UP Board ने जारी किए 10वीं और 12वीं के रिजल्ट, रोल नंबर की मदद से यहां देखें अपना रिजल्ट
आज का दिन उत्तर प्रदेश के लाखों छात्र-छात्राओं के लिए बेहद खास है. यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) ने आज दोपहर 12:30 बजे यूपी बोर्ड के नतीजे घोषित किए.
UPMSP UP Board Result 2025: आज का दिन उत्तर प्रदेश के लाखों छात्र-छात्राओं के लिए बेहद खास है. यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) ने दोपहर 12:30 बजे यूपी बोर्ड के नतीजे घोषित किए. इस बार खास बात यह है कि यूपी बोर्ड पहली बार डिजिलॉकर पर डिजिटल मार्कशीट और प्रमाणपत्र जारी करेगा.
ये दस्तावेज डिजिटली हस्ताक्षरित होंगे और क्यूआर कोड के साथ आएंगे. ऑफलाइन मार्कशीट बाद में स्कूलों के जरिए मिलेगी. छात्र अपने रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट्स upmsp.edu.in, upresults.nic.in और results.digilocker.gov.in पर देख सकते हैं. इसके अलावा money9live.com और tv9hindi.comपर भी रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक किए जा सकते हैं.
यहां चेक करें 10वीं के नतीजे
यहां चेक करें 12वीं के रिजल्ट
इतने छात्रों ने लिया भाग
इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा में कुल 54,37,233 छात्रों ने हिस्सा लिया. ये परीक्षाएं 8,140 केंद्रों पर 24 फरवरी से 12 मार्च, 2025 तक हुईं. यूपी बोर्ड के परिणाम की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई महत्वपूर्ण लोग शामिल होंगे. इसमें यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह, यूपीएमएसपी अध्यक्ष, शिक्षा विभाग के अधिकारी शामिल होंगे.
पिछले साल इन लोगों ने किया था टॉप
पिछले साल (2024) यूपी बोर्ड कक्षा 12 में शुभम वर्मा ने 97.80% अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया. इसके बाद सौरभ गंगवार और अनामिका ने 97.20%, और प्रियांशु उपाध्याय, खुशी व सुप्रिया ने 97.00% अंक प्राप्त किए. वहीं, कक्षा 10 में प्राची निगम ने 591 अंकों के साथ पहला स्थान पाया. दीपिका सोनकर ने 590 अंकों के साथ दूसरा, और नव्या सिंह, स्वाति सिंह व दीपांशी सिंह ने 588 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया.
ये भी पढ़े: क्या POK में भी बहती है सिंधु नदी? जानें कितना कमाते हैं यहां के लोग, भारत में शामिल हुआ तो मिलेंगे ये खजाने