल्स के पास 9 जगहों को भरने के लिए 16.05 करोड़ रुपये बचे हैं, जिसमें एक विदेशी खिलाड़ी की जगह भी शामिल है. गुजरात टाइटन्स के पास पांच जगहों को भरने के लिए 12.90 करोड़ रुपये बचे हैं, जिनमें से चार विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं. पंजाब किंग्स के पास 11.50 करोड़ रुपये और चार जगहें खाली हैं, जिसमें दो विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. मुंबई इंडियंस के पास सबसे कम 2.75 करोड़ रुपये हैं, जिसमें पांच जगहें खाली हैं और एक विदेशी खिलाड़ी की जगह है.

IPL मिनी-ऑक्शन के लिए रजिस्टर्ड खिलाड़ी

शुरुआत में कुल 1,355 खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 359 को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इसमें 244 भारतीय खिलाड़ी और 115 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. 40 खिलाड़ियों ने खुद को 2 करोड़ रुपये की मैक्सिमम बेस प्राइस पर रजिस्टर किया है, जिसमें वेंकटेश अय्यर और रवि बिश्नोई इस कैटेगरी में एकमात्र भारतीय हैं.

IPL 2026 नीलामी के लिए RTM नियम

यह एक मिनी-नीलामी है, इसलिए फ्रेंचाइजी के पास रिलीज किए गए खिलाड़ियों को वापस खरीदने के लिए राइट टू मैच (RTM) कार्ड का इस्तेमाल करने का ऑप्शन नहीं होगा.

यह भी पढ़ें: सोमवार को फोकस में रहेगा 3063 फीसदी रिटर्न देने वाला स्टॉक, दमदार है कारोबार… जानें शेयर की कीमत