जम्मू में धमाकों की गूंज के बीच धर्मशाला में IPL मैच रोका गया, फ्लडलाइट्स हुईं बंद

IPL मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने दर्शकों और खिलाड़ियों दोनों को चौंका दिया. स्टेडियम में अचानक फ्लडलाइट्स मंद पड़ गईं, जम्मू में धमाकों की आवाज सुनाई दी और खिलाड़ियों को तुरंत बाहर बुला लिया गया. स्टेडियम खाली कराया गया.

IPL मैच रुका Image Credit: X/ @Deepankar4444

गुरुवार रात धर्मशाला में चल रहे IPL मैच को उस वक्त अचानक रोक दिया गया है जब जम्मू के कई इलाकों में धमाकों की आवाजें सुनाई दीं. इसके साथ ही स्टेडियम की फ्लडलाइट्स बंद हो गईं और खिलाड़ियों को फौरन मैदान से बाहर बुला लिया गया. सुरक्षा कारणों से दर्शकों को भी स्टेडियम खाली करने के निर्देश दिए गए. यह फैसला संभावित सुरक्षा खतरे के चलते लिया गया है. प्रशासन और BCCI स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और आगे का निर्णय जल्द लिया जाएगा.

पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच था मुकाबला

स्टेडियम में चल रहे आईपीएल 2025 के मैच में जब फ्लडलाइट्स एक-एक कर बंद हो गईं उस वक्त. मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा था. ये सब तब हुआ जब श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी के लिए मैदान में आए ही थे और प्रियंश आर्य पहली गेंद पर आउट हुए थे.

मैच के 10वें ओवर की पहली गेंद के बाद एक फ्लडलाइट बंद हुई, फिर कुछ ही मिनटों में दो और फ्लडलाइट्स ने काम करना बंद कर दिया. अंधेरे के कारण मैदान पर विजिबिलिटी बेहद कम हो गई. अंपायर्स और खिलाड़ियों ने तत्काल स्थिति को समझते हुए मैदान छोड़ दिया. HPCA स्टेडियम के आसपास की लाइट्स भी बंद की गईं. HPCA स्टेडियम के आसपास की लाइट्स भी बंद की गईं.

यह भी पढ़ें: जम्मू के कई जगहों पर पाकिस्तान ने किया अटैक, सेना ने मार गिराए 8 मिसाइल

BCCI के अधिकारियों के बीच मीटिंग हो रही है

Cricbuzz और ESPNcricinfo क्रिकेट पोर्टल्स ने यह जानकारी रिपोर्ट की है कि मैच रद्द किया जा चुका है, हालांकि बीसीसीआई या आयोजकों की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा अब तक नहीं हुई है. इस वक्त BCCI के अधिकारियों के बीच मीटिंग हो रही है.

Latest Stories

पाकिस्‍तानी न्‍यूज वेबसाइट्स और सोशल मीडिया अकाउंट्स से हटी पाबंदी, अफवाह फैलाने पर लगा था बैन

27 लाख बिजली कर्मचारी 9 जुलाई को करेंगे हड़ताल, बाधित हो सकती है पावर की सप्लाई

Robotic Joint Replacement Surgeries: एडवांस्‍ड ऑर्थोपेडिक इलाज के लिए हेल्‍थ इंश्‍योरेंस कंपनियां ऐसे करें पहल

दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-हावड़ा राजधानी में अब सफर करने पर कितना अधिक लगेगा पैसा? जानें- फर्स्ट AC का किराया

ऑपरेशन सिंदूर के ‘वाररूम’ में कब क्या हुआ, कैसे हुआ सीजफायर, विदेश मंत्री जयशंकर ने बताई पूरी कहानी

केंद्रीय कैबिनेट का बड़ा फैसला, रोजगार, RDI स्कीम; खेल और हाइवे प्रोजेक्ट के लिए 2 लाख करोड़ के पैकेज को मंजूरी