जम्मू के कई जगहों पर पाकिस्तान ने किया अटैक, सेना ने मार गिराए 8 मिसाइल

गुरुवार की रात जम्मू में कुछ ऐसा हुआ जिसने पूरे शहर को चौंका दिया. अचानक ब्लैकआउट, आसमान में ड्रोन, और तेज धमाकों की गूंज ने हालात को असामान्य बना दिया. सेना की ओर से त्वरित प्रतिक्रिया दी गईय पूरी कहानी जानें इस रिपोर्ट में…

जम्मू में हमला Image Credit: TV9

Drone Attack in Jammu: भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच गुरुवार रात जम्मू और आसपास के इलाकों में हालात अचानक बिगड़ गए. तेज धमाकों की आवाजों और एयर रेड साइरन की गूंज शहर भरह में है. बताया जा रहा है कि जम्मू में 5-6 धमाके की आवाज सुने गए हैं पूरे जम्मू शहर में ब्लैकआउट कर दिया गया और लोगों को घरों में रहने के निर्देश दिए गए.

जम्मू और सांबा में छाया अंधेरा, ड्रोन हमले की आशंका

गुरुवार देर रात जम्मू और सांबा जिलों में पूरी तरह ब्लैकआउट कर दिया गया. आसमान में ड्रोन जैसी गतिविधियों को देखकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं. स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज धमाकों की आवाजें लगातार सुनाई दीं, जिससे बमबारी या मिसाइल हमले की आशंका जताई गई. हालांकि वायुसेना की त्वरित कार्रवाई से बड़ा ड्रोन हमला विफल कर दिया गया. सुरक्षा बलों की ओर से बताया गया कि एयर डिफेंस सिस्टम ने समय रहते खतरे को पहचानकर ड्रोन को मार गिराया. इंडियन आर्मी ने पाकिस्तान की 8 मिसाइलों को मार गिराया.

जम्मू के अलावा कर्ना (कुपवाड़ा) और तंगधार में भी भारी गोलाबारी की खबरें सामने आई हैं. सुरक्षा बलों की गश्त बढ़ा दी गई है और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है.

भारत और PAK में युद्ध जैसे हालात

मौजूदा हालात को देखते हुए ये खहना गलत नहीं होगा कि भारत और पाकिस्तान, दोनों देश जंग की ओर बढ़ रहे हैं. भारत ने 6-7 मई की देर रात ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला कर उसे नेस्तानाबूत कर दिया. इसके बाद 7-8 मई की रात पाकिस्तान ने हिंदुस्तान पर हवाई हमला करने की कोशिश की लेकिन भारतीय सैनिक चौकन्ने थे और उन्होंने इन हमलों को नाकाम कर दिया.

इसके बाद 8 मई 8 मई की सुबह भारत ने पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई की. इस जवाबी कर्रवाई में भारतीय सेना ने लाहौर में पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया. वहीं, शाम में एक बार से पाकिस्तान ने हमले की कोशिश की लेकिन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने पाक हमले को विफल कर दिया. जम्मू एयरपोर्ट पर लगातार धमाके की आवाज आ रही है. जम्मू-कश्मीर के बाद अमृतसर में ब्लैकआउट किया गया है. होटल, मार्केट सभी जगहों की लाइटें बंद की गई हैं.